सिडनी टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान (फोटो साभार- बीसीसीआई)
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में होने वाले चौथे और आखिरी टेस्ट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया ने 13 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें के एल राहुल भी शामिल हैं. दरअसल रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट से बाहर हैं और उनकी जगह टीम मैनेजमेंट ने के एल राहुल को स्क्वॉड में चुन लिया है. के एल राहुल बेहद ही खराब फॉर्म में हैं और मेलबर्न टेस्ट में उन्हें टीम में चुना भी नहीं लगाया था लेकिन ऐसा लग रहा है कि विराट कोहली उन्हें एक और मौका देने के मूड में है.
हैरान करने वाली बात ये भी है कि टीम इंडिया ने 13 सदस्यीय टीम में आर अश्विन को भी मौका दिया है, जबकि वो फिट नहीं हैं. सिडनी में आज उनका फिटनेस टेस्ट हुआ था, जिसमें वो फेल हो गए. हालांकि बीसीसीआई अब भी ये कह रही है कि उनके खेलने पर फैसला मैच से ठीक पहले होगा. सिडनी में स्पिनर्स को मदद मिल सकती है ऐसे में 13 सदस्यीय टीम में कुलदीप यादव भी शामिल हैं. वैसे इनका खेलना मुश्किल है क्योंकि टीम से रोहित शर्मा के तौर पर एक बल्लेबाज बाहर गया है और राहुल को टीम में चुनने का मतलब ये है कि टीम इंडिया मैनेजमेंट रोहित की जगह बल्लेबाज ही चुनेगी. इसके अलावा इशांत शर्मा को बाईं ओर की पसली में दर्द की समस्या है और ऐसे में उनकी जगह उमेश यादव को चुना गया है.
India name 13-man squad for SCG Test: Virat Kohli (C), A Rahane (VC), KL Rahul, Mayank Agarwal, C Pujara, H Vihari, R Pant, R Jadeja, K Yadav, R Ashwin, M Shami, Jasprit Bumrah, Umesh Yadav
A decision on R Ashwin's availability will be taken on the morning of the Test #AUSvIND pic.twitter.com/4Lji2FExU8
— BCCI (@BCCI) January 2, 2019
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Australia 2018, KL Rahul, Ravichandran ashwin, Rohit sharma, Trending news