होम /न्यूज /खेल /India vs Australia Test Series: ICC को भी भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का इंतजार, बताया किन-किन के बीच होगा Battle

India vs Australia Test Series: ICC को भी भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का इंतजार, बताया किन-किन के बीच होगा Battle

चेतेश्‍वर पुजारा के डिफेंस को भेद पाना जोश हेजलवुड के लिए आसान नहीं होगा. (icc twitter)

चेतेश्‍वर पुजारा के डिफेंस को भेद पाना जोश हेजलवुड के लिए आसान नहीं होगा. (icc twitter)

India vs Australia Test Series : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित सीरीज का सभी को इंतजार है. इसमें इंटरनेशनल क्रिक ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाएंगे 4 टेस्‍ट मैच
9 फरवरी से नागपुर में होगा पहला मुकाबला

नई दिल्‍ली. ऑस्ट्रेलियाई टीम 2017 के बाद भारत में टेस्‍ट मैच खेलने आई है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के तहत दोनों देशों के बीच होने वाली 4 टेस्‍ट मैचों की सीरीज का सभी को बेसब्री से इंतजार है. क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्‍था आईसीसी (ICC)  भी इसमें शामिल है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच में खिलाड़ियों की आपसी जंग भी देखने को मिलती है. सचिन तेंदुलकर और शेन वार्न की टक्‍कर हो या फ‍िर रिकी पोंटिंग और हरभजन सिंह की, हर सीरीज में होने वाली ऐसी जंग बेहद दिलचस्‍प होती है.

आईसीसी ने रविवार को ट्वीट कर बताया कि इस सीरीज में किन-किन खिलाड़ियों के बीच बैटल देखने को मिलेगा. इसमें पहला नाम विराट कोहली और नाथन लियोन का आता है. इन दोनों धुरंधरों के बीच 2014 से रस्‍साकशी चल रही है. कभी विराट भारी पड़े तो कभी लियोन. ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने कोहली को टेस्‍ट में अब तक 7 बार आउट किया है. लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर है रवींद्र जडेजा और स्‍टीव स्मिथ की भिड़ंत. टीम इंडिया के खिलाफ टेस्‍ट फॉर्मेट में कंगारू खिलाड़ी का बल्‍ला खूब चलता है, लेकिन रवींद्र जडेजा के आगे वह ठिठक जाते हैं. जडेजा ने स्मिथ को अब तक 4 बार पवेलियन की राह दिखाई है.

एक-दूसरे की आजमाइश करेंगे दोनों कप्‍तान

इस सीरीज में रोहित शर्मा और पैट कमिंस की जंग भी रोचक हो सकती है. ऑस्ट्रेलियाई कप्‍तान टेस्‍ट फॉर्मेट में बेहतरीन बॉलिंग कर रहे हैं वहीं, टीम इंडिया के कप्‍तान भी न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में अपनी लय में आते नजर आए.

India vs Australia : कंगारुओं को नचाने से पहले शिखर धवन संग जमकर थिरके श्रेयस अय्यर, देखें VIDEO

India vs Australia: उन्‍होंने आग दिखा दी, अब आएगा असली मजा…अश्विन ने कंगारुओं को दी खुली चुनौती

वॉनर्र पर फ‍िर भारी पड़ेंगे अश्विन!

ओपनर बैटर डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया में 58 से ज्‍यादा की औसत से रन बनाए हैं. हालांकि, भारत में उनका औसत 24 के करीब है. इसकी बड़ी वजह आर अश्विन हैं. स्‍टार स्पिनर ने टेस्‍ट में वॉर्नर को कुल 10 बार आउट किया है. भारत में 5 बार अश्विन ओपनर बैटर का शिकार कर चुके हैं.

जोश के आगे होगी वॉल

ऑस्ट्रेलियाई पेस अटैक के सामने चेतेश्‍वर पुजारा हर बार दीवार की तरह डटे रहे हैं. कंगारू गेंदबाजों के लिए उनके डिफेंस को भेदना नाकों चने चबाने जैसा रहा है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में पिछली 2 सीरीज में पटखनी दी है. इसमें चेतेश्‍वर की अहम भूमिका थी. जोश हेजलवुड और पुजारा की भिड़ंत भी बेहद दिलचस्‍प होगी. जोश अब तक 6 बार पुजारा को आउट कर चुके हैं.

Tags: ICC, India vs Australia, Pat cummins, Rohit sharma

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें