रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में खेलते हुए नजर आएंगे (फोटो क्रेडिट: रोहित शर्मा इंस्टाग्राम )
नई दिल्ली. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से लगभग बाहर हो गए हैं लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों को मौका देने के लिए बीसीसीआई ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बड़ी मांग की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कहा है कि वो रोहित शर्मा और इशांत शर्मा के लिए क्वारंटीन नियमों में थोड़ी ढिलाई बरतें, जिससे की ये दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए उपलब्ध हो सकें. बता दें ऑस्ट्रेलिया में 14 दिन के क्वारंटीन होने का नियम है लेकिन अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बीसीसीआई की मांग मान लेती है तो रोहित शर्मा और इशांत शर्मा के अंतिम दो टेस्ट मैचों में खेलने के आसार बन सकते हैं.
इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि बीसीसीआई इस वक्त क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से संपर्क साधे हुए है जिसमें क्वारंटीन नियमों में छूट की बातचीत चल रही है. अगर ऐसा हो जाए तो रोहित शर्मा और इशांत शर्मा शायद दूसरे टेस्ट मैच से ही सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हो जाएंगे. अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बीसीसीआई की मांग को ठुकरा देता है तो फिर रोहित शर्मा और इशांत शर्मा को 14 दिन तक क्वारंटीन रहना होगा और ये दोनों ही खिलाड़ी बिना किसी मैच प्रैक्टिस के तीसरे टेस्ट में खेलेंगे. खबरें हैं कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई सरकार के बीच इस मुद्दे पर बातचीत चल रही है. बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इशांत और रोहित शर्मा को छूट दिलाने की कोशिशों में लगे हैं. बता दें रोहित शर्मा और इशांत शर्मा यूएई में खेले गए आईपीएल 2020 के दौरान चोटिल हो गए थे. इशांत शर्मा तो आईपीएल के पूरे सीजन में नहीं खेल पाए थे वहीं रोहित शर्मा को भी मुंबई इंडियंस ने कुछ मैचों के लिए आराम दिया था. हालांकि रोहित शर्मा ने फाइनल में जबर्दस्त अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को चैंपियन बनाया था. अपनी फिटनेस पर काम करने के लिए ये दोनों खिलाड़ी बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं, अब दोनों की नजरें ऑस्ट्रेलिया के लिए फ्लाइट पकड़ने पर हैं.
.
Tags: India vs Australia, India vs Australia 2020, Ishant Sharma, Rohit sharma
चोरी से हीरो को करती थीं फोन, मैनेजर से खानी पड़ती डांट, 1 दिन उस सुपरस्टार ने किया प्रपोज, 16 साल में की शादी
चौके से सेंचुरी... टीम इंडिया के खिलाफ 9वां शतक, स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर
इन 5 सुपरस्टार्स के करियर पर लटक रही तलवार!, हर हाल में चाहिए 1 हिट फिल्म, कोरोना के बाद से बुरी फिरी है किस्मत!