भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच वूमेंट टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में होगा. (AFP)
नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका में जारी वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप में भारत की टीम ने सोमवार को आयरलैंड को हराकर पहले ही सेमीफाइनल का टिकट कटवा लिया था. आज इंग्लैंड की महिला टीम ने 114 रनों से पाकिस्तान पर अपने आखिरी लीग मैच में जीत दर्ज की. इसके साथ ही टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल को लेकर स्थिति साफ हो गई है. भारत अपने ग्रुप में नंबर-2 की टीम के रूप में सेमीफाइनल में पहुंची है. इंग्लैंड इस ग्रुप की टेबल टॉपर है. ऐसे में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia Women T20 World Cup) का सामना करेगी. अगर वो इस मैच को जीत लेते हैं तो ही वो फाइनल में प्रवेश कर पाएंगे. ऐसा होना इतना आसान भी नहीं है क्योंकि कंगारू टीम काफी मजबूत है. वो इस टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन भी है.
.
Tags: Harmanpreet kaur, IND vs AUS, India vs Australia, Smriti mandhana, Women's T20 World Cup