भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव -AP
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के सुपर स्टार सूर्यकुमार यादव पर टेस्ट सीरीज के दौरान सबकी नजर रहने वाली है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए उनको चयनकर्ताओं ने टीम में जगह दी है. श्रेयर अय्यर के चोटिल होने की वजह से अब उनका टेस्ट डेब्यू पक्का माना जा रहा है. नई पारी की शुरुआत से पहले सूर्यकुमार यादव के सामने बड़ी मुश्किल आन पड़ी है.
नागपुर मे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होगी. इस मैच में टीम इंडिया के टी20 स्टार सूर्यकुमार यादव के टेस्ट करियर की शुरुआत पक्की मानी जा रही है. मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर हो चुके इस बल्लेबाज को फिलहाल वनडे में खुद को साबित करना है. टी20 में जैसा खेल उन्होंने दिखाया उसके उलट टेस्ट में जरूरत होगी. इस वक्त टीम में हालात भी उनके मुताबिक नहीं हैं तो सूर्यकुमार का डेब्यू हो भी जाए तो उनको सफल होने के लिए मुश्किलों से गुजरना होगा.
सूर्या को करना होगा मुश्किल काम
टी20 में उपर क्रम में बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार यादव को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल भी जाए तो उनके लिए सफर मुश्किल ही होगा. इस वक्त टॉप ऑर्डर में ओपनर के बाद तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा और इसके बाद विराट कोहली की जगह फिक्स है. पांचवें नंबर पर उप कप्तान केएल राहुल ने बल्लेबाजी करने का इशारा दिया है. छठे नंबर पर विकेटकीपर केएस भरत जिनका डेब्यू पक्का है वो उतरेंगे. सूर्यकुमार को सातवें नंबर पर बल्लेबाजी मिलेगी. यह जगह रन बनाने के लिए ना सिर्फ मुश्किल है बल्कि बड़ी पारी खेलने के लिए नीचले क्रम के साथ संघर्ष करना होगा.
वनडे की तरफ टेस्ट करियर पर ना आए आंच
टी20 में धमाल मचाने वाले सूर्यकुमार का वनडे करियर उतना अच्छा नहीं रहा. फटाफट क्रिकेट में बादशाहत साबित करने वाले इस बल्लेबाज को अब तक प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए बारी की इंतजार करना पड़ रहा है. टेस्ट में भी उनके सामने कुछ ऐसी ही चुनौती आने वाली है. नीचले क्रम में बल्लेबाजी आएगी वो भी बेहद कम मौके होंगे. श्रेसय अय्यर फिट हुए तो फिर दोबारा मौका मिलना मुश्किल होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Suryakumar Yadav