होम /न्यूज /खेल /IND vs BAN, 1st Test: 4 विकेट और 241 रन...भारत या बांग्लादेश कौन जीतेगा चटगांव का रण?

IND vs BAN, 1st Test: 4 विकेट और 241 रन...भारत या बांग्लादेश कौन जीतेगा चटगांव का रण?

IND vs BAN: भारत को चटगांव  टेस्ट को जीतने के लिए 4 विकेट की दरकार है जबकि बांग्लादेश को 241 रन चाहिए. (Indian cricket team Instagram)

IND vs BAN: भारत को चटगांव टेस्ट को जीतने के लिए 4 विकेट की दरकार है जबकि बांग्लादेश को 241 रन चाहिए. (Indian cricket team Instagram)

India vs Bangladesh 1st Test: बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट में भारत की जीत नजर आने लगी है. इस टेस्ट के चौथे दिन 513 ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारत और बांग्लादेश के बीच चटगांव में पहला टेस्ट खेला जा रहा
चौथे दिन का खेल खत्म होने पर बांग्लादेश का स्कोर- 272/6
बांग्लादेश को जीत के लिए आखिरी दिन 241 रन की जरूरत

नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश के बीच चटगांव में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रोमांचक हो चला है. मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में मेजबान टीम के 6 विकेट गिराकर अपनी टीम ने पकड़ मजबूत कर ली थी. भारत जीत से 4 विकेट दूर है. 514 रन के टारगेट का पीछा करते हुए चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 6 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए. बांग्लादेश को आखिरी दिन जीत के लिए 241 रन की दरकार है. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन चौथे दिन का खेल खत्म होने पर 40 रन पर नाबाद लौटे. दूसरे छोर पर मेहदी हसन मिराज हैं.

इससे पहले, चौथे दिन बांग्लादेश ने कल के 42 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. बांग्लादेश के दोनों ही ओपनर जाकिर हसन और नजमुल हुसैन ने शानदार बल्लेबाजी की और बांग्लादेश की पारी के 16वें ओवर में ही 50 रन पूरे कर लिए. लंच से पहले ही दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए और बांग्लादेश के स्कोर को भी 100 के पार पहुंचा दिया. भारत को पहली सफलता 124 रन के स्कोर पर मिली. उमेश यादव की गेंद को थर्डमैन की तरफ खेलने की चक्कर में नजमुल हुसैन विकेट के पीछे कैच आउट हो गए. शान्तो 67 रन बनाकर आउट हुए.

सलामी जोड़ी टूटने के बाद भारतीय टीम ने अच्छी वापसी की और बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया. इसमें अक्षर पेटल और कुलदीप यादव का अहम योगदान रहा. इन दोनों ने मिलकर बांग्लादेश के मिडिल ऑर्डर को धराशायी कर दिया. भारत को दूसरी सफलता अक्षर पटेल ने यासिर अली को आउट कर दिलाई. इसके बाद लिटन दास और जाकिर हसन ने तीसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े. लिटन दास को आउट कर कुलदीप यादव ने बांग्लादेश को तीसरा झटका दिया.

पहली पारी में मात्र 20 रन… पिता ने लगाई डांट तो जड़ दिया शतक.. ऐसी है युवा बैटर की कहानी

इसके बाद, अश्विन ने दूसरा छोर संभाले खड़े हसन को शतक बनाने के तुरंत बाद आउट कर दिया. उन्होंने 224 गेंद पर 13 चौके और एक छक्के की मदद से 1001 रन बनाए. हसन ने अपने डेब्यू टेस्ट पर शतक ठोका. अक्षर ने फिर मुश्फिकुर रहीम को 23 रन के स्कोर पर आउट कर बांग्लादेश को पांचवां झटका दिया. इसी ओवर में उन्होंने विकेटकीपर बैटर नुरुल हसन को भी अपना शिकार बनाया. हालांकि, इसके बाद कप्तान शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने बाकी बचे 14 ओवर में बांग्लादेश को एक भी झटका नहीं लगने दिया. शाकिब 40 और मिराज 9 रन पर नाबाद लौटे. बांग्लादेश को पांचवें दिन जीत के लिए 241 रन की दरकार होगी और उसके 4 विकेट बाकी हैं.

बांग्लादेश के युवा ओपनर ने डेब्यू पर भारत के खिलाफ खेली ऐसी पारी, रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज

भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने 50 रन देकर 3 विकेट लिए. कुलदीप यादव, आर अश्विन और उमेश यादव को 1-1 विकेट मिले.

Tags: Axar patel, India vs Bangladesh, Kuldeep Yadav, Liton Das, Shakib Al Hasan, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें