भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट में 188 रन से जीत दर्ज की- AP
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जीत 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. मैच के पांचवें दिन टीम इंडिया को जीत की औपचारिकता पूरी करनी थी और स्पिनरों ने 1 घंटे में इसे पूरी कर ली. यह मुकाबला भारतीय टीम में वापसी कर रहे स्पिनर के लिए यादगार रहा. तकरीबन 22 महीनों तक प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में नाकाम रहे इस फिरकी उस्ताद ने कुल 8 विकेट अपने नाम किए और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से बांग्लादेश की सीरीज के अहम माना जा रहा है. पहला मुकाबला जीतकर टीम ने टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में दूसरे स्थान पर जगह बना ली. अब टीम इंडिया तीसरे स्थान पर काबिज साउथ अफ्रीका के अंतर बढ़ाना चाहेगी. टीम इंडिया को बांग्लादेश पर मिली 188 रन की जीत में कुलदीप यादव ने अहम योगदान दिया. पहली पारी में इस गेंदबाजी ने आधी टीम को साफ कर दिया तो वहीं दूसरी पारी में भी आखिर के विकटों को अपने नाम कर मैच खत्म किया.
तौलिए उठाए…पानी की बोतलें उठाई, 22 महीने बाद शानदार वापसी
कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली की योजना में फिट नहीं बैठने वाले कुलदीप यादव को विदेशी दौरे पर तो ले जाया गया लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. भारत हो या विदेश कुलदीप टीम में एस्ट्रा खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर तौलिए और पानी बोलतें ही पहुंचाते नजर आए. 5 साल में कुलदीप महज 8 टेस्ट खेलने मिला जो इस बात को बताने के लिए काफी है कि शस्त्री और कोहली की जोड़ी को इस गेंदबाजी पर कितना भरोसा था.
वापसी मैच में 8 विकेट लेकर मचाया आतंक
फरवरी 2021 के बाद पहली बार प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने वाले कुलदीप ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में 40 रन देकर 5 विकेट चटकाए. कप्तान शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, नुरुल हसन, ताइजुल इस्लाम और इबादत हुसैन को उन्होंने वापस भेजा. दूसरी पारी में फिर से कप्तान शाकिब, लिटन दास और इबादत हुसैन का विकेट चटकाया.
.
Tags: India vs Bangladesh, KL Rahul, Kuldeep Yadav, Rahul Dravid, Virat Kohli