IND vs AUS Highlights: ख्वाजा ने गेंदबाजों जमकर कूटा, पहले दिन लगाया शतक, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 255/4

IND vs AUS Highlights: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में चौथा और आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने टी ब्रेक तक 2 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिए थे. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 255 रन थे. ख्वाजा 251 गेंद पर 104 रन बनाकर नबाद लौटे जबकि कैमरून ग्रीन 49 रन बनाकर खेल रहे थे.

मैच समाप्त

ऑस्ट्रेलिया vs भारत मैच स्कोरकार्ड (test)

4th Test test, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद, 5th Day, 3rd Session

ऑस्ट्रेलिया

1st INN

480/10

(167.2) RR 2.87

2nd INN

175/2

(78.1) RR 2.24

ऑस्ट्रेलिया
Steven Smith (C)
v/s
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच ड्रॉ
भारत
Rohit Sharma (C)

भारत

1st INN

571/10

(178.5) RR 3.19

नई दिल्ली. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में चौथा और आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने टी ब्रेक तक 2 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिए थे. टी ब्रेक से लौटने के बाद रवींद्र जडेजा ने भारत को स्टीव स्मिथ के रूप में सफलता दिलाई. शमी ने हैंड्सकॉम्ब को क्लीन बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 255 रन था. उस्मान ख्वाजा 251 गेंद पर 104 रन बनाकर नबाद लौटे जबकि कैमरून ग्रीन 49 रन बनाकर खेल रहे थे.

अधिक पढ़ें ...
09 Mar 2023 16:42 (IST)

ख्वाजा का शतक, पहले दिन ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 255/4

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ओपनर उस्मान ख्वाजा द्वारा भारत के खिलाफ टेस्ट में बनाए पहले शतक के दम पर अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन दमदार शुरुआत की. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 255 रन थे. ख्वाजा 251 गेंद पर 104 रन बनाकर नबाद लौटे जबकि कैमरून ग्रीन 49 रन बनाकर खेल रहे थे.

09 Mar 2023 16:35 (IST)

उस्मान ख्वाजा ने जमाया शतक

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा ने भारत के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक जमाया. मैच के पहले दिन टॉस जीतकर कप्तान स्टीव स्मिथ ने बल्लेबाजी चुनी और उन्होंने संयम से बल्लेबाजी कर 246 गेंद पर 15 चौके की बदौलत शतक पूरा किया.

09 Mar 2023 16:14 (IST)

ऑस्ट्रेलिया के 230 रन पूरे

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पिछले तीन टेस्ट मैच को भुलाते हुए यहां पर दमदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है. अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में दिन का खेल खत्म होने को आया और मेहमान टीम ने महज 4 विकेट गंवाया है.

09 Mar 2023 15:35 (IST)

ऑस्ट्रेलिया 4 विकेट पर 191 रन

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले दिन टॉस जीतकर काफी अच्छी बल्लेबाजी की है. तीसरे सेशन का खेल खत्म होने को आया और स्कोर 4 विकेट पर 191 रन है.

09 Mar 2023 15:15 (IST)

शमी ने हैंड्सकॉम्ब का उखाड़ा विकेट

मोहम्मद शमी ने एक बेहद खतरनाक गेंद पर पीटर हैंड्सकॉम्ब को चारो खाने चित कर दिया. 17 रन के स्कोर पर तेज रफ्तार गेंद से स्टंप उखाड़ कर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया.

09 Mar 2023 14:42 (IST)

जडेजा ने स्मिथ को किया चलता

चायकाल से लौटने के तुरंत बाद ही भारतीय टीम को रवींद्र जडेजा ने कप्तान स्टीव स्मिथ के रूम में बड़ी सफलता दिलाई. 38 रन बनाकर वो एक शानदार गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर वापस लौटे.

09 Mar 2023 14:19 (IST)

LIVE Score भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: भारत को दूसरे सेशन में विकेट नहीं मिला

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर अपडेट्स: ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन टी ब्रेक तक 2 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिए हैं. उस्मान ख्वाजा 65 और स्टीवन स्मिथ 38 रन पर नाबाद हैं. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 70 से अधिक रन की साझेदारी हो चुकी है. टी ब्रेक से पहले श्रेयस अय्यर ने ओवर फेंका था, लेकिन वो विकेट लेने में नाकाम रहे.

09 Mar 2023 14:12 (IST)

LIVE Score भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर को गेंद थमाई, भारत को विकेट की तलाश

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर अपडेट्स: उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ की जोड़ी अहमदाबाद टेस्ट में जम गई है. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 70 से अधिक रन की साझेदारी हो चुकी है. स्मिथ भी अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे. इस जोड़ी को तोड़ने के लिए कप्तान ने श्रेयस अय्यर को गेंद थमाई.

09 Mar 2023 14:00 (IST)

LIVE Score भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: स्मिथ-ख्वाजा की जोड़ी जमी, भारत की परेशानी बढ़ी

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर अपडेट्स: ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद टेस्ट में अबतक 59 ओवर का खेल हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए हैं. उस्मान ख्वाजा के बाद स्टीव स्मिथ भी अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं.

09 Mar 2023 13:41 (IST)

LIVE Score भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: उस्मान की फिफ्टी, स्मिथ के साथ पार्टनरशिप 50 रन के पार

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर अपडेट्स: उस्मान ख्वाजा ने अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने इसके लिए 146 गेंद खेली. ख्वाजा तीसरे विकेट के लिए स्टीव स्मिथ के साथ 50 से अधिक रन की साझेदारी कर चुके हैं.

09 Mar 2023 13:29 (IST)

LIVE Score भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा का अर्धशतक, भारत की मुश्किल बढ़ी

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर अपडेट्स: अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन लंच के बाद उस्मान ख्वाजा ने अपना अर्धशतक पूरा कर दिया है. ये इस सीरीज में उनकी तीसरी फिफ्टी है. इंदौर टेस्ट में भी उन्होंने अर्धशतक जमाया था. स्टीव स्मिथ भी क्रीज पर डटे हुए हैं.

09 Mar 2023 13:14 (IST)

LIVE Score भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: लंच के बाद एक घंटे का खेल पूरा, भारत को अबतक नहीं मिला विकेट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर अपडेट्स: अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन लंच के बाद 1 घंटे का खेल हो चुका है. लेकिन, भारत को अबतक तीसरी सफलता नहीं मिली है. भारत के लिए अच्छी बात बस ये रही कि उसने 17 ओवर में 35 रन ही दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया 2.39 के रन रेट से रन बना रहा है.

09 Mar 2023 12:58 (IST)

LIVE Score भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 100 रन पूरे, स्मिथ-ख्वाजा की जोड़ी जमी

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर अपडेट्स: ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन लंच के बाद अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं. उस्मान ख्वाजा और कप्तान स्टीव स्मिथ क्रीज पर डटे हुए हैं.

09 Mar 2023 12:51 (IST)

LIVE Score भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: अक्षर पटेल की हुई वापसी, मैच का दूसरा ओवर फेंका

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर अपडेट्स: भारत को लंच के बाद अबतक कोई विकेट नहीं मिला है. आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और उमेश यादव के नाकाम रहने के बाद अक्षर पटेल को गेंदबाजी आक्रमण में लगाया गया है. उन्होंने पहला ओवर किफायती फेंका.

09 Mar 2023 12:38 (IST)

LIVE Score भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: स्मिथ-ख्वाजा की जोड़ी जमी, भारत को विकेट की तलाश

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर अपडेट्स: अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन लंच के बाद भारत को अबतक विकेट नहीं मिला है. स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा की जोड़ी जम गई है. 

09 Mar 2023 12:31 (IST)

LIVE Score भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: लंच के बाद भारत की नजर विकेट निकालने पर

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर अपडेट्स: भारत ने अहमदाबाद टेस्ट के पहले सेशन में 2 विकेट लिए थे. लेकिन लंच के बाद अब तक भारत को सफलता नहीं मिली है. उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ डटे हुए हैं. इस सेशन में भारत की कोशिश ज्यादा से ज्यादा विकेट निकालने की होगी. ताकि ऑस्ट्रेलियाई पारी को जल्द समेटा जा सके.

09 Mar 2023 12:15 (IST)

LIVE Score भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: लंच के बाद खेल शुरू, जडेजा की दूसरी गेंद पर पड़ा चौका

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर अपडेट्स: अहमदाबाद टेस्ट में लंच के बाद पहले दिन का खेल शुरू हो गया है. रवींद्र जडेजा की दूसरी ही गेंद पर उस्मान ख्वाजा ने चौका जड़ दिया.

09 Mar 2023 12:02 (IST)

LIVE Score भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: ऑस्ट्रेलिया ने पहले सेशन में बिना विकेट गंवाए 56 रन बनाए थे

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर अपडेट्स: ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन पहले सेशन में बिना विकेट गंवाए 56 रन बनाए थे. लेकिन, अगले 15 ओवर में भारत ने 19 रन ही दिए और ट्रेविस हेड के अलावा मार्नस लैबुशेन का विकेट हासिल किया.

09 Mar 2023 11:57 (IST)

LIVE Score भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: आर अश्विन और मोहम्मद शमी को 1-1 सफलता

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर अपडेट्स: आर अश्विन और मोहम्मद शमी ने अहमदाबाद टेस्ट में अबतक 1-1 विकेट लिया है. ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका आर अश्विन ने ट्रेविस हेड को आउट कर दिया था.

09 Mar 2023 11:33 (IST)

LIVE Score भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: पहले सेशन में गिरे 2 विकेट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर अपडेट्स: पहले दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 29 ओवर में 2 विकेट पर 75 रन बना लिए हैं. ट्रेविस हेड 32 और मार्नस लैबुशेन 3 रन बनाकर आउट हुए. उस्मान ख्वाजा 27 और स्टीव स्मिथ 2 रन पर खेल रहे.

अधिक पढ़ें

भारत को दूसरे सेशन में एक भी विकेट नहीं मिला. उस्मान ख्वाजा (65) और स्टीवन स्मिथ (38) रन बनाकर टी ब्रेक के लिए लौटे थे. कप्तान स्टीव स्मिथ को रवींद्र जेडजा ने टी ब्रेक के बाद 38 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर वापस भेजा.

इससे पहले, भारत को पहली सफलता आर अश्विन ने दिलाई थी. दूसरा विकेट मोहम्मद शमी ने लिया था. उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े थे. हालांकि विकेटकीपर केएस भरत ने 7 रन के निजी स्कोर पर उमेश यादव की गेंद पर हेड का कैच छोड़ दिया था. हेड 44 गेंद पर 32 रन बनाकर आर अश्विन की गेंद पर आउट हुए. इस बीच मार्नस लैबुशेन का सीरीज में औसत प्रदर्शन जारी रहा. वे 3 रन बनाकर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए थे.

नागपुर और दिल्ली में हुए पहले 2 टेस्ट जीतकर भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की थी. लेकिन इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन वापसी की. उसने यह मुकाबला 9 विकेट से जीता. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी भारत के लिए यह मैच अहम है. टीम को फाइनल में डायरेक्ट क्वालिफाई करने के लिए यह मैच जीतना होगा.

अहमदाबाद की बात करें, तो टीम इंडिया ने यहां खेले अंतिम तीनों टेस्ट में जीत दर्ज की है. एक मैच तो सिर्फ 2 ही दिन में खत्म हो गया था. स्पिनर्स यहां हावी रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर स्पिन गेंदबाजों का दबदबा यहां देखने को मिल सकता है. मौजूदा सीरीज में बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने सबसे अधिक 21 विकेट झटके हैं. दूसरी ओर ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने 19 जबकि आर अश्विन को 18 विकेट मिला है. बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को अब तक एक ही विकेट मिला है, लेकिन अहमदाबाद में उनका रिकॉर्ड अच्छा है.

टीम इंडिया में बदलाव की बात करें तो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हुई है. उन्हें तीसरे टेस्ट से आराम दिया गया था. मोहम्मद सिराज को इस मुकाबले में आराम दिया गया है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-XI
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमेश यादव.
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, नाथन लायन, मैथ्यू कुन्हेमैन.

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें