नई दिल्ली. भारत (India) के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ (Vikram Rathour) लगता है कि मीडिया से हर बार बात करते हुए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के उतार-चढ़ाव से भरे करियर पर सवालों का जवाब देते-देते परेशान हो गए हैं.
बाइस साल के पंत सीमित ओवरों के क्रिकेट में विकेटकीपर के रूप में भारत (India) की पहली पसंद हैं लेकिन अब तक 15 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने सिर्फ 346 रन बनाए हैं. राठौड़ ने रविवार को संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे लगता है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बारे में हमने काफी बात की है और प्रत्येक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुझसे उससे जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. वह अच्छा खिलाड़ी है. इससे सभी सहमत हैं.’
उन्होंने कहा, ‘वह अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहा है. पिछले कुछ समय में उसने उपयोगी पारियां खेली हैं. वह कड़ा अभ्यास कर रहा है इसलिए उम्मीद करते हैं कि वह अच्छे नतीजे देगा और अपने प्रदर्शन में निरंतरता लेकर आएगा.’
शार्दुल ठाकुर से प्रभावित हुए हैं राठौड़
राठौड़ ने तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के बल्लेबाजी कौशल की भी सराहना करते हुए कहा कि वह निचले बल्लेबाजी क्रम में एक विकल्प है. ठाकुर (Shardul Thakur) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्णायक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ पुणे (Pune) में तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय में उपयोगी पारियां खेली.

टीम इंडिया को जिताने के बाद लौटते रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर. (AP Photo)
भारतीय कोच ने कहा, ‘यह उसकी अपनी मेहनत है और मैंने इसमें कुछ नहीं किया. हम सभी को पता है कि वह बल्लेबाजी कर सकता है. पिछले कुछ मैचों में उसे यह दिखाने का मौका मिला कि वह क्या कर सकता है. इसलिए निचले कम में वह आपको शानदार विकल्प देता है.’
ओपनिंग जोड़ी पर भी राठौड़ का बयान
भारतीय सलामी बल्लेबाजी में रोहित शर्मा (Rohit Sharma), लोकेश राहुल (KL Rahul) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के लय में होने से चयन को लेकर टीम प्रबंधन के लिए मुश्किल स्थिति पैदा कर दी है लेकिन बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने रविवार को कहा कि यह ‘अच्छी दुविधा’ है. राठौड़ ने कहा, ‘यह दुविधा की स्थिति हमारे लिए अच्छी है. रोहित (Rohit Sharma) जाहिर तौर पर इसके लिए सबसे मजबूत विकल्प है. वे दोनों (शिखर और राहुल) भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. शिखर ने एकदिवसीय में अच्छा प्रदर्शन किया है और राहुल शानदार लय में है. जब जरूरत होगी हम इससे निपटेंगे.’
हरमनप्रीत की टीम इंडिया में आतिशी बल्लेबाजों की भरमार, जानिए किसे मिली जगह
ऑस्ट्रेलियाई कोच की भारत को हराने की 'जिद', वानखेडे स्टेडियम में डाला डेराundefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Rishabh Pant, Shardul thakur
FIRST PUBLISHED : January 12, 2020, 18:31 IST