होम /न्यूज /खेल /IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव टेस्ट क्रिकेट में करने वाले हैं डेब्यू? कर दिया बड़ा इशारा

IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव टेस्ट क्रिकेट में करने वाले हैं डेब्यू? कर दिया बड़ा इशारा

सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में शामिल हैं. (PIC: AP)

सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में शामिल हैं. (PIC: AP)

India vs Australia, 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर दी है. पहला ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 9 जनवरी से शुरू होगी और मार्च में खत्म होगी.

नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है. सूर्यकुमार यादव को भारतीय टेस्ट टीम में मौका मिलेगा या नहीं, इसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. लेकिन सूर्यकुमार यादव ने अपने टेस्ट डेब्यू को लेकर एक बड़ा इशारा कर दिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाना है. इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम नागपुर पहुंच गई है और तैयारी भी शुरू कर दी है.

इस बीच सूर्यकुमार यादव ने अपनी इंस्टा स्टोरी में रेड बॉल की तस्वीर शेयर की है. रेड बॉल की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है- हैलो दोस्तों… सूर्यकुमार यादव के इस तस्वीर शेयर करने के साथ ही फैन्स ने टेस्ट क्रिकेट में उनके डेब्यू के कयास भी लगाने शुरू कर दिए हैं. दरअसल, चोट की वजह से श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. ऐसे में सूर्यकुमार यादव के टेस्ट डेब्यू करने की उम्मीदों को और भी बढ़ावा मिला है, लेकिन अब यह समय ही बताएगा कि सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू कर पाते हैं या नहीं?

Suryakumar yadav insta story

सूर्यकुमार यादव ने इंस्टा स्टोरी में रेड बॉल की तस्वीर शेयर की है (Suryakumar Yadav/Instagram)

बता दें कि सूर्यकुमार यादव खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में शानदार रहे हैं. साल 2022 में उन्होंने भारत की कई जीतों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. सूर्या ने अपना शानदार फॉर्म 2023 में भी जारी रखा है और अहम मैचों में अपनी 360 डिग्री बल्लेबाजी से जमकर जीत दिला रहे हैं. रवि शास्त्री जैसे क्रिकेट विशेषज्ञों ने दावा किया था कि सूर्यकुमार को रेड बॉल फॉर्मेट में मौका दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा था कि रेड बॉल क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव महत्वपूर्ण मैचों में टीम इंडिया के लिए बड़ा अंतर पैदा कर सकते हैं.

शादी ने नाम से खौफ खाता था श्रीलंकाई दिग्गज, इंडियन लड़की को देख हुआ क्लीन बोल्ड, पहली मुलाकात में पहना दी अंगूठी
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान 12 फरवरी को क्रिकेट के मैदान पर होंगे आमने-सामने, जानें घर बैठे कैसे देखें?

रवि शास्त्री के अलावा और भी कई क्रिकेट दिग्गजों ने सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में शामिल किए जाने की पैरवी की थी. चयनकर्ताओं ने भी सरफराज खान की बजाय सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में मौका दिया. बावजूद इसके कि सरफराज खान लगातार फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक के बाद एक शानदार परफॉर्मेंस दे रहे हैं.

हालांकि, विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है और वह टेस्ट टीम में मौके के हकदार भी हैं. उन्होंने 128 पारियों में 43 की औसत से 5000 से अधिक रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव के नाम पर 26 अर्द्धशतक और 13 शतक हैं. उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक दोहरा शतक भी है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सूर्यकुमार का स्ट्राइक रेट 64 का है.

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Suryakumar Yadav

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें