
HIGHLIGHTS-India vs Australia 1st Test, 2nd Day: एडिलेड टेस्ट में दूसरे दिन हावी रहा भारत, ऑस्ट्रेलिया के सात खिलाड़ी आउट
Live Cricket Score, India vs Australia 1st Test 2nd Day लाइव क्रिकेट स्कोर - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, भारत वस ऑस्ट्रेलिया, India vs Australia 1st Test 2nd Day Live Score, Ind vs Aus | Live Cricket Scorecard, Updates and Commentary
Border-Gavaskar Trophy, 2018-19
1st Test | 06 December, 2018 | Adelaide Oval, Adelaide
India beat Australia by 31 runsMan of the Match: Cheteshwar Pujara
Batsman | R | B | 4s | 6s | SR | ||
---|---|---|---|---|---|---|---|
Nathan Lyon | 38 | 47 | 3 | 0 | 80.85 |
Bowlers | O | M | R | WKT | WD | NB | ECON |
---|---|---|---|---|---|---|---|
Ishant Sharma | 19 | 4 | 48 | 1 | 0 | 3 | 2.52 |
Jasprit Bumrah | 24 | 8 | 68 | 3 | 0 | 0 | 2.83 |

हाइलाइट्स
अगर भारतीय गेंदबाजों के अलावा ऑस्ट्रेलिया के किसी खिलाड़ी की बात की जाए तो ट्रेविस हेड दिन के स्टार रहे. जब 87 रन पर चार विकेट गंवाकर ऑस्ट्रेलिया जूझ रही थी जब हेड ने क्रीज पर कदम रखा था. आखिरकार वह 149 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 61 रन की नाबाद पारी खेलकर पवेलियन लौटे हैं और तीसरे दिन सभी उम्मीदें उन्हीं से हैं.
एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. आज 88.1 ओवर का खेल हुआ. एक गेंद भारत ने खेली जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 88 ओवर बल्लेबाजी की. ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट गंवाकर 191 रन बनाए हैं, जिसमें ट्रेविस हेड ( 61 नाबाद) के अलावा पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 34, मार्कस हैरिस ने 26 और उस्मान ख्वाजा ने 28 रन का अहम योगदान दिया. हालांकि मिचेल स्टार्क (8 रन) भी नाबाद हैं. ऑस्ट्रेलिया अभी 59 रन पीछे है. आपको बता दें कि भारत ने चेतेश्वर पुजारा के 123 रन के दम पर पहली पारी में 250 रन बनाए थे. बहरहाल, आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के सबसे अधिक तीन खिलाड़ी आउट किए हैं. जबकि इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट अपने नाम किए हैं.
एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने आज 88 ओवर बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट गंवाकर 191 रन बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 87 ओवर में 191/7 है. वह भारत से सिर्फ 59 रन दूर है.
एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्ति की ओर है. अब बस सिर्फ पांच ओवर डाले जाएंगे. 82 ओवर में स्कोर है ऑस्ट्रेलिया का 180/7 रन. ट्रेविस हेड 57 रन तो मिचेल स्टार्क एक रन बनाकर खेल रहे हैं.
नई गेंद लेने के साथ भारत को एक और सफलता मिल गई है. जसप्रीत बुमराह ने पैट कमिंस को एलबीडब्ल्यू किया. हालांकि कमिंस ने रिव्यू लिया था, लेकिन वह बच नहीं सके. स्कोर है 81 ओवर में 177/7 रन है.
ट्रेविस हेड और कमिंस के बीच सातवें विकेट के लिए 17 ओवर में 50 रन की साझेदारी हुई. इस साझेदारी में हेड ने 34 तो कमिंस ने दस रन बनाए हैं. स्कोर 80 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 177 रन है. ऑस्ट्रेलिया भारत से सिर्फ 73 रन दूर है.
79वां ओवर मुरली विजय ने डाला. इसमें छह रन बने. जबकि हेड ने ओवर की पहली गेंद पर करार शॉट लगाया. स्कोर 176/6 रन है.
77वां ओवर मुरली विजय ने डाला. यह मेडन रहा. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर अभी भी 170/6 रन है. जबकि अभी दस ओवर का खेल बाकी है. ट्रेविस हेड 50 रन तो कमिंस 8 रन बनाकर मैदान में हैं.
अरे ये क्या...कमिंस की टागों के बीच से गेंद निकली, लेकिन वह बाल बाल बच गए. दरअसल, गेंद स्टंप से नहीं टकराई. भारत और अश्विन को एक और विकेट मिल सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. 76 ओवर में स्कोर है 170/6 रन.
ऑस्ट्रेलिया ने 75 ओवर में 170/6 का स्कोर बना लिया है. हेड 50 रन तो कमिंस 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ट्रेविस हेड ने पांच चौकों की मदद से अर्धशतक पूरा किया है. यह उनका ऑस्ट्रेलिया में पहला अर्धशतक है.
कप्तान विराट कोहली ने पांचवें गेंदबाज के तौर पर मुरली विजय को याद किया है.
बेशक ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट गंवा दिए हों, लेकिन युवा बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड जमकर बल्ला भांज रहे हैं. वह 47 रन बनाकर मैदान में हैं और अब तक पांच चौके लगा चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 71 ओवर में 160/6 रन है.
70 ओवर में स्कोर हुआ 150/6 रन. इसी के साथ ड्रिंक्स ब्रेक हो गया है.
ऑस्ट्रेलिया ने 69.4 ओवर में 150 रन पूरे कर लिए हैं. हालांकि वह अब तक छह विकेट गंवा चुका है और एलिडेड टेस्ट में बैकफुट पर है. इस वक्त ट्रेविस हेड और पैट कमिंस क्रीज़ पर हैं.
66 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर हुआ 145/6 रन. अभी वह 105 रन से पीछे हैं.
कप्तान टिम पेन के आउट होने के बाद ट्रेविस हेड ने हाथ दिखाने शुरू कर दिए हैं. उन्होंने इशांत शर्मा के 14वें ओवर में दो चौके लगाकर दबाव कुछ हल्का किया. हेड 31 रन बनाकर खेल रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर है 65 ओवर में 137/6 रन. नये बल्लेबाज़ पैट कमिंस हैं.इशांत शर्मा ने अपने 13वें ओवर की छठी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया कप्तान टिम पेन को पवेलियन लौटाया है. यह ऑस्ट्रेलिया के लिए छठा झटका है. अब पूरी पूरी उम्मीद है कि भारत का मैच में बढ़त मिल सकती है. स्कोर है 63 ओवर में 127/6 रन.
पांच विकेट निकल जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बढ़ता दिख रहा है. इस वक्त हेड और टिम पेन क्रीज़ पर हैं, लेकिन वह भी कोई बड़ा शॉट खेलने में सफल नहीं हो रहे हैं. बुमराह और शमी ने उन्हें परेशान किया हुआ है. भारतीय टीम इस मैच में चार गेंदबाजों के साथ उतरी है, जिसमें से इशांत, बुमराह और अश्विन विकेट ले चुके हैं. जबकि शमी को अपनी पहली सफलता का इंतजार है. 62 ओवर में स्कोर हुआ 126/5 रन.
ऑस्ट्रेलिया ने 60 ओवर में 121/5 का स्कोर बना लिया है. ट्रेविस हेड 19 रन तो कप्तान टिम पेन 1 रन बनाकर क्रीज़ पर हैं.
जसप्रीत बुमराह ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराकर भारत को 5वीं सफलता दिलाई है. पीटर ने 93 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 34 रन की पारी खेली. उन्होंने हेड के साथ पांचवें विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी की. बहरहाल, इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. जबकि वह भारत से अभी 130 रन पीछे है.
टी ब्रेक के बाद खेल शुरू हो गया है. बुमराह ने पहला ओवर डाला, जिसमें एक रन बना. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 118/4 है.
बात रिव्यू की: ऑस्ट्रेलिया के इस पारी में अभी दोनों रिव्यू बाकी हैं. जबकि भारत के पास एक रिव्यू बचा है. भारत ने टी ब्रेक से पहले एक रिव्यू गंवाया है.दरअसल, शमी के ओवर में हेड के खिलाफ कैच की अपील हुई, जिसे अंपायर ने नकार दिया. कप्तान कोहली ने रिव्यू लिया, लेकिन बल्लेबाज़ बच निकला.
भारतीय टीम ने पहली पारी में 250 का स्कोर बनाया था और उस हिसाब से देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया अभी 133 रन पीछे है.
ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन के दूसरे सेशन में 28 ओवर में 60 रन बनाए और दो विकेट खोए हैं. इसके साथ ही टी ब्रेक हो गया है. 55 ओवर में स्कोर है 117/4 रन. हैंडसकॉम्ब 33 रन और हेड 17 रन बनाकर मैदान पर हैं. जबकि दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 30 रन की साझेदारी हो चुकी है.
ऑस्ट्रेलिया की पारी का 54वां ओवर समाप्त. मजेदार बात ये है कि इसमें से 22 ओवर अश्विन ने डाले हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर है 113/4 रन.
52 ओवर में स्कोर हुआ 107/4 रन. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर दबाव साफ तौर पर नजर आर रहा है. हालांकि हैंडसकॉम्ब और हेड के बीच पांचवें विकेट के लिए 24 रन की साझेदारी हो चुकी है.
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 50 ओवर हो चुके हैं और उसका स्कोर है 104/4 रन. हैंडसकॉम्ब 25 रन तो हेड 13 रन बनाकर क्रीज़ पर हैं. भारत के लिए अब तक आर अश्विन ने तीन विकेट और इशांत शर्मा ने एक विकेट अपने नाम किया है.
ऑस्ट्रेलिया ने 47.1 ओवर में 100 रन पूरे कर लिए हैं. इस समय हैंडसकॉम्ब 23 रन तो ट्रेविस हेड 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
आखिरकार 125 गेंदों से मैदान में संघर्ष कर रहे उस्मान ख्वाजा को आर अश्विन ने पवेलियन लौटा ही दिया. वह विकेटकीपर रिषभ पंत के हाथों कैच हुए. ख्वाजा ने एक चौके और 22.40 के स्ट्राइक रेट से 28 रन बनाए. वैसे भारतीय टीम की अपील को अंपायर धर्मसेना ने नकार दिया था, लेकिन रिव्यू लेकर भारत ने बाजी मार ली. यह अश्विन का इस पारी में तीसरा विकेट है. जबकि स्कोर है 40 ओवर में 87/4 रन.
37वां ओवर ऑस्ट्रेलिया के लिहाज से अच्छा रहा. इस ओवर में पीटर हैंडसकॉम्ब ने शमी पर तीन चौके लगाए. स्कोर है 85/3 रन. ख्वाजा 27 रन तो हैंडसकॉम्ब 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
33 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67/3 है. एरॉन फिंच, मार्कस हैरिस और शॉन मार्श आउट हो चुके हैं. जबकि उस्मान ख्वाजा और पीटर हैंड्सकॉम्ब क्रीज़ पर हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने 30 ओवर में 64/3 का स्कोर बना लिया है. इस वक्त उस्मान ख्वाजा और हैंड्सकॉम्ब क्रीज़ पर हैं.
लंच के बाद भारत को पहले ही ओवर में एक शानदार सफलता मिल गई है. आर अश्विन ने शॉन मार्श को 2 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया. मजेदार बात ये है कि अश्विन ने मार्श को 5वीं बार आउट किया है. स्कोर है 28 ओवर में 59/3 रन. नये बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब हैं.
लंच के बाद खेल शुरू हो गया है और पहला ओवर आर अश्विन लेकर आए हैं.
एडीलेड टेस्ट में दूसरे दिन अब तक 27.1 ओवर का खेल हो चुका है, जिसमें तीन विकेट गिरे हैं. एक विकेट भारत और दो विकेट ऑस्ट्रेलिया ने खोए हैं. अगर सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो उसने अब तक 27 ओवर में 57/2 का स्कोर बनाया है. एरॉन फिंच बिना रन बनाए और अपना पहला मैच खेल रहे मार्कस हैरिस 26 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. जबकि इस वक्त उस्मान ख्वाजा 21 रन और शॉन मार्श एक रन बनाकर क्रीज़ नाबाद हैं. इसके साथ लंच ब्रेक हो चुका है.
ऑस्ट्रेलिया ने 26.2 ओवर में 50 रन पूरे कर लिए हैं.
एडीलेड टेस्ट मैच के दूसरे दिन 26 ओवर का खेल हो चुका है. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट के नुकसान पर 48 रन बनाए हैं. इस वक्त उस्मान ख्वाजा 18 रन तो शॉन मार्श एक रन बनाकर क्रीज़ पर हैं.
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों पर दबाव साफ नजर आ रहा है. भारतीय गेंदबाजों ने लगातार तीन ओवर मेडन डाले हैं. जबकि उस्मान ख्वाजा ने लगातार 42 गेंदें खाली निकाली हैं. स्कोर 24 ओवर में 47/2 है.
भारत को मिली दूसरी सफलता. आर अश्विन ने अपने छठे ओवर की पहली गेंद पर मार्कस हैरिस को मुरली विजय के हाथों कैच कराकर भारत को दूसरा विकेट दिलाया है. 57 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 26 रन बनाने वाले हैरिस सिली मिड ऑफ पकड़े गये.
अब ऑस्ट्रेलियाई बल्लबाज खुलने लगे हैं. 20वें ओवर में मार्कस हैरिस ने अश्विन की गेंद पर चौका लगाया. दोनों बल्लेबाजों के बीच 118 गेंदों में 45 रन की साझेदारी हो चुकी है.
दोनों छोरों से अश्विन और शमी गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन अब तक ये दोनों बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर पाए हैं. अच्छी बात ये है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ज्यादा जोखिम भी नहीं उठा रहे हैं. शमी ने 3 ओवर अब तक डाले हैं और तीनों मेडन रहे हैं. 16 ओवरों के बाद स्कोर 36/1
ऑस्ट्रेलिया की पारी अब धीरे-धीरे संभलने लगी है. अब 10 ओवर के बाद उनका स्कोर 30 हो चुका है. दोनों ही बल्लेबाज देखकर खेल रहे हैं. इसी बीच गेंदबाजी में बदलाव शमी आक्रमण पर.
ऑस्ट्रेलिया की पारी का पहला चौका 8वें ओवर में आया. हैरिस ने थर्डमैन क्षेत्र में यह शॉट लगाया.
ईशांत शर्मा ने 4 में से 3 ओवर मेडन फेंके हैं और सिर्फ 3 रन खर्च किए हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 12/1
जसप्रीत बुमराह आज बेहद तेज रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने 147.5 की रफ्तार से गेंद डाली और सबको हैरान कर दिया. ऑस्ट्रेलिया 5 ओवरों के बाद 11/1
दूसरा ओवर जसप्रीत बुमराह लेकर आए. उनके ओवर से 7 रन आए.
ईशांत शर्मा पहला ओवर लेकर आए. ओवर की तीसरी गेंद पर ईशांत शर्मा ने एरन फिंच को क्लीन बोल्ड कर दिया. फिंच 3 गेंदों में 0 बनाकर आउट हो गए.
हेजलवुड ने दिन की पहली ही गेंद पर शमी को टिम पेन के हाथों झिलवा दिया और इसके साथ ही टीम इंडिया की पहली पारी 250 रन पर सिमट गई है.
पिच रिपोर्ट: आज फिर से पहला घंटा तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रहेगा क्योंकि घास अभी भी पिच पर है. ऐसे में नई गेंद बड़ी भूमिका निभा सकती है. वैसे जैसे ही मैच आगे बढ़ेगा पिच बैटिंग के लिए अच्छी होती जाएगी.
आपको बता दें कि भारत ने चेतेश्वर पुजारा के 123 रन के दम पर पहली पारी में 250 रन बनाए थे. बहरहाल, आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के सबसे अधिक तीन खिलाड़ी आउट किए हैं. जबकि इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट अपने नाम किए हैं.
अगर भारतीय गेंदबाजों के अलावा ऑस्ट्रेलिया के किसी खिलाड़ी की बात की जाए तो ट्रेविस हेड दिन के स्टार रहे. जब 87 रन पर चार विकेट गंवाकर ऑस्ट्रेलिया जूझ रही थी जब हेड ने क्रीज पर कदम रखा था. आखिरकार वह 149 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 61 रन की नाबाद पारी खेलकर पवेलियन लौटे हैं और तीसरे दिन सभी उम्मीदें उन्हीं से हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत: मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा,रिषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी.
ऑस्ट्रेलिया: मार्कस हैरिस, एरॉन फिंच, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंडसकॉम्ब, ट्रेविस हेड, टिम पेन (विकेटकीपर/कप्तान), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हैज़लवुड और नाथन लायन.