भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला वनडे इंटरनेशनल मैच 4 दिसंबर को ढाका में खेला जाएगा. (AP)
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम आगामी बांग्लादेश (India vs Bangladesh) दौरे पर मेजबान टीम के साथ 3 वनडे और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया दौरे की शुरुआत 4 दिसंबर को वनडे मैच से करेगी. आमतौर पर देखा गया है कि भारतीय टीम के सभी बड़े मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर अलग अलग भाषाओं में प्रसारित किए गए हैं. हाल में भारत और न्यूजीलैंड सीरीज का लाइव टेलीकास्ट अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर हुआ था लेकिन क्या आप जानते हैं भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबलों का सीधा प्रसारण किस चैनल पर होगा? चलिए हम आपको बताते हैं:-
भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. बांग्लादेश दौरे पर टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल की वापसी हो रही है जिन्हें न्यूजीलैंड दौरे पर आराम दिया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bangladesh, India vs Bangladesh, Live Streaming, Rohit sharma