IND vs BAN: पिंक बॉल से विराट कोहली ने दर्ज की बड़ी जीत, एमएस धोनी का रिकॉर्ड किया ध्वस्त
News18Hindi Updated: November 24, 2019, 4:46 PM IST

सीरीज जीत के बाद टीम के साथ जश्न मनाते विराट कोहली
विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को सीरीज में लगातार दूसरी बार पारी के अंतर से हराया
- News18Hindi
- Last Updated: November 24, 2019, 4:46 PM IST
नई दिल्ली. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में टीम इंडिया (Team India) ने बांग्लादेश पर बड़ी जीत दर्ज की. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत ने बांग्लादेश को ऐतिहासिक मुकाबले में पारी और 46 रनों के अंतर से हराकर इतिहास रच दिया. इस जीत के साथ ही कप्तान कोहली ने भी कई रिकॉर्डस अपने नाम कर लिए हैं. कोहली की अगुआई में भारत की यह लगातार सातवीं टेस्ट मैच में जीत है और इसके साथ ही उन्होंने एमएस धोनी (MS Dhoni) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. एमएस धोनी की अगुआई में टीम इंडिया (Team India) ने 2013 में लगातार छह टेस्ट मैच जीते थे. इसी के साथ कोहली लगातर सात टेस्ट मैच जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं.
पिंक बॉल (Pink Ball) से ईडन गार्डंस में खेले गए मुकाबले में भारत ने बड़ी जीत दर्ज करके दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भी क्लीन स्वीप कर लिया. इस मुकाबले को टीम इंडिया (Team India) ने ढाई दिन में ही खत्म कर दिया. जबकि इस सीरीज का पहला मैच भी भारत ने पारी और 130 रनों के अंतर से जीता था.

तेज गेंदबाजों का बोलबालासीरीज के दूसरे मैच में तेज गेंदबाजों का ही बोलबाला रहा. भारत की इस जीत में तेज गेंदबाज ही छाए रहे. 2018 के बाद ऐसा पहली बार है, जब भारत की जीत में किसी स्पिनर्स ने एक भी विकेट नहीं लिया. पिछली बार साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ ऐसा हुआ था. इशांत शर्मा (Ishant Sharma) मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ सीरीज रहे. दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में इशांत ने पांच विकेट और दूसरी पारी में चार विकेट लिए थे. जबकि उमेश यादव (Umesh Yadav) ने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में पांच विकेट लिए.
गेंदबाजों ने बांग्लादेश की पहली पारी को 106 पर ही समेट दिया था, जिसके बाद विराट कोहली के शतक, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के अर्धशतक के दम पर भारत ने पहली पारी नौ विकेट पर 347 रन पर घोषित की और मेहमान टीम के सामने चुनौती खड़ी कर दी. दूसरी पारी में भी भारतीय गेंदबाजों का कहर जारी रहा और बांग्लादेश की दूसरी पारी को 195 रन पर ही समेट दिया.
विराट कोहली ने रिकॉर्ड जीत के बाद की गांगुली की तारीफ, कहा- दादा ने सिखाया...राहुल द्रविड़ हैं पिंक बॉल मैच में शतक लगाने वाले पहले भारतीय
पिंक बॉल (Pink Ball) से ईडन गार्डंस में खेले गए मुकाबले में भारत ने बड़ी जीत दर्ज करके दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भी क्लीन स्वीप कर लिया. इस मुकाबले को टीम इंडिया (Team India) ने ढाई दिन में ही खत्म कर दिया. जबकि इस सीरीज का पहला मैच भी भारत ने पारी और 130 रनों के अंतर से जीता था.

बांग्लादेश पर बड़ी जीत के बाद टीम इंडिया
तेज गेंदबाजों का बोलबालासीरीज के दूसरे मैच में तेज गेंदबाजों का ही बोलबाला रहा. भारत की इस जीत में तेज गेंदबाज ही छाए रहे. 2018 के बाद ऐसा पहली बार है, जब भारत की जीत में किसी स्पिनर्स ने एक भी विकेट नहीं लिया. पिछली बार साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ ऐसा हुआ था. इशांत शर्मा (Ishant Sharma) मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ सीरीज रहे. दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में इशांत ने पांच विकेट और दूसरी पारी में चार विकेट लिए थे. जबकि उमेश यादव (Umesh Yadav) ने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में पांच विकेट लिए.
गेंदबाजों ने बांग्लादेश की पहली पारी को 106 पर ही समेट दिया था, जिसके बाद विराट कोहली के शतक, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के अर्धशतक के दम पर भारत ने पहली पारी नौ विकेट पर 347 रन पर घोषित की और मेहमान टीम के सामने चुनौती खड़ी कर दी. दूसरी पारी में भी भारतीय गेंदबाजों का कहर जारी रहा और बांग्लादेश की दूसरी पारी को 195 रन पर ही समेट दिया.
विराट कोहली ने रिकॉर्ड जीत के बाद की गांगुली की तारीफ, कहा- दादा ने सिखाया...
Loading...
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए क्रिकेट से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 24, 2019, 4:44 PM IST
Loading...