होम /न्यूज /खेल /केएल राहुल ने दिया रोहित शर्मा पर अपडेट, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं ?

केएल राहुल ने दिया रोहित शर्मा पर अपडेट, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं ?

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा -AP

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा -AP

बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में केएल राहुल ने टीम की कमान संभाली. टीम ने पांचवें दिन 18 दिसं ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारतीय के कप्तान रोहित शर्मा वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हुए थे
ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाना है दूसरा टेस्ट मैच

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को वनडे सीरीज के दौरान चोट लगी थी और वो भारत लौट गए थे. बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज टेस्ट के पहले मैच में केएल राहुल ने टीम की कमान संभाली. टीम ने पांचवें दिन 18 दिसंबर रविवार को 188 रन से जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त बनाई. मैच के बाद राहुल ने रोहित शर्मा के चोट को लेकर जवाब दिया.

रोहित को बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी. स्लिप में कैच पकड़ते हुए गेंद रोहित के अंगुठे पर लगी थी और उनको अस्पताल ले जाया गया था. चोट गंभीर थी जिसकी वजह से उनको पट्टी बांधकर मैदान पर उतरना पड़ा था. मैच में उन्होंने अर्धशतक तो बनाया लेकिन इसके बाद वो भारत इलाज के लिए वापस लौट गए.

केएल ने मैच के बाद कहा, “रोहित के चोट को लेकर जानकारी हमें कल या तो एक दो दिन के बाद ही मिलेगी. ईमानदारी से कहूं तो इस वक्त उनके चोट की स्थिति क्या है इसको लेकर मुझे भी कुछ जानकारी नहीं है.”

भारत की शानदार जीत

बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 404 रन बनाए थे. इसके बाद कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी के दम पर मेजबान को 150 रन पर ढेर कर दिया. दूसरी पारी में शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा की शतकीय पारी के दम पर 2 विकेट पर 258 रन बना पारी घोषित की. 514 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 324 रन पर सिमट गई.

Tags: India vs Bangladesh, KL Rahul, Rohit sharma

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें