सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दोनों मैचों में मिशेल स्टार्क का शिकार बने. (AP)
नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय क्रिकट में नए मिस्टर 360 डिग्री के तौर पर मशहूर हुए भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में मुंबई के बाद विशाखापत्तनम में भी फ्लॉप रहे. खासबात यह है कि दोनों बार ही सूर्या अपना खाता तक नहीं खोल पाए. इन दोनों ही मैचों में वो गोल्डन डक का शिकार हुए. मैच की पहली ही गेंद पर दोनों मुकाबलों में मिशेल स्टार्क ने सूर्यकुमार यादव को चलता किया. ऐसे में टी20 में नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर गृहण लगता नजर आ रहा है.
सूर्यकुमार यादव मौजूदा वक्त पर वनडे सीरीज में पहले स्थान पर हैं. श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के चलते ही उन्हें वन सीरीज में रेगुलर मौके दिए जा रहे हैं. हालांकि अगर वनडे में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो वो 22 मैचों में 25.47 की औसत से 433 रन ही बना पाए हैं. उनके वनडे करियर में महज दो अर्धशतक हैं. ऐसे में बैक टू बैक दो मैचों में गोल्डन डक का शिकार होने के बाद फैन्स के निशाने पर आना तय था.
फैशन नहीं, दाढ़ी रखना तो है जसप्रीत बुमराह की मजबूरी, चाह कर भी नहीं हटा सकते, खुद ही बताई वजह
इस वक्त सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार यादव की खूब खिंचाई की जा रही है. कुछ फैन्स तो एबी डीविलियर्स से तुलना किए जाने पर ट्रोल कर रहे हैं. उन्हें सस्ता एबी डीविलियर्स भी बुलाया जा रहा है.
People compare this flat track 360° Suryakumar Yadav with AB devilliers lmao,
he isn’t close to AB in a single format leave 3 formats. pic.twitter.com/LSdryNKOPL
— Vishal. (@SportyVishaI) March 19, 2023
It’s time to get this Beast Sanju Samson permanent place in middle order in ODIs
He is miles ahead of Suryakumar Yadav in ODIs pic.twitter.com/uQ4FokS2zv
— Vishal. (@SportyVishaI) March 19, 2023
This sasta 360° suryakumar yadav got compared with ABD who dominated all 3 formats 😂😂😭😭😭🙏
Blood on their hands who all compared these both— M. (@IconicKohIi) March 19, 2023
भारतीय टीम मैनेजमेंट आगामी 50 ओवरों के विश्व कप को देखते हुए सूर्यकुमार यादव को मध्यक्रम में विस्फोटक बैटर के तौर पर आजमाना चाहता है. यही वजह है कि टी20 में कामयाब होने के बाद उन्हें लगातार मौके दिए जा रहे हैं. सूर्य अबतक इस फॉर्मेट में फ्लॉप रहे हैं. इतना ही नहीं टेस्ट क्रिकेट में मिले मौके का भी सूर्या फायदा नहीं उठा पाए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: AB De Villiers, India vs Australia, Suryakumar Yadav
रोहित शर्मा की 2 फिरकी गेंदबाजों ने बढ़ाई टेंशन, सामने आते ही बिगड़ जाती है लय, एक का लखनऊ से नाता, तो दूसरा...
Vande Bharat: जयपुर पहुंची खुशियों की ट्रेन, झूम उठे लोग, जंक्शन पर सेल्फी लेने की मची होड़
IPL में सबको मिलेगा मौका! टीम इंडिया के 5 ओपनर बोलेंगे हमला, उड़ाएंगे छक्के, कौन मारेगा सबसे पहले सेंचुरी?