होम /न्यूज /खेल /IND vs BAN Live Streaming: भारत बनाम बांग्लादेश तीसरे वनडे का घर बैठे कैसे उठाए फ्री में मजा, यहां जानें पूरी डिटेल

IND vs BAN Live Streaming: भारत बनाम बांग्लादेश तीसरे वनडे का घर बैठे कैसे उठाए फ्री में मजा, यहां जानें पूरी डिटेल

बांग्लादेश सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना चुका है. (PIC: AP)

बांग्लादेश सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना चुका है. (PIC: AP)

India vs Bangladesh, 3rd ODI Live Streaming: भारत बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज हारने के बाद 3 मैचों की सीरीज के अंतिम और ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा वनडे शनिवार को खेला जाएगा.
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया सीरीज में 0-2 से पिछड़ी.
वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी.

नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश शनिवार, 10 दिसंबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में आमने-सामने होंगे. मेजबान टीम ने एक बार फिर जीत हासिल की और अब वह सीरीज में 2-0 से आगे है. भारत सीरीज के अंतिम मैच में जीत हासिल करने की कोशिश करेगा. पहले दो मैचों में भारत को बांग्लादेश के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. अब तीसरे मैच में टीम इंडिया अपना सम्मान बचाने के लिए इस मैच को जीतना चाहेगी.

रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे में बांग्लादेश को कड़ी टक्कर दी, लेकिन अंत में वह कामयाब नहीं हो सके. वहीं, श्रीलंका टीम ने 2016 के बाद से घर में वनडे सीरीज नहीं हारने की अपनी लय को जारी रखा. उनके नियमित कप्तान तमीम इकबाल उनके साथ नहीं हैं. बिना तमीम के टीम भारत जैसी दिग्गज टीम को हराने में सफल रही है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर कप्तान टीम के साथ होते तो बांग्लादेश कितना खतरनाक हो सकता है. बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद भी मौजूद नहीं हैं.

2022 को कैसे याद करेगी टीम इंडिया, एक दो नहीं पूरे 8 शर्मनाक हार झेला भारत

वहीं, दूसरी तरफ भारतीय टीम खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही है. टीम के सीनियर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी चोट की वजह से बाहर हैं. वहीं, सीरीज के दौरान भी खिलाड़ी अनफिट नजर आए. ऋषभ पंत सीरीज शुरू होने से पहले ही बाहर हो गए. इसके बाद अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर भी पूरी तरह फिट नहीं हैं. दूसरे वनडे से पहले कुलदीप सेन भी चोटिल हो गए. मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा और दीपक चाहर भी चोट की वजह से मैदान छोड़कर गए थे.

अब भारत और बांग्लादेश को तीसरा और अंतिम वनडे खेलना है. तो आइए जानते हैं कि मैच कब और कहां खेला जाएगा. इसके साथ ही आप घर बैठे भारत बनाम बांग्लादेश के बीच तीसरे वनडे मैच का लुत्फ कैसे उठा सकते हैं.

  • भारत बनाम बांग्लादेश तीसरा वनडे कब खेला जाएगा?

    भारत बनाम बांग्लादेश तीसरा वनडे शनिवार, 10 दिसंबर को होगा.
  • कहां खेला जाएगा भारत बनाम बांग्लादेश तीसरा वनडे?
  • भारत बनाम बांग्लादेश तीसरा वनडे ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

    India vs Australia 2023: दिल्ली 5 साल बाद करेगी टेस्ट मैच की मेजबानी, जानें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का फुल शेड्यूल

  • भारत बनाम बांग्लादेश तीसरा वनडे कब से शुरू होगा?
  • भारत बनाम बांग्लादेश तीसरा वनडे भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे शुरू होगा. टॉस सुबह 11 बजे होगा.

  • कौन सा चैनल भारत बनाम बांग्लादेश तीसरा वनडे भारत में प्रसारित करेगा?
  • भारत बनाम बांग्लादेश तीसरा वनडे भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.

  • भारत बनाम बांग्लादेश तीसरा वनडे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए कहां उपलब्ध होगा?
  • भारत बनाम बांग्लादेश तीसरा वनडे SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा. मैच की लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट News18 Hindi को फॉलो करिए.

  • भारत बनाम बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच की लाइव टेलीकास्ट फ्री में कहां देखें?
  • भारत बनाम बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच की लाइव टेलीकास्ट फ्री में डीडी स्पोर्ट्स (DD SPORTS)पर देख सकते हैं.

    Tags: India vs Bangladesh, Liton Das, Live Streaming, Rohit sharma, Team india

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें