होम /न्यूज /खेल /वार्नर की परमानेंट छुट्टी करने की तैयारी में CA…एशेज खेलने ENG जाएंगे कंगारू…दिग्‍गज ने सुझाया चीटर का नाम!

वार्नर की परमानेंट छुट्टी करने की तैयारी में CA…एशेज खेलने ENG जाएंगे कंगारू…दिग्‍गज ने सुझाया चीटर का नाम!

भारत दौरे पर डेविड वार्नर का प्रदर्शन खराब रहा है. (AP)

भारत दौरे पर डेविड वार्नर का प्रदर्शन खराब रहा है. (AP)

ओपनिंग बैटर डेविड वार्नर (David Warner) पहले ही भारत और ऑस्‍ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जारी बॉर्डर गावस्‍कर ट ...अधिक पढ़ें

नई दिल्‍ली. बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के पहले दो टेस्‍ट मैच के दौरान डेविड वार्नर (David Warner) बल्‍ले से रन बनाने में फ्लॉप रहे. चोट के चलते वो स्‍वदेश लौट चुके हैं. वार्नर सीरीज के बाकी दो टेस्‍ट का हिस्‍सा भी नहीं हैं. 36 साल का यह सलामी बल्‍लेबाज पहले ही यह साफ कर चुका है कि 2024 तक वो क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. इसी बीच ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज मार्क टेलर (Mark Taylor) ने वार्नर को टीम से बाहर करने की मांग कर डाली है. उनका मानना है कि चयनकर्ताओं को वार्नर के भविष्‍य को लेकर कड़ा निर्णय लेना चाहिए.

डेविन वार्नर मौजूदा टेस्‍ट सीरीज में दो टेस्ट की तीन पारियों में एक, 10 और 15 रन ही बना पाए हैं। वो सिर में चोट लगने के कारण कनकश का शिकार हो गए थे. कोहनी में फ्रेक्चर के कारण वार्नर बाकी दो टेस्‍ट मैचों से ही बाहर हो गए हैं.

मार्क टेलर ने चैनल-9 के वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स पर कहा, ‘‘डेव (वार्नर) ने कहा है कि वह 2024 तक खेलना चाहता है. वह इस साल इंग्लैंड जाना चाहता है और ऑस्ट्रेलिया में अगली गर्मियों के सत्र में खेलना चाहता है. उसने गेंद (चयनकर्ताओं) जॉर्ज बेली, टॉनी डोडमेड, (और कप्तान) पैट कमिंस के पाले में डाल दी है, वह पूछ रहा है कि आप क्या चाहते हैं.’’

इंदौर टेस्‍ट में भारत को जीत दिलाएगा जादूगर! रोहित ने प्‍लेइंग-11 में किया शामिल…अब कंगारुओं की खैर नहीं

IND vs AUS: तीसरे टेस्‍ट में अश्विन निकालेंगे कंगारुओं का तेल… इंदौर से है खास कनेक्‍शन…आप जानते हैं क्‍या?

वार्नर के भविष्य को लेकर चल रही चर्चा के बावजूद इस 36 वर्षीय खिलाड़ी ने 2024 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई है और इस साल एशेज में खेलने में भी रुचि जाहिर की है. टेलर ने कहा, ‘‘मेरी नजर में चयनकर्ताओं को फैसला करना होगा कि वह डेविड वार्नर और संभवत: कैमरन बेनक्रॉफ्ट या मैट रेनशॉ में से एक को इंग्लैंड ले जाना चाहते हैं और डेव सलामी बल्लेबाज के रूप में पहली पसंद होंगे.’’

कैमरून बेनक्रॉफ्ट वही शख्‍स हैं जिन्‍होंने साल 2018 में साउथ अफ्रीका दौरे पर बॉल टेंपनिंग की घटनाक को अंजाम दिया था। डेविड वार्नर के कहने पर बेनकॉफ्ट ने ही बॉल से छेड़छाड़ की थी. मार्क टेलर ने कहा, ‘‘इसके अलावा उन्हें फैसला करना होगा कि हम दो युवा खिलाड़ियों को ले जा रहे हैं… हम अभी बदलाव कर रहे हैं. उन्हें यही फैसला करना है. डेव ने कहा है कि यह आप पर निर्भर करता है, मैं उपलब्ध हूं और खेलना चाहता हूं.’’

ऑस्ट्रेलिया की टीम जून में एशेज श्रृंखला के लिए इंग्लैंड जाएगी. इंग्लैंड में वार्नर का औसत 26.04 है. टेलर ने कहा, ‘‘यह भविष्य के बारे में सोचने का समय है. आप सामान्य तौर पर एशेज के समय ऐसा नहीं करते, सामान्यत: आप एशेज के बाद ऐसा करते हैं.’’

Tags: Ashes, Cameron Bancroft, David warner, India vs Australia, Mark waugh

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें