भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार को 3 मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच खेला जाएगा. ( @bcci._twitter)
नई दिल्ली. रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम साल के अंत में बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ने को तैयार है. सीरीज का पहला वनडे रविवार को खेला जाएगा. इस मुकाबले की दोनों टीमें बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. रोहित ब्रेक के बाद तरोताजा होकर लौटे हैं. क्रिकेट फैंस को क्या पूरे 50 ओवर का खेल देखने को मिलेगा? कहीं बारिश मुकाबले में खलल तो नहीं डालेगी? ये सवाल सभी के जेहन में है.
भारत और बांग्लादेश (IND v BAN 1st ODI Weather Forecast) की टीमें मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में टकराएंगी. इस मुकाबले में बारिश की भविष्यवाणी नहीं है. ऐसे में दर्शकों को पूरे मैच का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा. मीरपुर में ठंडा मौसम होगा. इसलिए ओस अहम भूमिका निभा सकती है. टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी. मैच वाले दिन यहां का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
IND vs BAN: रोहित शर्मा का रिकॉर्ड बांग्लादेश के खिलाफ खराब, विराट कोहली के निशाने पर सचिन
पिच रिपोर्ट
शेर ए बांग्ला स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों की मददगार होती है. हालांकि वनडे में ऐसा नहीं होगा. इस स्टेडियम में पहले बैटिंग करने वाली टीम 53 मैच जीती है जबकि चेज करने वाली टीम को 59 मुकाबलों में विजय हासिल हुई है. पहली पारी का औसत स्कोर 228 रन है जबकि चेज करने वाली टीम का औसत स्कोर 197 रन रहा है.
भारत की वनडे स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल , शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार, कुलदीप सेन, शाहबाज अहमद, उमरान मलिक.
बांग्लादेश की वनडे स्क्वॉड
लिटन दास (कप्तान), नजमुल हुसैन शंटो,यासिर अली, आसिफ हुसैन, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, शाकिब अल हसन, अनामुल हक, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), नुरुल हसन, इबादत हुसैन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नासम अहमद, तस्कीन अहमद.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Bangladesh, Liton Das, Rohit sharma, Weather forecast, Weather updates
क्या आप खाते हैं दूध के साथ बासी रोटी? रात में खाएंगे तो होंगे कई सेहत लाभ, पेट की समस्याओं से मिलेगा छुटकारा
कौन हैं रोहन बोपन्ना की वाइफ? जिन्हें फैन्स ने कहा मोस्ट ब्यूटीफुल वुमन, जिस पर टेनिस स्टार ने कहा- I Agree
साउथ एक्ट्रेस के प्यार में पागल था पाकिस्तानी क्रिकेटर, किडनैपिंग का बना लिया था मन; कहा- अगर मना किया तो...