IND vs AUS: सीरीज से पहले डरा ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर. (AFP)
नई दिल्ली. भारतीय टीम मौजूदा समय में न्यूजीलैंड के साथ जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज में व्यस्त है. इस प्रतिष्ठित सीरीज के संपन्न होने के बाद ब्लू टीम को अगले माह में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत ऑस्ट्रेलियाई टीम का सामना करना है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच चार मुकाबले खेले जाएंगे. प्रतिष्ठित सीरीज के शुरू होने से पूर्व ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने बड़ा बयान दिया है.
स्टोइनिस ने विराट कोहली को बताया सबसे बड़ा खतरा:
सीरीज शुरू होने से पहले मार्कस स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा खतरा भारतीय अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को बताया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कोहली का प्रदर्शन अबतक बेहद शानदार रहा है. शायद यही वजह है कि स्टोइनिस को सीरीज शुरू होने से पहले ही कोहली के रिकॉर्ड को देखते हुए चिंता सताने लगी है.
यह भी पढ़ें- 678 दिन बाद इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे ऑर्चर, अफ्रीकी बल्लेबाजों ने कुछ यूं किया स्वागत
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘विराट कोहली एक उच्च विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं. उनका फॉर्म वापस आ गया है और वह सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में शुमार हैं. मुझे लगता है वह हमारे खिलाफ एक बार फिर सबसे बड़ा खतरा बन सकते हैं. लेकिन इस सीजन में जिस खिलाड़ी की सर्वाधिक कमी खलने वाली है, वह हैं ऋषभ पंत. दुर्भाग्य से वह टीम के साथ नहीं हैं. मैं चाहता हूं वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं और मैदान में वापसी करें.’
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में विराट कोहली का प्रदर्शन:
टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने सर्वाधिक रन इंग्लैंड के खिलाफ बनाए हैं. इसके बाद किंग कोहली के बल्ले से किसी देश के खिलाफ सबसे अधिक रन निकले हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया ही है. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 2011 से 2020 के बीच 20 मैच खेलते हुए 36 पारियों में 48.05 की औसत से 1682 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक और सात अर्द्धशतकीय पारियां निकली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Australia, Marcus Stoinis, Team india, Virat Kohli