केएल राहुल अपने करियर में खराब दौर से जुझ रहे हैं. (AP)
नई दिल्ली. केएल राहुल (KL Rahul) इस वक्त अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. बल्ले से रन नहीं आ रहे हैं. दूसरी तरफ युवा बैटर्स शतक पर शतक जड़ रहे हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच नागपुर टेस्ट से सीरीज की शुरुआत हो रही है. मांग उठ रही है कि फ्लॉप राहुल को हटाकर शानदार फॉर्म में रह रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग में मौका दिया जाए. टेस्ट क्रिकेट में उपकप्तान केएल राहुल ने खुद ही अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है. केएल ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे उनका खुद का करियर भी खतरे में पड़ सकता है.
शुभमन गिल ने साल 2023 की शुरुआत धमाकेदार बैटिंग से की है. श्रीलंका के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में गिल ने दोहरा शतक जड़ दिया. बस इतने से भी गिल का मन कहां भरने वाला था. जनवरी में ही इस बैटर को टी20 अंतरराष्ट्रीय में भी डेब्यू का मौका मिला था. गिल ने अपनी दूसरी ही सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक ठोक दिया. ऐसे में इस बैटर को ज्यादा वक्त टीम इंडिया से बाहर रख पाना किसी के लिए भी आसान नहीं है.
रोहित के चोटिल होने का उठाया फायदा
स्वयं कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी जानते हैं कि इन-फॉर्म शुभमन गिल को बाहर रखकर वो टीम को मुश्किल में डाल देंगे. टेस्ट में केएल राहुल और रोहित शर्मा आमतौर पर भारत के लिए ओपनिंग करते हैं लेकिन बीते साल बांग्लादेश दौरे पर चोटिल होने के चलते हिटमैन बाहर हो गए थे. जिसके चलते गिल के लिए प्लेइंग-11 में जगह बनी. मौके का फायदा उठाते हुए गिल ने चटगांव टेस्ट में शतक ठोक दिया.
बांग्लादेश दौरे पर केएल राहुल ने टीम इंडिया का नेतृत्व किया था. राहुल बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप रहे. उनके बैट से रन नहीं निकले. हालांकि अन्य बैटर के अच्छे प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया बांग्लादेश को उन्हीं के घर पर टेस्ट सीरीज में मात देने में सफल रही.
ओपनिंग छोड़ने को तैयार हैं केएल राहुल
नागपुर टेस्ट से पहले केएल राहुल मीडिया से बातचीत करने के लिए आए. उनसे इस दौरन शुभमन गिल के संबंध में सवाल पूछे गए. बैकफुट पर नजर आ रहे केएल राहुल ने इस दौरान बयान दिया कि अगर टीम चाहेगी कि वो ओपनिंग छोड़कर मिडल ऑडर में खेलने को तैयार हैं. उन्हें ऐसा करने से कोई आपत्ति नहीं है. बता दें कि केएल राहुल पहले ही वनडे फॉर्मेट में मध्यक्रम में खेल रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IND vs AUS, India vs Australia, KL Rahul, Shubman gill
ऋषि सुनाक ने खेला कवर ड्राइव, घातक बॉलिंग कर विकेट भी निकाला, बटलर की मौजूदगी में दिखाया दम, वजह बेहद खास
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी