होम /न्यूज /खेल /VIDEO: शतक बनाकर किसके सामने झुके शुभमन गिल, विराट-राहुल ने किया रिएक्ट

VIDEO: शतक बनाकर किसके सामने झुके शुभमन गिल, विराट-राहुल ने किया रिएक्ट

शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा करियर का पहला टेस्ट शतक (PIC: AP)

शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा करियर का पहला टेस्ट शतक (PIC: AP)

Shubman Gill maiden Test century: शुभमन गिल ने शुक्रवार, 16 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में भारत की दूस ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. टीम इंडिया के लिए अपने टेस्ट डेब्यू की तीसरी सालगिरह के मौके पर प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने शतक जड़ दिया है. भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान शुभमन ने अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया. अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने में उन्हें तीन साल लगे. बेशक, वह कभी भी नियमित रूप से नहीं खेले लेकिन जब भी वह खेले, अच्छा खेल, लेकिन सेंचुरी नहीं बना पाए. उनके शतक का सूखा तब समाप्त हुआ, जब उन्होंने इस साल अगस्त में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मैच में 130 रन बनाए. उनका इंतजार हालांकि टेस्ट क्रिकेट में जारी रहा, लेकिन यह भी अब खत्म हो गया है. भारत बनाम बांग्लादेश के पहले टेस्ट के तीसरे दिन चटगांव में गिल ने शतक जड़ा.

शतक जड़ने के बाद शुभमन गिल ने जो रिएक्शन दिया, उसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. शुभमन गिल उन खिलाड़ियों में से नहीं हैं, जो अपने शतक के सेलिब्रेशन को आक्रामकता के साथ मनाए. भले ही मैदान पर वह बल्लेबाजी करते हुए आक्रामक थे, लेकिन जश्न उन्होंने बेहद सादगी से मनाया, जिसकी तारीफ जमकर हो रही है.

VIDEO: अर्जुन तेंदुलकर के सचिन की कार्बन कॉपी, जश्न मनाकर दिया सबूत
IPL Auction 2023: उमरान मलिक-अब्दुल समद ही नहीं, पूरे 21 कश्मीरी प्लेयर को जौहर दिखाने का मिलेगा मौका

शुभमन गिल ने ऑफ स्पिनर मेहदी हसन पर एक जड़कर अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने अपना बल्ला ड्रेसिंग रूम की तरफ उठाया और फिर विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के सामने सिर झुकाकर अपनी सेंचुरी को सेलिब्रेट किया. ड्रेसिंग रूम से इन खिलाड़ियों ने भी मुस्कुराहट और तालियों के साथ शुभमन का हौसला बढ़ाया.

बता दें कि शुभमन गिल की यह लाजवाब पारी थी. गिल स्पिन-गेंदबाजी के एक अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन जिस तरह से वह मेहदी हसन और तैजुल इस्लाम पर हावी हुए, वह काबिले-तारीफ है. गिल ने अपनी पारी में तीन छक्के और 10 चौके लगाए. 72 की स्ट्राइक रेट से गिल ने 110 रन बनाए और मेहदी को एक और छक्का मारने की कोशिश करते हुए आउट हो गए. अपना 12वां टेस्ट खेल रहे गिल और चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 102 रन) के शतकों की बदौलत भारत ने दूसरी पारी दो विकेट पर 258 रन पर घोषित कर बांग्लादेश को जीत के लिए 513 रन का लक्ष्य दिया.

Tags: Cheteshwar Pujara, India vs Bangladesh, Shubman gill, Virat Kohli

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें