U19 World Cup 2022 Final: भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल कुछ देर में शुरू होने वाला है. (BCCI Twitter)
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच बुधवार को एंटीगा के कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में अंडर 19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारत ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान (Pakistan) को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री की थी. भारत ने रिकॉर्ड 10वीं बार सेमीफाइनल में जगह बनाई. टूर्नामेंट के वार्म अप मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था. अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under-19 world Cup) की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 7 बार भिड़ंत हुई है.
भारत ने 5 मुकाबले में जीत दर्ज की है. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम सिर्फ 2 मुकाबला जीत सकी है. 2000 से 2020 के बीच दोनों टीमों के बीच हुए अंतिम 5 मुकाबलों को देखें तो हर बार टीम इंडिया को जीत मिली है. ऐसे में भारत का पलड़ा फिर भारी है.
भारत: यश धुल (कप्तान), शेख राशिद, दिनेश बाना, राज बावा, अनीश्वर गौतम, राजवर्धन हेंगारगेकर, हरनूर सिंह, मानव पारख, विक्की ओस्तवाल, अंगकृष रघुवंशी, रवि कुमार, गर्व सांगवान, सिद्धार्थ यादव, निशांत सिंधु, कौशल तांबे और आराध्य यादव.
U19 World Cup: …तो भारत पांचवीं बार बनेगा वर्ल्ड चैम्पियन, दिल्ली से निकलेगा जीत का रास्ता!
IND VS WI: गौतम गंभीर की टीम इंडिया को दो टूक- अगला ‘कपिल देव’ ढूंढना बंद करो, जानिए क्यों कहा ऐसा?
ऑस्ट्रेलिया: कूपर कोनोली (कप्तान), हरकीरत बाजवा, एडन काहिल, जोशुआ गार्नर, आइजैक हिंगिस, कैंपबेल केलावे, कोरी मिलर, जैक निस्बेट, निवेथन राधाकृष्णन, विलियम शाल्जमैन, लछलन शॉ, जैक सिनफील्ड, टोबियास स्नैल, टॉम व्हिटनी, टीग विली
.
Tags: India under 19, India vs Australia, Live Streaming, Under 19 World Cup