होम /न्यूज /खेल /सूर्यकुमार यादव के बारे में सचिन तेंदुलकर ने कहा कुछ ऐसा, खुशी से उछल पड़ेंगे 'मिस्टर 360'

सूर्यकुमार यादव के बारे में सचिन तेंदुलकर ने कहा कुछ ऐसा, खुशी से उछल पड़ेंगे 'मिस्टर 360'

सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं (Suryakumar yadav/Instagram)

सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं (Suryakumar yadav/Instagram)

India vs Australia: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही सीरीज के पहले टेस्ट से प ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सूर्यकुमार यादव भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज.

नागपुर. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट वास्तव में अलग तरह का खेल है, लेकिन उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार यादव अपनी स्किल और अलग हटकर सोचने की क्षमता के कारण पारंपरिक प्रारूप में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. सूर्यकुमार यादव ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में अपनी जगह बनाई है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाना है. हालांकि, अभी तक यह तय नहीं है कि सूर्यकुमार यादव टेस्ट में डेब्यू करेंगे या नहीं? लेकिन फिर भी कई बड़े दिग्गज और फैन्स टेस्ट टीम में सूर्यकुमार यादव को खिलाने की पैरवी कर रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले सचिन तेंदुलकर ने कहा, ”टी20 और वनडे खेलने से लेकर अब टेस्ट टीम में जगह बनाने तक उन्होंने (सूर्यकुमार यादव) दुनिया भर में अपनी अतुलनीय छाप छोड़ी है. जो भी सूर्यकुमार के खेल पर नजर रखते हैं, वे उसकी क्षमता और सोचने के तरीके के कायल हो जाते हैं.”

बॉलीवुड हसीनाओं से जुड़ा क्रिकेटरों का नाम, शादी तक नहीं पहुंचा रिश्ता, एक तो बनी बिन ब्याही मां

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर की हिंदुस्तानी पत्नी, कथक कर सास को मनाया, फिर ले पाई सात फेरे

उन्होंने कहा, ”लेकिन टेस्ट क्रिकेट अलग तरह का खेल है. सूर्यकुमार टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार दिखता है. उसकी क्षमता के किसी खिलाड़ी के नाम पर लोकेश राहुल और शुभमन गिल के साथ विचार किया जाना चाहिए. तीनों सक्षम खिलाड़ी हैं और मैं यहां कोई निर्णय नहीं देना चाहता हूं लेकिन तीनों टीम में जगह बनाने में सक्षम हैं.”

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर बेस्ट प्लेइंग इलेवन की बहस में नहीं पड़ना चाहते थे, लेकिन उन्होंने कहा कि टीम में जगह बनाए रखने के लिए प्रदर्शन में निरंतरता जरूरी है. उन्होंने कहा, ”मैं टीम संयोजन और उस सब में नहीं पड़ना चाहता. लेकिन अगर हम हाल के दिनों की बात करें तो शुभमन गिल अच्छी फॉर्म में है और राहुल योगदान नहीं दे पाया है लेकिन यही जीवन है. आप इन उतार-चढ़ावों से गुजरते हैं. ये दोनों बेहतरीन खिलाड़ी हैं और टीम में अपनी जगह बनाए रखने के लिए रन बनाना जारी रखना होगा.”

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Sachin tendulkar, Suryakumar Yadav

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें