टेस्ट फॉर्मेट में जबरदस्त फॉर्म में हैं मार्नस लैबुशेन. (AP)
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलियाई टीम 2017 के बाद पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज खेलने आ रही है. पैट कमिंस की टीम ने इस दौरे के लिए खास तैयारी की है. कंगारुओं ने टीम में 4 स्पिनर शामिल करने के साथ ही सिडनी में भारत की तरह टर्निंग विकेट बना उन पर जमकर अभ्यास किया है. वहीं, दुनिया के नंबर एक टेस्ट बैटर मार्नस लैबुशेन ने इस दौरे के लिए कुछ अलग ही तैयारी की है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की शुरुआत 9 फरवरी से होगी. कंगारू 1 फरवरी को भारत आ जाएंगे. मार्नस लैबुशेन ने भारत के लिए उड़ान भरने से पहले अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट डाली है. इसमें उनके बैग में बहुत सारे कॉफी के पैकेट रखे नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक ने लैबुशेन की पोस्ट पर कमेंट किया, आपको भारत में भी अच्छी कॉफी मिलेगी साथी. मार्नस कॉफी के शौकीन हैं.
Just a few KG of coffee on its way to 🇮🇳☕️🏏
Guess how many bags? https://t.co/jH5IY3bqhj pic.twitter.com/bmkVrbxWjE
— Marnus Labuschagne (@marnus3cricket) January 29, 2023
बेहतरीन फॉर्म में हैं मार्नस
मार्नस लैबुशेन ने वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में कमाल की बैटिंग की थी. टीम इंडिया के गेंदबाजों के लिए भी वह दिक्कत खड़ी कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलियाई बैटर ने बिग बैश लीग के 2 मैचों में 96 रन बनाए. उनकी टीम ब्रिसबेन हीट सेमीफाइनल में पहुंच गई है. 2 फरवरी को होने वाले फाइनल में पर्थ स्कॉचर्स से भिड़ने के लिए लैबुशेन की टीम को सिडनी सिक्सर्स को हराना होगा. हालांकि, भारत रवाना होने की वजह से फाइनल में मार्नस अपनी टीम के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.
नागपुर में होगा पहला टेस्ट मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) के तहत होने वाली सीरीज का पहला टेस्ट 9 फरवरी से नागपुर में, दूसरा 17 फरवरी से दिल्ली में, तीसरा 1 मार्च से धर्मशाला और चौथा टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का हिस्सा है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी को फाइनल में पहुंचने के लिए यह सीरीज हर हाल में जीतनी होगी. वहीं, पैट कमिंस की अगुआई में कंगारू भी सीरीज कब्जाने के लिए पूरा जोर लगाएंगे.
.
Tags: India vs Australia, Marnus Labuschagne, Pat cummins, Rohit sharma
इन 5 सुपरस्टार्स के करियर पर लटक रही तलवार!, हर हाल में चाहिए 1 हिट फिल्म, कोरोना के बाद से बुरी फिरी है किस्मत!
200MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Realme का ये धाकड़ फोन, प्रीमियम लुक के साथ मिलेगी तगड़ी बैटरी, बस इतनी है कीमत
सलमान तो छोड़िए जनाब, शाहरुख खान की भी फीस कुछ नहीं थी इस एक्टर के आगे, प्रोड्यूसर के छूट जाते थे पसीने