IND VS AUS: वीरेंद्र सहवाग ने कहा- मोहम्मद सिराज अब लड़के से मर्द बन गए हैं

IND VS AUS: सहवाग ने सिराज के प्रदर्शन के बाद किया मजेदार ट्वीट (साभार-एपी-सोशल मीडिया)
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने ब्रिसबेन टेस्ट की दूसरी पारी में झटके 5 विकेट, सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने की जमकर तारीफ
- News18Hindi
- Last Updated: January 18, 2021, 5:43 PM IST
नई दिल्ली. ब्रिसबेन टेस्ट की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट झटकने वाले मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) रातों-रात स्टार बन गए हैं. हर ओर मोहम्मद सिराज की ही तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया पर बड़े-बड़े खिलाड़ी मोहम्मद सिराज की तारीफ करते नहीं थक रहे. इन्हीं दिग्गजों में वीरेंद्र सहवाग भी हैं जिन्होंने बेहद खास अंदाज में मोहम्मद सिराज की तारीफ की. वीरेंद्र सहवाग अकसर काफी दिलचस्प ट्वीट करते हैं और सोमवार को भी उन्होंने कुछ वैसा ही किया.
सहवाग (Virender Sehwag) ने ट्वीट कर लिखा, 'इस दौरे पर लड़का एक मर्द बन गया है. सिराज ने अपनी पहली ही टेस्ट सीरीज में गेंदबाजों का नेतृत्व किया और उन्होंने खुद को साबित भी किया. जिस तरह से युवा खिलाड़ियों का इस दौरे पर प्रदर्शन रहा है उसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. ट्रॉफी बरकरार रखते हैं तो और बेहतर होगा.'
IND VS AUS: मोहम्मद सिराज ने पहली टेस्ट सीरीज में तोड़ा 551 विकेट लेने वाले गेंदबाज का रिकॉर्ड, बुमराह ने लगाया गले
सिराज और शार्दुल ठाकुर का जलवा
बता दें मोहम्मद सिराज ने ब्रिसबेन टेस्ट की दूसरी पारी में पांच विकेट अपने नाम किये और बड़ी बात ये है कि इसमें स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन जैसे बल्लेबाजों के विकेट भी शामिल हैं. सिराज के अलावा शार्दुल ठाकुर ने भी 4 विकेट अपने नाम किये. शार्दुल ने पहली पारी में भी 3 विकेट लिये थे और इसके साथ-साथ उन्होंने 67 रनों की पारी भी खेली थी.
सहवाग (Virender Sehwag) ने ट्वीट कर लिखा, 'इस दौरे पर लड़का एक मर्द बन गया है. सिराज ने अपनी पहली ही टेस्ट सीरीज में गेंदबाजों का नेतृत्व किया और उन्होंने खुद को साबित भी किया. जिस तरह से युवा खिलाड़ियों का इस दौरे पर प्रदर्शन रहा है उसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. ट्रॉफी बरकरार रखते हैं तो और बेहतर होगा.'
सचिन तेंदुलकर ने भी किया सिराज को सलामदिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी मोहम्मद सिराज को सलाम किया. सचिन ने शार्दुल ठाकुर की भी जमकर तारीफ की. सचिन ने ट्वीट किया, ' मोहम्मद सिराज पहली बार पांच विकेट लेने के लिए बधाई. शार्दुल ठाकुर तुम्हारा प्रदर्शन भी बेहद अहम है, इसी वजह से ये टेस्ट मैच और दिलचस्प हो गया है और ये टेस्ट सीरीज भी जीवित है.'The boy has become a man on this tour. Siraj, Leader of the attack in his first Test series and he has led from.the front. The way newcomers have performed for India on this tour will be etched in memories for a long long time. Will be fitting if they retain the trophy. pic.twitter.com/8bRvMI1iwR
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 18, 2021
Well done Mohd. Siraj on your 1st fifer and @imShard on your important all round performance which has kept the Test rather interesting so far and more importantly, the Test series alive. #AUSvIND pic.twitter.com/tXmLP2c9FN
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 18, 2021
IND VS AUS: मोहम्मद सिराज ने पहली टेस्ट सीरीज में तोड़ा 551 विकेट लेने वाले गेंदबाज का रिकॉर्ड, बुमराह ने लगाया गले
सिराज और शार्दुल ठाकुर का जलवा
बता दें मोहम्मद सिराज ने ब्रिसबेन टेस्ट की दूसरी पारी में पांच विकेट अपने नाम किये और बड़ी बात ये है कि इसमें स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन जैसे बल्लेबाजों के विकेट भी शामिल हैं. सिराज के अलावा शार्दुल ठाकुर ने भी 4 विकेट अपने नाम किये. शार्दुल ने पहली पारी में भी 3 विकेट लिये थे और इसके साथ-साथ उन्होंने 67 रनों की पारी भी खेली थी.