भारत को जीत के लिए 100 रन और बांग्लादेश को छह विकेट की दरकार है. (Twitter/BCB)
नई दिल्ली: मीरपुर टेस्ट में टीम इंडिया जिस तरह से दूसरी पारी में बल्लेबाजी (India vs Bangladesh) कर रही है उसे देखते हुए मेजबान देश मजबूत स्थिति नजर आ रहा है. केएल राहुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम अगर रविवार को बांग्लादेश से हार जाती है तो यह पड़ोसी देश के लिए ऐतिहासिक दिन होगा. यह पहला मौका होगा जब बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ कोई टेस्ट मैच जीतेगी. हालांकि मजबूत स्थिति में होने के बावजूद बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास (Liton Das) को हार का डर सता रहा है. वजह बने ऋषभ पंत (Rishabh Pant).
145 रन के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान भारत ने 37 रन पर ही अपने चार विकेट गंवा दिए. विराट एक रन पर आउट हुए तो केएल राहुल के बल्ले से दो रन आए. शुभमन गिल सात और चेतेश्वर पुजारा छह रन बनाकर आउट हुए.
ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट में लिटन दास के हवाले से कहा गया, “अगर रविवार को जल्द एक या दो विकेट निकाल लेते हैं तो हम कल यह मैच जीत सकते हैं. हमारा लक्ष्य केवल सकारात्मक रहना है. नंबर-1 या 2 की टीम को टेस्ट मैच हराने से ज्यादा अच्छा कुछ भी नहीं हो सकता है. यह हमारी सबसे बड़ी अचीवमेंट होगी. हमें हमेशा से ही यह पता था कि मीरपुर में चौथी पारी में बल्लेबाजी करना कितना मुश्किल होता है.
इस वक्त मैदान पर 26 रन बनाकर अक्षर पटेल डटे हुए हैं. दूसरे छोर पर जयदेव उनादकट तीन रन बनाकर खेल रहे हैं. ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर का बल्लेबाजी के लिए आना अभी भी बाकी है.
लिटन दास ने कहा, “हमें पता था कि उन्हें 200 या 220 रन का लक्ष्य देना होगा. जो लक्ष्य हमनें सच में उन्हें दिया है उसे बचाना काफी मुश्किल है. अगर हम कल एक या दो विकेट और ले लेते हैं तो भारत दबाव में आ जाएगा. मुझे लगता है कि यह लक्ष्य जीत के लिए काफी है. अगर ऋषभ पंत ने उसी तरह से बल्लेबाजी की जिस तरह से वो अमूमन करता है तो हमारे लिए मुश्किल हो जाएगा. परिस्थितियां बदल जाएंगी. हम काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और पिच हमारी मदद कर रही है. अब देखतें हैं कल क्या होता है.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Bangladesh, Liton Das, Rishabh Pant