लगातार फ्लॉप हो रहे ऋषभ पंत पर सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान, चयनकर्ताओं पर टाली जिम्मेदारी
News18Hindi Updated: November 11, 2019, 12:52 PM IST

ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में 6 रन बनाए. (फाइल फोटो)
बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टी-20 सीरीज (T20 Series) में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) उम्मीदों के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सके.
- News18Hindi
- Last Updated: November 11, 2019, 12:52 PM IST
नई दिल्ली. मौजूदा समय में दुनिया के जिस विकेटकीपर के प्रदर्शन पर सभी की सबसे ज्यादा निगाहें हैं, उसका नाम ऋषभ पंत (Rishabh Pant) है. भारतीय टीम के दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के विकल्प के तौर पर टीम इंडिया में खेल रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) क्रीज पर समय बिताने के बाद लापरवाही भरे अंदाज में विकेट गंवाने के लिए जाने जाते रहे हैं. पंत पर अपनी जगह को साबित करने का भारी दबाव है और अब उन्हें भारतीय टीम के दिग्गज ओपनर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का भी साथ मिला है.
भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने संघर्ष कर रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का खुलकर समर्थन किया. उन्होंने कहा, 'विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत थैंकलेस जॉब कर रहे हैं और उन्हें खुद को साबित करने के लिए पर्याप्त मौके दिए जाने चाहिए.' ऋषभ पंत बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ नागपुर टी-20 (Nagpur T20) मैच में 9 गेंदों पर 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. वह बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हुए. सुनील गावस्कर ने कहा, 'क्रिकेट में दो-तीन थैंकलेस जॉब होती हैं. इनमें अंपायरों का काम भी शामिल है. अगर वह नौ फैसले सही देते हैं और एक गलत हो जाता है तो लोग सिर्फ गलत फैसले के बारे में ही बात करते हैं. ऐसा ही विकेटकीपरों के साथ होता है. वह 95 प्रतिशत चीजें सही करते हैं, लेकिन बात सिर्फ एक चूक की होती है.'

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, ठीक ऐसा ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ हो रहा है. वह अच्छी विकेटकीपिंग कर रहे हैं, लेकिन उनके मौके चूकने की चर्चा ज्यादा होती है. गावस्कर की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी आलोचकों से ऋषभ पंत को अकेला छोड़ने की अपील की है. सुनील गावस्कर ने कहा, 'ऋषभ पंत दबाव महसूस कर रहे हैं और ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ भी ऐसा ही है जो इस सीरीज में ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने में विफल रहे हैं. कड़ी प्रतिस्पर्धा के माहौल में दबाव होना लाजिमी भी हैं.'भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, 'हर किसी पर दबाव है. हर किसी को पर्याप्त मौके दिए जाने चाहिए. यह तय करना चयनकर्ताओं का काम है कि किसे कितने मौके मिलेंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज में भी खिलाड़ियों को आजमाने के मौके मिलेंगे. ऐसे में पता चल सकेगा कि कौन सा संयोजन टीम के लिए काम कर रहा है. '
बड़ा खुलासा : क्रिकेट से दूर चले जाएंगे विराट कोहली, फिर करेंगे ये काम!
भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने संघर्ष कर रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का खुलकर समर्थन किया. उन्होंने कहा, 'विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत थैंकलेस जॉब कर रहे हैं और उन्हें खुद को साबित करने के लिए पर्याप्त मौके दिए जाने चाहिए.' ऋषभ पंत बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ नागपुर टी-20 (Nagpur T20) मैच में 9 गेंदों पर 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. वह बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हुए. सुनील गावस्कर ने कहा, 'क्रिकेट में दो-तीन थैंकलेस जॉब होती हैं. इनमें अंपायरों का काम भी शामिल है. अगर वह नौ फैसले सही देते हैं और एक गलत हो जाता है तो लोग सिर्फ गलत फैसले के बारे में ही बात करते हैं. ऐसा ही विकेटकीपरों के साथ होता है. वह 95 प्रतिशत चीजें सही करते हैं, लेकिन बात सिर्फ एक चूक की होती है.'

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि कड़ी प्रतिस्पर्धा में हर किसी पर दबाव होता है. (फाइल फोटो)
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, ठीक ऐसा ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ हो रहा है. वह अच्छी विकेटकीपिंग कर रहे हैं, लेकिन उनके मौके चूकने की चर्चा ज्यादा होती है. गावस्कर की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी आलोचकों से ऋषभ पंत को अकेला छोड़ने की अपील की है. सुनील गावस्कर ने कहा, 'ऋषभ पंत दबाव महसूस कर रहे हैं और ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ भी ऐसा ही है जो इस सीरीज में ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने में विफल रहे हैं. कड़ी प्रतिस्पर्धा के माहौल में दबाव होना लाजिमी भी हैं.'भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, 'हर किसी पर दबाव है. हर किसी को पर्याप्त मौके दिए जाने चाहिए. यह तय करना चयनकर्ताओं का काम है कि किसे कितने मौके मिलेंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज में भी खिलाड़ियों को आजमाने के मौके मिलेंगे. ऐसे में पता चल सकेगा कि कौन सा संयोजन टीम के लिए काम कर रहा है. '
बड़ा खुलासा : क्रिकेट से दूर चले जाएंगे विराट कोहली, फिर करेंगे ये काम!
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए क्रिकेट से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 11, 2019, 12:52 PM IST
Loading...