होम /न्यूज /खेल /फैन्‍स लगा रहे थे RCB के नारे…विराट कोहली के रिएक्‍शन ने लूट ली महफिल, आपने देखा क्‍या VIDEO?

फैन्‍स लगा रहे थे RCB के नारे…विराट कोहली के रिएक्‍शन ने लूट ली महफिल, आपने देखा क्‍या VIDEO?

विराट कोहली दिल्‍ली टेस्‍ट में खराब अंपायरिंग का शिकार हुए. (BCCI)

विराट कोहली दिल्‍ली टेस्‍ट में खराब अंपायरिंग का शिकार हुए. (BCCI)

विराट कोहली (Virat Kohli) से फैन्‍स उम्‍मीद कर रहे हैं कि वो टेस्‍ट फॉर्मेट में अपने शतकों के तीन साल लंबे सूखे को खत्‍ ...अधिक पढ़ें

नई दिल्‍ली. दिल्‍ली टेस्‍ट में भारतीय टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया (India vs Australia) पर महज ढाई दिन में ही जीत दर्ज कर ली. नागपुर की तर्ज पर ही दिल्‍ली में भी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ही भारत की जीत के हीरो रहे. उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम ने इस जीत के साथ ही वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल की तरफ एक और कदम आगे बढ़ा दिया है. अब बस टीम इंडिया को बाकी बचे दो मैचों में से एक जीत की जरूरत है. ये जीत मिलते ही भारत इंग्‍लैंड में होने वाले टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्‍की कर लेगा. दिल्‍ली टेस्‍ट के दौरान का ही विराट कोहली (Virat Kohli) का एक रिएक्‍शन वीडियो इस वक्‍त काफी वायरल हो रहा है.

विराट कोहली मुकाबले के दौरान फिल्डिंग कर रहे थे. वो स्लिप में केएस भरत के पास खड़े थे. ऑस्‍ट्रेलियाई टीम बैटिंग कर रही थी. इसी बीच स्‍टैंड्स में बैठे लोग आरसीबी…आरसीबी के नाम के नारे लगाने लगे. विराट ने फैन्‍स की ओर मुड़े और उनके सामने अपनी उंगली से जर्सी पर लगे बीसीसीआई के लोगो की तरफ ईशारा किया.

सौतेली बहन को दिल दे बैठा MotoGP सुपर स्‍टार…11 साल गुपचुप चला रिश्‍ता…प्रेग्‍नेंसी ने खोल दी पोल!

धोनी को WC फाइनल से पहले ही समझ आ गई थी श्रीलंकाई कप्‍तान की चाल! रेफरी को 2 बार टॉस के लिए किया मजबूर

विराट फैन्‍स से ये कह रहे थे कि वो इस वक्‍त भारत के लिए खेल रहे हैं. ऐसे में वो केवल इंडिया इंडिया के नारे लगाएं. यह वीडियो इस वक्‍त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैन्‍स विराट के रिएक्‍शन को काफी पसंद कर रहे हैं.

मैच की बात करें तो पूर्व कप्‍तान ने पहली पारी के दौरान 44 रनों का योगदान दिया था. दूसरी पारी के दौरान वो 20 रन पर स्‍टंप आउट हो गए. पहली पारी में वो खराब अंपायरिंग का भी शिकार हुए थे. इसके बावजूद टीम इंडिया ने मुकाबले को छह विकेट से अपने नाम किया. अब भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की टीमें इंदौर में एक मार्च से तीसरा टेस्‍ट मैच खेलेंगी.

Tags: Border Gavaskar Trophy, IND vs AUS, India vs Australia, Team india, Virat Kohli

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें