पैट कमिंस ने कैमरन ग्रीन की फिटनेस को लेकर बयान दिया है (AFP)
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 9 फरवरी से होने जा रहा है. पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जाएगा, लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक बड़ा झटका लग गया है. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन नागपुर टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कैमरन ग्रीन की चोट को लेकर अपडेट दिया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान उंगली टूट जाने के बाद से 23 साल के ग्रीन को लेकर असमंजस चल रहा है.
हालांकि, यह पहले से ही माना जा रहा था कि कैमरन ग्रीन नागपुर टेस्ट में बॉलिंग नहीं करेंगे. अब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि यह अभी भी नहीं पता है कि ग्रीन नागपुर टेस्ट में हिस्सा ले सकते हैं या नहीं. कमिंस ने फॉक्स स्पोर्ट्स पर कहा, ”मुझे पता है कि वह गेंदबाजी नहीं कर सकते (पहले टेस्ट में). अगला सप्ताह उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है. वह अभी भी बहुत कुछ नहीं कर पा रहे हैं.”
तुम्हें जो करना है करो… बस बैन मत होना.. Ishant Sharma ने कंगारू बैटर को मुंह क्यों चिढ़ाया? Virat Kohli का किस्सा सुनाया
पाक पेसर ने अब बॉलीवुड ‘किंग’ को लेकर दिया बयान, बोले- शाहरुख खान पूछ रहे थे…
पैट कमिंस ने कहा, ”मुझे लगता है कि इस तरह की चोट जब ठीक होने लगती है, तो वास्तव में बहुत जल्दी ठीक हो जाती है. हम उम्मीद करते हैं कि वह अगले सप्ताह तक ठीक हो जाएंगे.” कमिंस ने कहा कि ग्रीन गुरुवार को नेट्स में बल्लेबाजी करने की कोशिश करने वाले थे, हालांकि, उसमें क्या हुआ मुझे नहीं पता. उन्होंने कहा, ”यह कैसा गया, मैंने नहीं देखा. लेकिन हम देखते हैं कि अगला सप्ताह कैसा जाता है. अगले कुछ दिन खास हैं. हमें प्लान बनाना होगा. अभी भी उम्मीद है, लेकिन देखते हैं कि यह कैसे जाता है.”
प्लेइंग इलेवन में ऑल राउंडर खिलाड़ी हमेशा ही संतुलन लाते हैं. ऐसे में ग्रीन का खेलना और बॉलिंग नहीं करना या बिल्कुल ही नहीं खेलना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक बड़ा झटका है. अगर ग्रीन पूरी तरह से फिट हो जाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया दो तेज गेंदबाजों और दो विशेषज्ञ स्पिनरों का चयन कर सकता है. ऐसे में कैमरन तीसरे सीम विकल्प के रूप में शामिल हो सकते हैं. उनके बिना चयनकर्ताओं को बॉलिंग ऑप्शन चुनने में दिक्कत आ सकती है. बता दें कि विदर्भ क्रिकेट संघ (VCA) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 से 13 फरवरी तक होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट की मेजबानी करेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Border Gavaskar Trophy, Cameron Green, India vs Australia, Pat cummins
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठेंगे बाहर, टीम मैनेजमेंट का फैसला: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!