IND vs BAN 1st Test Day 5 Highlights: भारत ने चटगांव टेस्ट 188 रन से जीता, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

IND vs BAN 1st Test Day 5 LIVE Score and Updates: भारत ने चटगांव टेस्ट मैच को 188 रन से जीत लिया है. 513 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान बांग्लादेश टीम 324 रन पर ढेर हो गई. उसकी ओर से कप्तान शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 84 रन की पारी खेली. भारत ने पहली पारी में 404 रन बनाए थे वहीं दूसरी पारी में मेहमान टीम ने 2 विकेट पर 258 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 150 रन पर ढेर हो गई थी. भारत की ओर से स्पिनर अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए वहीं कुलदीप यादव की झोली में 3 विकेट गए. 2 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे हो गई है. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर से मीरपुर में खेला जाएगा.

मैच खत्म

भारत vs बांग्लादेश मैच स्कोरकार्ड (test)

पहला टेस्ट test, ज़हूर अहमद चौधरी स्टेडिउम, चिट्टगोन्ग, undefinedth Day, 1st Session

भारत

404/10

(133.5) RR 3.02

भारत
लोकेश राहुल (C)
v/s
बांग्लादेश
शाकिब अल हसन (C)

बांग्लादेश

150/10

(55.5) RR 2.69

नई दिल्ली. अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में 188 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. पहली पारी में 150 रन पर ढेर होने वाली मेजबान टीम ने दूसरी पारी में 324 रन बनाए. उसकी ओर से कप्तान शाकिब अल हसन ने दूसरी पारी में 108 गेंदों पर 84 रन बनाए. भारत ने पहली पारी में 404 रन बनाए थे. दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 2 विकेट पर 258 रन बनाए थे. पहली पारी में भारत को 254 रन की बढ़त प्राप्त थी.

ओपनर जाकिर हसन ने अपने पदार्पण टेस्ट मैच में ही शतक जमाया लेकिन अक्षर पटेल की अगुआई में स्पिनरों ने भारत को अच्छी वापसी दिलाई. बांग्लादेश की टीम 513 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा कर रही है. जाकिर (100) ने नजमुल हुसैन शंटो (67) के साथ पहले विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी करके बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत दिलाई थी लेकिन भारत अंतिम दो सत्र में वापसी करने में सफल रहा. भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने 50 रन देकर तीन विकेट लिए हैं जबकि उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट हासिल किया है.

भारत को पहले सत्र में एक भी सफलता नहीं मिली लेकिन दूसरे सत्र में वह तीन विकेट हासिल करने में सफल रहा. इस बीच भारत ने केवल 57 रन दिए जबकि पहले सत्र में बांग्लादेश ने सुबह बिना किसी नुकसान के 42 रन से आगे खेलते हुए लंच तक स्कोर 119 रन तक पहुंचाया था.

बांग्लादेश अगर तीसरे सत्र में 96 रन जोड़ने में सफल रहा तो उसका श्रेय कप्तान शाकिब अल हसन (नाबाद 40) को जाता है जिन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने अक्षर और कुलदीप पर छक्के भी लगाए. स्टंप के समय उनके साथ मेहदी हसन मिराज 9 रन बनाकर नाबाद लौटे.

अधिक पढ़ें ...
18 Dec 2022 09:54 (IST)

भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर: भारत ने चटगांव टेस्ट 188 रन से जीता

भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर एंड अपडेट: भारतीय टीम ने चटगांव टेस्ट मैच 188 रन से जीत लिया है. टीम इंडिया ने इसके साथ दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.  लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 324 रन ही बना सकी. भारत की ओर से दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने चार जबकि कुलदीप यादव ने 3 विकेट अपने नाम किए.

18 Dec 2022 09:49 (IST)

भारत बनाम बांग्लादेश विकेट अपडेट: बांग्लादेश को 9वां झटका, इबादत हुसैन आउट

भारत बनाम बांग्लादेश विकेट अपडेट:  चटगांव टेस्ट मैच में टीम इंडिया जीत से महज एक विकेट दूर है .  कुलदीप यादव ने इबादत हुसैन को पवेलियन भेजकर भारत को 9वीं सफलता दिलाई. इबादत हुसैन खाता भी नहीं खोल सके.

18 Dec 2022 09:42 (IST)

भारत बनाम बांग्लादेश विकेट अपडेट: शाकिब शतक से चूके, बांग्लादेश को 8वां झटका

भारत बनाम बांग्लादेश विकेट अपडेट:  शाकिब अल हसन को कुलदीप यादव ने शतक से रोक दिया है. कुलदीप ने पारी की 111वें ओवर की आखिरी गेंद पर शाकिब को बोल्ड कर मेजबान टीम को बड़ा झटका दिया. शाकिब 108 गेंदों पर 84 रन बनाकर आउट हुए. बांग्लादेश ने शाकिब का विकेट 320 के कुल स्कोर पर गंवाया.

18 Dec 2022 09:36 (IST)

भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर: शाकिब शतक की ओर, बांग्लादेश का स्कोर 316/7

भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर एंड अपडेट: बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन अपने टेस्ट करियर के छठे शतक की ओर अग्रसर हैं. दूसरे छोर से ताइजुल इस्लाम उनका साथ दे रहे हैं. बांग्लादेश ने लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में 110 ओवर में 7 विकेट पर 316 रन बना लिए हैं. शाकिब अल हसन 80 रन बनाकर नाबाद हैं.

18 Dec 2022 09:28 (IST)

भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर: बांग्लादेश के 300 रन पूरे

भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर एंड अपडेट: बांग्लादेश ने कप्तान शाकिब अल हसन के नाबाद अर्धशतक के दम पर दूसरी पारी में 300 रन बना लिए हैं. इस समय शाकिब अल हसन के साथ ताइजुल इस्लाम क्रीज पर डटे हुए हैं. भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं. पांचवें दिन भारत को पहली सफलता मोहम्मद सिराज ने दिलाई.

18 Dec 2022 09:19 (IST)

भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर: शाकिब ने जड़ा पचासा

भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर एंड अपडेट: बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने छक्के से अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने पारी की 106वें ओवर की दूसरी गेंद पर अक्षर पटेल को छक्का जड़ककर अपना पचासा पूरा किया. बांग्लादेश ने 106 ओवर में 7 विकेट पर 290 रन बना लिए हैं. उसे जीत के लिए अभी भी 223 रन की दरकार है.

18 Dec 2022 09:15 (IST)

भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर: सिराज ने मेहदी को किया आउट, स्कोर 283/7

भारत बनाम बांग्लादेश विकेट अपडेट: पेसर मोहम्मद सिराज ने मेहदी हसन मिराज को आउट कर भारत को सातवीं सफलता दिलाई. मिराज पारी की 105वें ओवर की पांचवीं गेंद पर उमेश यादव को कैच थमा बैठे. मेहदी ने 48 गेंदों पर 13 रन बनाए. बांग्लादेश का 105 ओवर में स्कोर 283/7. 

18 Dec 2022 09:01 (IST)

भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर: पांचवें दिन का खेल शुरू

भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर एंड अपडेट: भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल शुरू हो चुका है. बांग्लादेश की ओर से चौथे दिन के नाबाद बल्लेबाज शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज बल्लेबाजी की शुरुआत कर रहे हैं. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज पहला ओवर डालने आए हैं.

18 Dec 2022 08:57 (IST)

नमस्कार

न्यूज 18 हिंदी के खेल लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. भारत बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट मैच का आज पांचवां दिन है. इस मैच से जुड़ी पल पल की अपडेट के लिए आप बने रहिए हमारे साथ.

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें