बांग्लादेश सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना चुका है. (PIC: AP)
नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश शनिवार, 10 दिसंबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में आमने-सामने होंगे. मेजबान टीम ने एक बार फिर जीत हासिल की और अब वह सीरीज में 2-0 से आगे है. भारत सीरीज के अंतिम मैच में जीत हासिल करने की कोशिश करेगा. पहले दो मैचों में भारत को बांग्लादेश के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. अब तीसरे मैच में टीम इंडिया अपना सम्मान बचाने के लिए इस मैच को जीतना चाहेगी.
रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे में बांग्लादेश को कड़ी टक्कर दी, लेकिन अंत में वह कामयाब नहीं हो सके. वहीं, श्रीलंका टीम ने 2016 के बाद से घर में वनडे सीरीज नहीं हारने की अपनी लय को जारी रखा. उनके नियमित कप्तान तमीम इकबाल उनके साथ नहीं हैं. बिना तमीम के टीम भारत जैसी दिग्गज टीम को हराने में सफल रही है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर कप्तान टीम के साथ होते तो बांग्लादेश कितना खतरनाक हो सकता है. बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद भी मौजूद नहीं हैं.
2022 को कैसे याद करेगी टीम इंडिया, एक दो नहीं पूरे 8 शर्मनाक हार झेला भारत
वहीं, दूसरी तरफ भारतीय टीम खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही है. टीम के सीनियर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी चोट की वजह से बाहर हैं. वहीं, सीरीज के दौरान भी खिलाड़ी अनफिट नजर आए. ऋषभ पंत सीरीज शुरू होने से पहले ही बाहर हो गए. इसके बाद अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर भी पूरी तरह फिट नहीं हैं. दूसरे वनडे से पहले कुलदीप सेन भी चोटिल हो गए. मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा और दीपक चाहर भी चोट की वजह से मैदान छोड़कर गए थे.
अब भारत और बांग्लादेश को तीसरा और अंतिम वनडे खेलना है. तो आइए जानते हैं कि मैच कब और कहां खेला जाएगा. इसके साथ ही आप घर बैठे भारत बनाम बांग्लादेश के बीच तीसरे वनडे मैच का लुत्फ कैसे उठा सकते हैं.
.
Tags: India vs Bangladesh, Liton Das, Live Streaming, Rohit sharma, Team india