IND vs BAN 1st Test Day 2 LIVE Score and Updates: बांग्लादेश ने अपनी पारी के पहले दिन में 8 विकेट खोकर 133 रन बनाए हैं. टीम इंडिया की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली. स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव 4 विकेट अपने नाम किए जबकि मोहम्मद सिराज ने अपनी आक्रामक गेंदबाजी से 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. भारत अभी 271 रनों से आगे चल रहा है.
नई दिल्ली. केएल राहुल की अगुआई वाली भारतीय टीम ने चटगांव टेस्ट की पहली पारी में 404 रन बनाए. वहीं, बांग्लादेश की टीम भारत की गेंदबाजी के सामने लड़खड़ा गई. टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद सिराज और स्पिनर कुलदीप यादव की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली है. मेजबान टीम ने अपनी पारी के पहले दिन 8 विकेट खोकर 133 रन बनाए हैं. टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट झटके जबकि कुलदीप यादव ने 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है.
अधिक पढ़ें ...भारत की आक्रामक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश की टीम पहले दिन ही लड़खड़ा गई. मेजबान टीम ने अपनी पारी के पहले दिन 8 विकेट खोकर 133 रन बनाए हैं.
भारत के खिलाफ वनडे में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले मेंहदी मिराज के पास एक बार फिर बड़ी पारी खेलने का मौका है. भारत अभी 273 रन से आगे चल रहा है.
बांग्लादेश की टीम ने जैसे तैसे सौ रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. कुलदीप यादव ने चार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है.
चटगांव टेस्ट की पहली पारी में बांग्लादेश ने अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं. टीम के अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने कुलदीप यादव के छठवें ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ते हुए इस आंकड़े को पार किया है. टीम का स्कोर 34.1 ओवरों की समाप्ति के बाद छह विकेट के नुकसान पर 102 रन है.
भारतीय टीम को छठवीं सफलता नुरुल हसन के रूप में पाप्त हुई है. हसन को कुलदीप यादव ने शुभमन गिल के हाथों कैच आउट करवाते हुए पवेलियन की राह दिखाई है. चटगांव टेस्ट की पहली पारी में हसन सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंद में तीन चौके की मदद से 16 रन बनाने में कामयाब रहे.
भारत के तेज गेंदबाजों ने पहले मेजबान टीम को परेशान किया और अब स्पिनर्स ने भी कमाल करना शुरू कर दिया है. कुलदीप यादव ने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को 3 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है.
भारतीय गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश की हालत पतली लग रही है. चार विकेट गिरने के बाद शाकिब अल हसन और मुशफिकर रहमान टीम को आगे ले जाने की कोशिश में लगे हैं. बांग्लादेश का स्कोर 74/4 है.
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज की आक्रामक गेंदबाजी के सामने मेजबान टीम के बल्लेबाज फिसड्डी साबित हुए. 4 विकेट खोने के बाद टीम की जिम्मेदारी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के हाथों में है. भार मौजूदा समय में 343 रनों से आगे है.
बांग्लादेश के खिलाफ मोहम्मद सिराज पहली गेंद से ही हावी दिखे हैं. उन्होंने अभी तक तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. वहीं, बांग्लादेश की टीम को 56 रनों पर चौथा झटका लगा है.
बांग्लादेश की टीम को मोहम्मद सिराज ने तीसरा झटका दिया है. दोनों खिलाड़ियों के बीच कुछ बहसबाजी देखने को मिली, उसके बाद सिराज ने अपनी तेज डिलीवरी से शानदार बल्लेबाज लिटन दास को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. 50 रन के अंदर ही मेजबान टीम को तीसरा झटका लगा है.
मेहमान टीम ने बांग्लादेश पर शुरुआती दो विकेट लेकर दबाव बना दिया है. टी ब्रेक तक बांग्लादेश ने 37 रन बना लिए हैं. भारत अभी 367 रनों से आगे है.
बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने दो विकेट गिरने के बाद जिम्मेदारी संभाली है. उन्होंने उमेश यादव के ओवर में लगातार तीन चौके लगा दिए हैं. लिटन दास अभी 24 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
IND vs BAN Wicket Update: बांग्लादेश ने अपने 2 विकेट 5 रन के स्कोर पर गंवा दिए हैं. अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव ने यासिर अली को बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई. यासिर 17 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले सिराज ने पहली ही गेंद पर शंटो को आउट कर बांग्लादेश की शुरुआत बिगाड़ दी.
IND vs BAN Wicket Update: तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बांग्लादेश की पारी के पहले ओवर की पहली ही गेंद पर ओपनर नजमुल हुसैन शंटो का पवेलियन भेज दिया है. शंटो को सिराज ने विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया. बांग्लादेश का पहला विकेट शून्य के कुल स्कोर पर गिरा.
India vs Bangladesh LIVE Score Updates: भारत के पहली पारी में बनाए गए 404 के जवाब में बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. नजमुल हुसैन शंटो और जाकिर हसन ओपनिंग में उतरे हैं. वहीं भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद सिराज कर रहे हैं.
India vs Bangladesh LIVE Score Updates: भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 404 रन बनाए. अश्विन के अर्धशतक के बाद कुलदीप यादव 40 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद आखिरी में उमेश यादव ने आखिरी में आकर 20 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से नाबाद 15 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज और तैजुल इस्लाम ने चार-चार विकेट चटकाए.
IND vs BAN Wicket Update: भारतीय क्रिकेट टीम ने कुलदीप यादव के रूप में अपना नौवां विकेट गंवा दिया है. कुलदीप को तैजुल इस्लाम ने 40 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. कुलदीप ने अपनी इस पारी में 114 गेंदों पर 5 चौके लगाए. भारत ने 133 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 393 रन बना लिए हैं.
IND vs BAN Wicket Update: आर अश्विन को मेहदी हसन मिराज ने नुरुल हसन के हाथों स्टंप आउट कराकर भारत को आठवां झटका दिया. अश्विन ने 113 गेंदों पर 58 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपने 13वें अर्धशतक के दौरान 4 चौके और 2 छक्के लगाए. कुलदीप और अश्निन ने अर्धशतकीय साझेदारी कर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाया.
India vs Bangladesh LIVE Score Updates: आर अश्विन और कुलदीप यादव की जोड़ी ने भारत के कुल स्कोर को 400 के नजदीक पहुंचा दिया है. दोनों बल्लेबाज इस समय सूझबूझ से बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 130 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 379 रन बना लिए हैं. अश्विन 57 रन पर बैटिंग कर रहे हैं जबकि कुलदीप 35 रन बनाकर नाबाद हैं.
R Aswhin 13th Test Fifty: आर अश्विन इस समय शानदार पारी खेल रहे हैं. श्रेयस का विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम मुश्किल में थी. इसके बाद आर अश्विन ने कुलदीप यादव के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी उठाई. अश्विन टेस्ट करियर का 13वां अर्धशतक जड़कर क्रीज पर डटे हुए हैं. भारत का स्कोर 368/7
बांग्लादेश के शानदार ऑलराउंडर मेंहदी हसन मिराज अभी क्रीज पर मौजूद हैं. उन्होंने हाल ही में वनडे सीरीज के दौरान मुश्किल समय में भारत के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी. वहीं, एक बार फिर उनके पास टीम को मुश्किल से बाहर निकालने का मौका है.
पुजारा ने अय्यर के साथ पांचवें विकेट के लिए 149 रन की साझेदारी करने से पहले चौथे विकेट के लिए ऋषभ पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 64 रन जोड़े. पुजारा ने अपनी पारी में 11 चौके जड़े तो वही अय्यर ने 10 बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया.
भारत की प्लेइंग XI: शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.
बांग्लादेश की प्लेइंग XI: जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंतो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), यासिर अली, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद और इबादत हुसैन.