बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद रोहित शर्मा -AP
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल होने के बाद एक हाथ में पट्टी लगाकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. टीम को मुश्किल में फंसा देकर कप्तान ने दर्द की परवाह ना करते हुए बल्ला उठाया और तूफानी पारी खेल डाली. मैच को रोहित ने लगभग भारत की झोली में डाल ही दिया था लेकिन जीत आते आते रह गई. अपने कप्तान की दिलेरी देखने के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने एक अजब संदेश दिया. सबने मिलकर उनको लिखे संदेश को ट्रेंड में ला दिया.
बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहदी हसन मिराज के शतकीय पारी की बदौलत 7 विकेट पर 266 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने महज 65 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने अर्धशतक बनाकर टीम की लाज बचाई.
213 रन पर जब 8 विकेट गिर गए थे तो आखिरकार चोटिल होने के बाद भी कप्तान रोहित ने मैदान पर कदम रखा. 28 गेंद पर 3 चौके और 5 छक्के जमाते हुए 51 रन की पारी खेल मैच आखिरी ओवर तक पहुंचाया. 5 रन से भारत जीत से दूर रह गया लेकिन अपनी पारी के रोहित ने सबका दिल जीत लिया.
रोहित की पारी को देखने के बाद फैंस एक सुर में यही मांग करते नजर आए कि आखिर पहले बल्लेबाजी करने क्यों नहीं उतरे आप.
एक यूजर ने लिखा वाह क्या गजब के फाइटर हैं आप. आपके लिए दिल में सम्मान और बढ़ गया.
एक ने लिखा आपने जैसा काम आज कर दिया उससे तो आपका दर्जा और भी बढ़ गया.
एक ने लिखा आखिर घायल शेर कितना खतरनाक हो सकता है ये आपने दिखा दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Bangladesh, KL Rahul, Rohit sharma