IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई बैटर ने भारत दौरे को लेकर अपनी रणनीति का खुलासा किया है. (CRICKET AUSTRALIA INSTAGRAM)
मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम अगले महीने 4 टेस्ट की सीरीज खेलने भारत दौरे पर आएगी. ऑस्ट्रेलिया के लिए यह दौरा किसी चुनौती से कम नहीं होगा. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने भारत में पिछली टेस्ट सीरीज 2004-05 में जीती थी. इसके बाद से जब-जब कंगारू भारत में टेस्ट खेलने आए हैं. उनके हाथ खाली ही रहे हैं. ऐसे में इस बार ऑस्ट्रेलिया पिछली हार के हिसाब को चुकता करने के इरादे से भारत आएगी. कम से कम उसके दिग्गज हैटर ट्रेविस हेड की तो यही सोच है. उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि वो इस भारत दौरे पर किस रणनीति के साथ बैटिंग करेंगे.
ट्रेविस हेड ने कहा कि वो इंग्लैंड के बल्लेबाजों के पाकिस्तान में किए प्रदर्शन से प्रेरणा लेंगे और जिस तरह इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान में आक्रामक क्रिकेट खेली थी. वो भी भारत में उसी रणनीति के साथ खेलेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला नौ फरवरी से शुरू होगी.
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई टीम के भारत रवाना होने से पहले हेड ने कहा, “इंग्लैंड ने पाकिस्तान में जिस तरह से बल्लेबाजी की उसे देखने के बाद मैंने पीछे मुड़कर देखा तो पाया कि उपमहाद्वीप में खेली गई पिछली सीरीज में मैंने उतना सकारात्मक होकर बल्लेबाजी नहीं की जितना मैं चाहता था.”
भारत में मैं आक्रामक क्रिकेट खेलूंगा: हेड
उन्होंने कहा, “मैं इन सीरीज में स्पिन के खिलाफ जिस तरह से खेला, उससे मेरा मानना है कि अगर मैं अधिक सकारात्मक होकर खेलूंगा तो मेरा फुटवर्क अच्छा रहेगा और मेरा रक्षात्मक खेल भी इससे बेहतर होगा. मैं जानता हूं कि यह आस्ट्रेलिया में खेलने से पूरी तरह अलग होगा.”
हेड ने आगे कहा कि हमने इन गर्मियों में तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी इसे परखा. मुझे लगता है कि मेरा फ्रंट फुट डिफेंस अच्छा है और मेरा मानना है कि मुझे वहां रक्षात्मक नहीं बल्कि सकारात्मक मानसिकता के साथ जाना होगा.
हेड एशिया में पिछली 3 सीरीज में फ्लॉप रहे
हेड एशिया में पिछली तीन श्रृंखलाओं में खेले थे. वह 2018 और 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ तथा पिछले साल श्रीलंका में खेले थे. उन्होंने इन श्रृंखलाओं की 11 पारियों में 21.30 की औसत से केवल 213 रन बनाए थे.
IND vs NZ 2nd T20: एक हार…. और टीम इंडिया को होंगे 3 बड़े नुकसान, दांव पर लगी है बादशाहत
हेड ने कहा,”मुझे लगता है कि पाकिस्तान और श्रीलंका में मैंने थोड़ा रक्षात्मक रवैया अपनाया था. वहां जाकर पिच का आकलन करना और अपनी भूमिका समझना महत्वपूर्ण है. वहां मैच कम स्कोर या बड़े स्कोर वाला हो सकता है. आपको कभी बड़ा स्कोर बनाना पड़ सकता है या फिर 40, 50 या 60 का स्कोर भी आपको जीत दिला सकता है.”
भाषा- इनपुट के साथ
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Australia, Pat cummins, Team india, Travis Head, WTC Final
हार के 5 नहीं, बस एक ही है कारण, जिससे रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने गंवा दी वनडे सीरीज
आप भी स्वाद के लिए खाते हैं काली मिर्च, जान लें हेल्थ बेनिफिट्स भी, 5 बड़ी बीमारियों को दे सकती है मात
Padma Awards 2023: कुमार मंगलम बिड़ला, एसएम कृष्णा समेत कई हस्तियों को राष्ट्रपति ने दिए पद्म पुरस्कार, देखें PHOTOS