होम /न्यूज /खेल /India vs Australia: लैबुशेन ने भारत के लिए कसी कमर, बैग में भरकर ला रहे खास सामान, टेस्‍ट सीरीज में कोहराम मचाने की है तैयारी

India vs Australia: लैबुशेन ने भारत के लिए कसी कमर, बैग में भरकर ला रहे खास सामान, टेस्‍ट सीरीज में कोहराम मचाने की है तैयारी

टेस्‍ट फॉर्मेट में जबरदस्‍त फॉर्म में हैं मार्नस लैबुशेन. (AP)

टेस्‍ट फॉर्मेट में जबरदस्‍त फॉर्म में हैं मार्नस लैबुशेन. (AP)

India vs Australia Test Series : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) की शुरुआत 9 ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ऑस्ट्रेलियाई टीम 1 फरवरी को भारत आएगी
9 फरवरी से शुरू होगी 4 टेस्‍ट की सीरीज

नई दिल्‍ली. ऑस्ट्रेलियाई टीम 2017 के बाद पहली बार भारत में टेस्‍ट सीरीज खेलने आ रही है. पैट कमिंस की टीम ने इस दौरे के लिए खास तैयारी की है. कंगारुओं ने टीम में 4 स्पिनर शामिल करने के साथ ही सिडनी में भारत की तरह टर्निंग विकेट बना उन पर जमकर अभ्‍यास किया है. वहीं, दुनिया के नंबर एक टेस्‍ट बैटर मार्नस लैबुशेन ने इस दौरे के लिए कुछ अलग ही तैयारी की है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्‍ट मैचों की शुरुआत 9 फरवरी से होगी. कंगारू 1 फरवरी को भारत आ जाएंगे. मार्नस लैबुशेन ने भारत के लिए उड़ान भरने से पहले अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्‍ट डाली है. इसमें उनके बैग में बहुत सारे कॉफी के पैकेट रखे नजर आ रहे हैं. इस पोस्‍ट पर फैंस जमकर रिएक्‍शन दे रहे हैं. विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक ने लैबुशेन की पोस्‍ट पर कमेंट किया, आपको भारत में भी अच्छी कॉफी मिलेगी साथी. मार्नस कॉफी के शौकीन हैं.

बेहतरीन फॉर्म में हैं मार्नस

मार्नस लैबुशेन ने वेस्‍टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्‍ट सीरीज में कमाल की बैटिंग की थी. टीम इंडिया के गेंदबाजों के लिए भी वह दिक्‍कत खड़ी कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलियाई बैटर ने बिग बैश लीग के 2 मैचों में 96 रन बनाए. उनकी टीम ब्रिसबेन हीट सेमीफाइनल में पहुंच गई है. 2 फरवरी को होने वाले फाइनल में पर्थ स्‍कॉचर्स से भिड़ने के लिए लैबुशेन की टीम को सिडनी सिक्‍सर्स को हराना होगा. हालांकि, भारत रवाना होने की वजह से फाइनल में मार्नस अपनी टीम के लिए उपलब्‍ध नहीं होंगे.

लड़की है, क्रिकेट नहीं खेल पाएगी…कोच ने ट्रेनिंग देने से कर दिया था इनकार, पिता की मिन्‍नतों से पूरी हुई मन्‍नत, वर्ल्‍ड कप में दिखा दी धार

WU19 T20 World Cup : 16 साल की स्पिनर ने पहले प्‍यार की दी कुर्बानी, क्रिकेट को बनाया जिंदगानी… तब बनी नई कहानी

नागपुर में होगा पहला टेस्‍ट मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) के तहत होने वाली सीरीज का पहला टेस्‍ट 9 फरवरी से नागपुर में, दूसरा 17 फरवरी से दिल्ली में, तीसरा 1 मार्च से धर्मशाला और चौथा टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का हिस्सा है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी को फाइनल में पहुंचने के लिए यह सीरीज हर हाल में जीतनी होगी. वहीं, पैट कमिंस की अगुआई में कंगारू भी सीरीज कब्‍जाने के लिए पूरा जोर लगाएंगे.

Tags: India vs Australia, Marnus Labuschagne, Pat cummins, Rohit sharma

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें