ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर फैन्स के लिए अपडेट जारी किया है (Rishabh Pant Instagram)
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट के बाद से अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन उन्होंने अपनी सेहत को लेकर ताजा अपडेट फैन्स के साथ साझा किया है. ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर अपनी रिकवरी को लेकर फैन्स को खुशखबरी दी है. ऋषभ पंत ने एक तस्वीर शेयर की, जहां से एक बिल्डिंग नजर आ रही है. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि ऋषभ पंत को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है या नहीं. ऐसे में कहा नहीं जा सकता कि उन्होंने यह ताजा तस्वीर अस्पताल से शेयर की या अपने घर से.
इस तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि ऋषभ पंत बाहर बैठकर ताजा हवा एन्ज्वॉय कर रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए पंत ने एक कैप्शन भी लिखा है. पंत का यह कैप्शन दर्शाता है कि वह भयंकर कार एक्सीडेंट के बाद जिंदगी को अलग दृष्टिकोण से देखने के बारे में सोच रहे थे.
ऋषभ पंत अपने कार एक्सीडेंट के बाद से सोशल मीडिया के जरिये ही अपने फैन्स को अपने बारे में अपडेट दे रहे हैं. ताजा शेयर की इस तस्वीर पर ऋषभ पंत ने कैप्शन दिया है- ”कभी नहीं जानता था कि बस बाहर बैठने और ताजी हवा में सांस लेने से आप धन्य महसूस करेंगे.” ऋषभ पंत का यह पोस्ट उनके फैन्स के चेहरे पर मुस्कान ले लाएगा, क्योंकि यह बता रहा है कि विकेटकीपर-बल्लेबाज जल्दी रिकवर करने की कोशिश कर रहे हैं.
ऋषभ पंत 9 फरवरी से नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. चोट की वजह से उनका इलाज अभी चल रहा है. ऋषभ पंत के स्वास्थ्य और उनकी रिकवरी को लेकर किसी भी तरह का ऑफिशियल बयान अभी तक जारी नहीं किया गया है, लेकिन यह तस्वीर उनके फैन्स को राहत देने वाली है.
एयरपोर्ट पर अपने से 6 साल छोटे क्रिकेटर को दे बैठीं दिल, भेष बदल पहुंची घर, चॉकलेट से पकड़ी गई चोरी
बता दें कि ऋषभ पंत दिसंबर 2022 के अंत में एक भीषण कार दुर्घटना के शिकार हो गए थे. पंत दिल्ली से देहरादून अपनी मां से मिलने के लिए कार में जा रहे थे. उनकी कार अचानक रुड़की के पास एक डिवाइडर के टकरा गई और उसमें आग लग गई. वहां से गुजर से कुछ लोगों ने ऋषभ पंत की मदद की और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. रुड़की के प्राइवेट अस्पताल में शुरुआती इलाज के बाद पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कर दिया गया. यहां एक हफ्ता गुजारने के बाद पंत को एयरलिफ्ट कर मुंबई लाया गया.
मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उनके घुटने की सर्जरी हुई. ऋषभ पंत ने 16 जनवरी को सोशल मीडिया पर अपना पोस्ट किया और लोगों के सपोर्ट और शुभकामनाओं के लिए उनका धन्यवाद दिया. इसके साथ ही पंत ने बताया कि उनके घुटने की सर्जरी सफल रही है और वह रिकवरी की राह पर हैं. पंत ने इसके साथ ही कार एक्सीडेंट के बाद उनकी मदद करने वाले ड्राइवर और हेल्पर के लिए भी धन्यवाद संदेश दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Australia, Indian Cricketer, Rishabh Pant
भारत क्या हारने जा रहा है वनडे सीरीज? 36 साल पहले पिता ने शतक जड़कर दिया था दर्द, अब बेटा धो रहा
PHOTOS: पत्नी-बेटे ने मार डाला! मैं जिंदा हूं साहब... खुद के जीवित होने का सबूत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे बुजुर्ग
आंखों में आंसू और होठों पर मुस्कान! आखरी वक्त में पूरा हुआ ताजमहल देखने का सपना, जानें रजिया की कहानी