नई दिल्ली. जब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तीन अलग-अलग दल चुने गए तो इस पर मिली जुली प्रतिक्रियाएं सामने आईं. इनमें कुछ बड़े नाम मिसिंग थे तो कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया था. दो युवा तेज गेंदबाजों का नाम काफी चौंकाने वाला था. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भारत के लिए टी20 खेल चुके हैं, लेकिन इस युवा तेज गेंदबाज को टेस्ट टीम के लिए चुना गया. एक अन्य नाम टी नटराजन (T Natarajan) का नाम भी चौंकाने वाला रहा. आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले नटराजन अपनी यॉर्कर्स और पिन प्वाइंट बाउंसर के लिए जाने जाते हैं. बहुत से लोगों का विश्वास है कि तमिलनाडु के 29 वर्षीय नटराजन को जल्दी मौका दे दिया गया है, लेकिन भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ऐसा नहीं मानते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) एक-दो बातें अच्छी तरह जानते हैं. उनका मानना है कि नटराजन का नाम टी-20 के लिए ही नहीं चुना गया बल्कि टी-20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर भी चुना गया है. उन्होंने स्पोर्ट्स स्टार पर कहा, ''टी20 वर्ल्ड कप अगले साल होना है. यदि आप भारतीय टीम को देखें तो टीम को ऐसे गेंदबाज की जरूरत है, जो डेथ ओवरों में बढ़िया गेंदबाजी कर सके. मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी को डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते देखना अच्छा है, लेकिन नटराजन को बाएं हाथ का होने की वजह से मौका दिया गया है.''
IND vs AUS: हरभजन सिंह बोले, विराट कोहली की गैरमौजूदगी में केएल राहुल के लिए खुलेंगे दरवाजे
हाल ही में समाप्त हुए इंडियन प्रीमियर लीग में टी नटराजन ने विराट कोहली और एबी डिविलियर्स को तीन बार आउट किया. वह अच्छे यॉर्कर और बाउंसर डालते हैं. उनके पास और भी हथियार हैं. नटराजन तमिलनाडु प्रीमियर लीग में यॉर्कर के लिए ही जाने जाते हैं.
16 साल में पहली बार पाकिस्तान दौरे पर जाएगी इंग्लैंड की टीम, खेलेगी दो टी20 मैच
लक्ष्मण ने कहा, ''मैं इतना ही कहना चाहूंगा कि उनके पास विविधता है, जिसका इस्तेमाल उन्होंने आईपीएल में नहीं किया. उनके पास बाउंसर हैं, स्लोअर गेंद है, ऑफ कटर है. वह नई गेंद से विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.'' उन्होंने कहा, ''मूल रूप से नटराजन में यॉर्कर का आत्मविश्वास है. उन्होंने आईपीएल में नियमित यॉर्कर डाले हैं. आरसीबी के विराट कोहली और एबी डिविलियर्स को कई बार आउट किया है.''undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: AUS vs IND, Cricket news, IND vs AUS, India vs Australia, Indian Cricket Team, T Natarajan, Vvs laxman, X Factor
FIRST PUBLISHED : November 19, 2020, 09:04 IST