होम /न्यूज /खेल /सूर्यकुमार यादव तुमसे ऐसी उम्‍मीद ना थी! टी20 में हिट-वनडे में फ्लॉप, सस्‍ता ABD बताकर फैन्‍स ने यूं लगाई क्‍लास

सूर्यकुमार यादव तुमसे ऐसी उम्‍मीद ना थी! टी20 में हिट-वनडे में फ्लॉप, सस्‍ता ABD बताकर फैन्‍स ने यूं लगाई क्‍लास

सूर्यकुमार यादव ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दोनों मैचों में मिशेल स्‍टार्क का शिकार बने.  (AP)

सूर्यकुमार यादव ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दोनों मैचों में मिशेल स्‍टार्क का शिकार बने. (AP)

सूर्यकुमार यादव के टी20 में बल्‍लेबाजी के अंदाज को देखते हुए फैन्‍स अक्‍सर उनकी तुलना साउथ अफ्रीका के स्‍टार एबी डीविलि ...अधिक पढ़ें

नई दिल्‍ली. अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकट में नए मिस्‍टर 360 डिग्री के तौर पर मशहूर हुए भारतीय टीम के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में मुंबई के बाद विशाखापत्‍तनम में भी फ्लॉप रहे. खासबात यह है कि दोनों बार ही सूर्या अपना खाता तक नहीं खोल पाए. इन दोनों ही मैचों में वो गोल्‍डन डक का शिकार हुए. मैच की पहली ही गेंद पर दोनों मुकाबलों में मिशेल स्‍टार्क ने सूर्यकुमार यादव को चलता किया. ऐसे में टी20 में नंबर-1 बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव के अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट पर गृहण लगता नजर आ रहा है.

सूर्यकुमार यादव मौजूदा वक्‍त पर वनडे सीरीज में पहले स्‍थान पर हैं. श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के चलते ही उन्‍हें वन सीरीज में रेगुलर मौके दिए जा रहे हैं. हालांकि अगर वनडे में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो वो 22 मैचों में 25.47 की औसत से 433 रन ही बना पाए हैं. उनके वनडे करियर में महज दो अर्धशतक हैं. ऐसे में बैक टू बैक दो मैचों में गोल्‍डन डक का शिकार होने के बाद फैन्‍स के निशाने पर आना तय था.

फैशन नहीं, दाढ़ी रखना तो है जसप्रीत बुमराह की मजबूरी, चाह कर भी नहीं हटा सकते, खुद ही बताई वजह

नवजोत सिंह सिद्धू ने साथी बैटर की कर दी धुनाई, कपिल देव के सामने ही जड़ा था चांटा, आज भी करते हैं इसपर फक्र

इस वक्‍त सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार यादव की खूब खिंचाई की जा रही है. कुछ फैन्‍स तो एबी डीविलियर्स से तुलना किए जाने पर ट्रोल कर रहे हैं. उन्‍हें सस्‍ता एबी डीविलियर्स भी बुलाया जा रहा  है.


भारतीय टीम मैनेजमेंट आगामी 50 ओवरों के विश्‍व कप को देखते हुए सूर्यकुमार यादव को मध्‍यक्रम में विस्‍फोटक बैटर के तौर पर आजमाना चाहता है. यही वजह है कि टी20 में कामयाब होने के बाद उन्‍हें लगातार मौके दिए जा रहे हैं. सूर्य अबतक इस फॉर्मेट में फ्लॉप रहे हैं. इतना ही नहीं टेस्‍ट क्रिकेट में मिले मौके का भी सूर्या फायदा नहीं उठा पाए थे.

Tags: AB De Villiers, India vs Australia, Suryakumar Yadav

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें