IND vs AUS: आज पाकिस्तान का सबसे बड़ा टी20 रिकॉर्ड तोड़ सकती है विराट कोहली की टीम

विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में टीम इंडिया रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेलने मैदान पर उतरेगी
विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में टीम इंडिया रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेलने मैदान पर उतरेगी
- News18Hindi
- Last Updated: December 6, 2020, 6:52 AM IST
नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) ने अपने पिछले सभी 9 इंटरनेशनल टी20 मैच में जीत हासिल की हैं. इन 9 मैचों में टीम ने दो मुकाबले सुपर ओवर्स में जीते. शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछला टी20 मैच जीतने के बाद अब विराट कोहली (Virat Kohli) एंड कंपनी की नजर न सिर्फ सीरीज पर कब्जा जमाने की है, बल्कि टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने पर भी है.
रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा और इस मैच को जीतते ही टीम इंडिया न सिर्फ सीरीज पर कब्जा जमा लेगी, बल्कि इंटरनेशनल टी20 में उसकी लगातार विजयी मैचों की संख्या 10 हो जाएगी. इसी के साथ टीम इंडिया पाकिस्तान के रिकॉर्ड को भी तोड़ देगी, जिसने 2018 में लगातार 9 इंटरनेशनल टी20 मैच जीतकर रिकॉर्ड बनाया था.
कैनबरा में की थी पाकिस्तान के रिेकॉर्ड की बराबरी
जुलाई 2018 से नवंबर 2018 तक पाकिस्तान ने हरारे में ट्राई सीरीज में जिम्बाब्वे को और फिर दो बार ऑस्ट्रेलिया को हराया. इसके बाद यूएई में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को तीन तीन बार हराया. हालांकि विराट कोहली की टीम ने शुक्रवार को कैनबरा में बाजी मारकर लगातार 9 इंटरनेशनल टी20 मैच जीतने के पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी पहले ही कर ली.पिछले 12 महीनों में टीम इंडिया अभी तक एक भी इंटरनेशनल टी20 मैच नहीं हारी है. दिसंबर 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में मिली जीत से टीम इंडिया के इस सफर की शुरुआत हुई थी. 2020 में भारत ने घर में श्रीलंका के खिलाफ पहली टी20 सीरीज खेली थे. पहला मैच गुवाहाटी में बारिश के कारण रद्द हो गया था, जबकि इंदौर और पुणे में खेले गए बाकी के दोनों मैचों में भारत ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद न्यूजीलैंड दौरे पर भारत ने 5-0 से मेजबान पर क्लीन स्वीप किया था, जिसमें से दो मैच सुपर ओवर में जीते थे. शुक्रवार को मिली जीत भारत की लगातार नौंवी जीत थी.
यह भी पढ़ें :
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ही दिन में सफेद और लाल गेंद से 2 मैच खेलेगी टीम इंडिया
IND vs AUS: पूर्व भारतीय बल्लेबाज का बड़ा बयान, कहा- 11 साल बाद भी जडेजा को नहीं मिल रहा अधिक सम्मान
हालांकि लगातार सबसे ज्यादा इंटरनेशनल टी20 मैच जीतने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम है. उसने 2018 से 2019 तक 12 मैच जीते. 2016 से 2017 के बीच 11 जीत के साथ दूसरे स्थान पर भी इसी टीम का कब्जा है. अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पर क्लीन स्वीप कर लेती है तो वह अफगानिस्तान के 11 मैच के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी. वहीं आईसीसी टी20 रैंकिंग में भी दूसरे स्थान पर आ जाएगी
रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा और इस मैच को जीतते ही टीम इंडिया न सिर्फ सीरीज पर कब्जा जमा लेगी, बल्कि इंटरनेशनल टी20 में उसकी लगातार विजयी मैचों की संख्या 10 हो जाएगी. इसी के साथ टीम इंडिया पाकिस्तान के रिकॉर्ड को भी तोड़ देगी, जिसने 2018 में लगातार 9 इंटरनेशनल टी20 मैच जीतकर रिकॉर्ड बनाया था.
कैनबरा में की थी पाकिस्तान के रिेकॉर्ड की बराबरी
जुलाई 2018 से नवंबर 2018 तक पाकिस्तान ने हरारे में ट्राई सीरीज में जिम्बाब्वे को और फिर दो बार ऑस्ट्रेलिया को हराया. इसके बाद यूएई में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को तीन तीन बार हराया. हालांकि विराट कोहली की टीम ने शुक्रवार को कैनबरा में बाजी मारकर लगातार 9 इंटरनेशनल टी20 मैच जीतने के पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी पहले ही कर ली.पिछले 12 महीनों में टीम इंडिया अभी तक एक भी इंटरनेशनल टी20 मैच नहीं हारी है. दिसंबर 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में मिली जीत से टीम इंडिया के इस सफर की शुरुआत हुई थी. 2020 में भारत ने घर में श्रीलंका के खिलाफ पहली टी20 सीरीज खेली थे. पहला मैच गुवाहाटी में बारिश के कारण रद्द हो गया था, जबकि इंदौर और पुणे में खेले गए बाकी के दोनों मैचों में भारत ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद न्यूजीलैंड दौरे पर भारत ने 5-0 से मेजबान पर क्लीन स्वीप किया था, जिसमें से दो मैच सुपर ओवर में जीते थे. शुक्रवार को मिली जीत भारत की लगातार नौंवी जीत थी.
यह भी पढ़ें :
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ही दिन में सफेद और लाल गेंद से 2 मैच खेलेगी टीम इंडिया
IND vs AUS: पूर्व भारतीय बल्लेबाज का बड़ा बयान, कहा- 11 साल बाद भी जडेजा को नहीं मिल रहा अधिक सम्मान
हालांकि लगातार सबसे ज्यादा इंटरनेशनल टी20 मैच जीतने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम है. उसने 2018 से 2019 तक 12 मैच जीते. 2016 से 2017 के बीच 11 जीत के साथ दूसरे स्थान पर भी इसी टीम का कब्जा है. अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पर क्लीन स्वीप कर लेती है तो वह अफगानिस्तान के 11 मैच के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी. वहीं आईसीसी टी20 रैंकिंग में भी दूसरे स्थान पर आ जाएगी