IND vs AUG ODI Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने 4 साल बाद भारत में जीती वनडे सीरीज, नंबर-1 टीम भी बनी

IND vs AUG Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चेन्नई वनडे में हरा दिया है. इसके साथ ही मेहमान टीम ने 3 वनडे की सीरीज 2-1 से जीत ली. मुंबई में हुआ पहला वनडे भारत ने जीता था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने विशाखापट्टनम और फिर चेन्नई वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली. चेन्नई में भारत को 270 रन का टारगेट मिला था. इसका पीछा करते हुए भारतीय टीम 248 रन ही बना सकी. विराट कोहली ने अर्धशतक ठोका. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जाम्पा सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 विकेट लिए. इससे पहले, हार्दिक पंड्या ने तीन और कुलदीप यादव ने भी इतने ही विकेट झटके.

नई दिल्ली. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में वनडे सीरीज 1-2 से गंवा दी है. भारत को चेन्नई में हुए तीसरे और निर्णायक वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 21 से हराया. 2019 के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीसरी बार भारत को उसके घर में हराया है. इस दौरान भारत ने घर में 7 सीरीज जीती है. इस सीरीज जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया भारत को नीचे धकेलकर वनडे की नंबर-1 टीम बन गई है. चेन्नई वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 270 रन का टारगेट दिया था. इसका पीछा करते हुए भारतीय टीम 248 रन ही बना सकी. विराट कोहली ने अर्धशतक ठोका. लेकिन, उनकी ये पारी भी भारत की हार नहीं टाल पाई. एडम जाम्पा ने 4 विकेट लिए.

अधिक पढ़ें ...
22 Mar 2023 22:28 (IST)

भारत को पीछे छोड़ ऑस्ट्रेलिया वनडे की नंब-1 टीम बनी

भारत को चेन्नई वनडे में हराकर ऑस्ट्रेलिया ने न सिर्फ वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की, बल्कि कंगारू टीम वनडे रैंकिंग में भी नंबर-1 हो गई है.

22 Mar 2023 22:09 (IST)

ऑस्ट्रेलिया ने चेन्नई वनडे 21 रन से जीता

ऑस्ट्रेलिया ने चेन्नई वनडे में भारत को 21 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 3 वनडे की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली.

22 Mar 2023 22:03 (IST)

भारत का 9वां विकेट गिरा, शमी आउट हुए

243 रन के स्कोर पर भारत का नौवां विकेट गिरा है. मोहम्मद शमी 10 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हुए. मार्कस स्टोयनिस ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया.

22 Mar 2023 22:00 (IST)

शमी ने स्टोयनिस की 2 गेंद पर छक्का और चौका लगाया

मोहम्मद शमी ने 48वें ओवर में मार्कस स्टोयनिस की 2 गेंद पर एक छक्का और एक चौका लगाया. हालांकि, अगली ही गेंद पर स्टोयनिस ने शमी को क्लीन बोल्ड कर दिया.

22 Mar 2023 21:57 (IST)

भारत को 3 ओवर में 39 रन की दरकार, 2 विकेट बाकी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई वनडे में जीत के लिए भारत को 3 ओवर में 39 रन की जरूरत है और 2 विकेट बाकी हैं. कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी क्रीज पर मौजूद हैं.

22 Mar 2023 21:49 (IST)

भारत का 8वां विकेट गिरा, रवींद्र जडेजा भी आउट

चेन्नई वनडे में भारत मुश्किल में घिरा नजर आ रहा है. रवींद्र जडेजा भी आउट हो गए हैं. भारत को 29 गेंद में 45 रन की दरकार है और बस 2 विकेट बाकी हैं.

22 Mar 2023 21:44 (IST)

भारत को जीत के लिए 50 रन की जरूरत, 3 विकेट बाकी

भारत को चेन्नई वनडे में जीत के लिए 50 रन चाहिए और तीन विकेट बाकी हैं. रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव क्रीज पर मौजूद हैं.

22 Mar 2023 21:39 (IST)

भारत का सातवां विकेट गिरा, हार्दिक पंड्या आउट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई वनडे में भारत मुश्किल में है. हार्दिक पंड्या भी आउट हो गए. भारत ने 219 रन के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए हैं. पंड्या ने 40 रन बनाए.

22 Mar 2023 21:31 (IST)

जडेजा-पंड्या के बीच साझेदारी पनप रही

चेन्नई वनडे में रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या के बीच 7वें विकेट के लिए 30 से अधिक रन की साझेदारी हो चुकी है. भारत को 42 गेंद में 54 रन की जरूरत है.

22 Mar 2023 21:16 (IST)

भारत के 200 रन पूरे, जडेजा-हार्दिक क्रीज पर मौजूद

चेन्नई वनडे में भारत के 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन पूरे हो गए हैं. हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं.

22 Mar 2023 20:51 (IST)

भारत को लगातार 2 गेंद पर 2 झटके लगे

चेन्नई टेस्ट में भारत को लगातार दो गेंद पर दो झटके लगे हैं. एश्टन एगर ने पहले विराट कोहली को आउट किया और फिर अपनी पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव को क्लीन बोल्ड कर दिया. इस सीरीज में लगातार तीसरी बार सूर्यकुमार गोल्डन डक का शिकार हुए.

22 Mar 2023 20:28 (IST)

विराट कोहली का अर्धशतक, मैच की पहली फिफ्टी

विराट कोहली ने चेन्नई वनडे में अर्धशतक ठोक दिया है. ये मैच की पहली फिफ्टी है. कोहली ने अपने 50 रन 61 गेंद में पूरे किए. उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया.

22 Mar 2023 20:23 (IST)

भारत को लगा चौथा झटका, अक्षर पटेल रन आउट

चेन्नई वनडे में केएल राहुल के आउट होने के बाद अक्षर पटेल भी जल्दी पवेलियन लौट गए. अक्षर 4 गेंद में 2 रन बनाकर रन आउट हो गए.

22 Mar 2023 20:16 (IST)

भारत का तीसरा विकेट गिरा, केएल राहुल आउट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई वनडे में भारत को तीसरा झटका लग गया है. केएल राहुल को एडम जाम्पा ने आउट कर दिया है. राहुल 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने अपनी 32 रन की पारी में 2 चौके और एक छक्का लगाया.

22 Mar 2023 20:06 (IST)

केएल राहुल ने 44 गेंद बाद पहली बाउंड्री लगाई

केएल राहुल ने 44 गेंद बाद पहली बाउंड्री लगाई. उन्होंने एडम जाम्पा के खिलाफ चौका उड़ाया. इसके अगले ही ओवर में राहुल ने मिचेल स्टार्क के खिलाफ एक चौका और एक छक्का भी जमाया.

22 Mar 2023 20:04 (IST)

केएल राहुल-विराट कोहली के बीच 50 रन की साझेदारी

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में खेले जा रहे तीसरे वनडे में केएल राहुल और विराट कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हो चुकी है.

22 Mar 2023 19:56 (IST)

आखिरी 5 ओवर में भारत ने 14 रन बनाए

चेन्नई वनडे में केएल राहुल और विराट कोहली की जोड़ी क्रीज पर जमी हुई है. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 40 से अधिक रन की साझेदारी हो चुकी है. भारत ने पिछले 5 ओवर में 14 रन ही बनाए. लेकिन, कोई विकेट भी नहीं गंवाया.

22 Mar 2023 19:40 (IST)

केएल राहुल 29 गेंद खेल चुके, एक चौका भी नहीं आया

केएल राहुल ने चेन्नई वनडे में अबतक 29 गेंद खेल चुके हैं. लेकिन, उनके बल्ले से एक भी बाउंड्री नहीं आई है. उन्होंने 13 रन बनाए हैं.

22 Mar 2023 19:38 (IST)

विराट-केएल राहुल के बीच साझेदारी पनप रही

विराट कोहली और केएल राहुल के बीच चेन्नई वनडे में अच्छी साझेदारी पनप रही. दोनों तीसरे विकेट के लिए अबतक 35 से अधिक रन जोड़ चुके हैं.

22 Mar 2023 19:28 (IST)

भारत के 100 रन पूरे

टीम इंडिया के चेन्नई वनडे में 100 रन पूरे हो गए हैं. विराट कोहली ने 18वें ओवर में एश्टन एगर के खिलाफ एक छक्का और एक चौका उड़ाया.

अधिक पढ़ें

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की थी. अच्छी शुरुआत के बाद हार्दिक पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया को तीन लगातार झटके दिए थे. इसके बाद कुलदीप ने 3 और अक्षर पटेल ने 2 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 269 रन पर ढेर कर दिया था. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने सबसे अधिक 47 रन की पारी खेली थी.उन्हें हार्दिक ने आउट किया. इससे पहले, ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने पहले 10 ओवर में 60 रन जोड़े थे. इस साझेदारी को हार्दिक ने तोड़ा था. इसके बाद उन्होंने स्टीवन स्मिथ और मार्श को आउट किया था. कुलदीप यादव ने डेविड वार्नर और मार्नस लाबुशेन के रूप में दो सफलता भारत को दिलाई थी.

भारतीय साल 2019 के बाद से अभी तक अपने घर में कोई वनडे सीरीज नहीं हारी थी. तब ऑस्ट्रेलिया ने ही उसे 3-2 से हराया था. भारत ने मुंबई में खेले गए पहले वनडे में कंगारुओं को 5 विकेट से मात दी थी जबकि विशाखापत्तनम में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराया था.

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें