IND VS AUS: इशांत और रोहित शर्मा के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बदलेगा नियम!

रोहित शर्मा के लिए बीसीसीआई ने उठाया बड़ा कदम (फोटो क्रेडिट: रोहित शर्मा इंस्टाग्राम )
India vs Australia: रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा को आखिरी दो टेस्ट मैचों में खिलाने के लिए बीसीसीआई ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से क्वारंटीन नियमों में ढिलाई की मांग की है.
- News18Hindi
- Last Updated: November 25, 2020, 3:46 PM IST
बीसीसीआई ने की क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से मांग
इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि बीसीसीआई इस वक्त क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से संपर्क साधे हुए है जिसमें क्वारंटीन नियमों में छूट की बातचीत चल रही है. अगर ऐसा हो जाए तो रोहित शर्मा और इशांत शर्मा शायद दूसरे टेस्ट मैच से ही सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हो जाएंगे. अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बीसीसीआई की मांग को ठुकरा देता है तो फिर रोहित शर्मा और इशांत शर्मा को 14 दिन तक क्वारंटीन रहना होगा और ये दोनों ही खिलाड़ी बिना किसी मैच प्रैक्टिस के तीसरे टेस्ट में खेलेंगे. खबरें हैं कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई सरकार के बीच इस मुद्दे पर बातचीत चल रही है. बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इशांत और रोहित शर्मा को छूट दिलाने की कोशिशों में लगे हैं. बता दें रोहित शर्मा और इशांत शर्मा यूएई में खेले गए आईपीएल 2020 के दौरान चोटिल हो गए थे. इशांत शर्मा तो आईपीएल के पूरे सीजन में नहीं खेल पाए थे वहीं रोहित शर्मा को भी मुंबई इंडियंस ने कुछ मैचों के लिए आराम दिया था. हालांकि रोहित शर्मा ने फाइनल में जबर्दस्त अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को चैंपियन बनाया था. अपनी फिटनेस पर काम करने के लिए ये दोनों खिलाड़ी बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं, अब दोनों की नजरें ऑस्ट्रेलिया के लिए फ्लाइट पकड़ने पर हैं.