विराट कोहली इस बार भी अपने आक्रामक रवैये से ऑस्ट्रेलिया की बोलती बंद कर देंगे. (AFP)
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. कंगारू भारत पहुंच चुके हैं और उन्होंने रोहित शर्मा एंड कंपनी को भारत की धरती पर मात देने के लिए अपनी कमर कस भी ली है. नौ फरवरी से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी है. ऐसे में महज एक सप्ताह के अंदर शुरू हो रही इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया ने भी अपनी कमर कस ली है. फैन्स के हित में एक फैसला बीसीसीआई की तरफ से भी एक बड़ा फैसला लिया गया है. बीसीसीआई ने भारत में इस मैच का फ्री में प्रसारण का इंतजाम कर दिया है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत होने वाली इस सीरीज को फैन्स घर बैठे डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में देख सकेंगे. गुरुवार को यह जानकारी दी गई कि यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स के साथ-साथ डीडी स्पोर्ट्स फ्री टू एयर चैनल पर भी दिखाया जाएगा. फैन्स डीडी स्पोर्ट्स की एप के माध्यम से भी मैच का लुत्फ मोबाइल पर फ्री में उठा सकते हैं. इससे पहले भारत-श्रीलंका और भारत न्यूजीलैंड सीरीज का प्रसारण भी डीडी स्पोर्ट्स ने किया था.
टीम को मुश्किल में देख फिर टूटे हाथ से खेलने आए हनुमा विहारी…11वें नंबर पर उतरे…चौके भी लगाए
भारत को हर हाल में जीतनी होगी टेस्ट सीरीज
रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज करो-मरो जैसी है. हर हाल में टीम इंडिया को यह सीरीज अपने नाम करनी होगी. अन्यथा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने का भारत का सपना अधूरा रह जाएगा. टेस्ट चैंपियनशिप के समीकरणों को समझें तो टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया को कम से कम 3-1 से मात देनी जरूरी है. मैच भारतीय कंडीशन में हो रहा है ऐसे में टीम इंडिया स्पिन ट्रैक पर कंगारुओं को मात देने की क्षमता रखती है.
भारत के खिलाफ पूरी है कंगारुओं की तैयारी
कंगारू टीम भारत के खिलाफ पूरी तैयारी के साथ आई है. कप्तान पैट कमिंस को पता है कि भारत की कंडीशन स्पिन को सपोर्ट करती है. ऐसे में वो अतिरिक्त स्पिनर्स के साथ आए हैं. स्पिन गेंदबाजी की प्रैक्टिस के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए विशेष कैम्प लगाए गए हैं. छह साल बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आई है. इस बीच दो बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया. दोनों बार मेजबान देश को टीम इंडिया ने मात दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IND vs AUS, India vs Australia, Live Streaming, Rohit sharma
आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए 17 खिलाड़ियों ने बनाई जगह, कोच द्रविड़ ने तैयार की लिस्ट, सूर्यकुमार यादव बाहर या अंदर?
रोहित शर्मा की टीम का बैटर! बनना चाहता था बॉलर, बन गया भरोसेमंद बल्लेबाज, भारत को बनाएगा टेस्ट चैंपियन!
फिल्मों में हुए फ्लॉप, पत्नी ने भी दिया तलाक, फिर पलटा एक्टर का नसीब, होने लगी पैसों की बारिश