होम /न्यूज /खेल /फुटबॉल से था प्‍यार, नाली में गिरा तो बैटर से बन गया बॉलर, अब कंगारुओं के छुड़ा दिए छक्‍के

फुटबॉल से था प्‍यार, नाली में गिरा तो बैटर से बन गया बॉलर, अब कंगारुओं के छुड़ा दिए छक्‍के

IND vs AUS : आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने टेस्‍ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई बैटर को पस्‍त कर दिया है. (PTI)

IND vs AUS : आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने टेस्‍ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई बैटर को पस्‍त कर दिया है. (PTI)

India vs Australia Test Series: ऑस्ट्रेलिया ने भारत आने से पहले सिडनी में टर्निंग विकेट पर जमकर प्रेक्टिस की. बावजूद इस ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

14 साल की उम्र में अश्विन को लग गई थी गंभीर चोट
2 महीने तक बिस्‍तर से उठ नहीं पाए थे

नई दिल्‍ली. ऑस्ट्रेलिया की तैयारियां धरी की धरी रह गईं. 21 साल के स्पिनर महीश पिथिया, जिन्‍हें आर अश्विन का डुप्‍लीकेट कहा जा रहा था, वो भी कंगारुओं को ऑफ स्पिनर के कहर से बचाने में मददगार साबित न हो सके. आर अश्विन ने नागपुर में हुए पहले टेस्‍ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के 8 बैटर को चलता किया. वहीं, दिल्‍ली में उन्‍होंने 6 कंगारुओं को अपनी गेंदों का शिकार बनाया. अश्विन के अब तक के करियर को देखने के बाद आपको यह जानकार हैरानी हो सकती है कि गेंदबाजी उनकी पहली पसंद नहीं थी. वह मजबूरी में ऑफ स्पिनर बने.

अश्विन के पिता क्लब क्रिकेटर थे, जिस क्लब में वो खेलते थे, उसी से अश्विन ने भी अपने करियर की शुरुआत की. हालांकि, अश्विन का पहला प्‍यार क्रिकेट नहीं बल्कि फुटबॉल था. इत्‍तेफाकन वह क्रिकेट में आ गए. संयोग यही खत्‍म नहीं हुआ. अश्विन ने जब क्रिकेट खेलना शुरू किया तो वह बैटर बनना चाहते थे. 14 साल की उम्र में अश्विन नाली में गिर गए. इससे उनके पेल्विक एरिया में गंभीर चोट लग गई. अश्विन 2 महीने तक बिस्‍तर पर पड़े रहे. दोबारा खेलना शुरू करने पर उन्‍होंने बैटिंग की बजाए बॉलिंग पर फोकस किया.

ठोक चुके हैं 5 शतक
अश्विन टॉप ऑर्डर बैटर न पाने की कसर रह-रहकर निकालते रहते हैं. उन्‍होंने टेस्‍ट क्रिकेट में ना सिर्फ कई शानदार पारियां खेलीं बल्कि अहम मौकों पर अपनी बैटिंग से टीम को जीत भी दिलाई है. 90 टेस्‍ट में 463 विकेट लेने वाले अश्विन 5 शतक और 13 अर्धशतक जड़ चुके हैं.

मुंबई इंडियंस के लिए IPL से पहले आई बुरी खबर… जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं बाहर.. टेंशन में फ्रेंचाइजी

सचिन से भी बड़ा ‘दर्द’ झेलने वाला क्रिकेटर, 98 पर था नाबाद, तभी बेदर्द कप्तान ने कर दी पारी घोषित

36 साल के ऑफ स्पिनर के नाम टेस्‍ट फॉर्मेट में 3103 रन दर्ज हैं. फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में अश्विन ने 7 शतक और 24 अर्धशतक लगाए हैं. अश्विन ने चेन्नई के एसएसएल कॉलेज से इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बीटेक किया है. ऑफ स्पिनर ने अपनी बचपन की दोस्त प्रीति नारायणन से 2011 में शादी की.

Tags: India vs Australia, R ashwin, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें