शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया पहला शतक- AP
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शुभमन गिल का शानदार फॉर्म जारी रखते हुए टेस्ट क्रिकेट में भी दमदार पारी खेली है. वनडे में अपना शतक जमाने के बाद टेस्ट में भी उनके बल्ले से सेंचुरी निकली. बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने दमदार पारी खेलते हुए टीम को संभाला और फिर शतक जमाया. दूसरी पारी में उन्होंने अनुभवी चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर बेहतरीन साझेदारी निभाते हुए टीम की बढ़त को बड़ी की.
गिल ने इसी साल अगस्त में जिम्बाब्वे के दौरे पर अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक बनाया था. वनडे में उनकी यह शानदार पारी देखने को मिली थी. 130 रन की पारी खेलकर वो वापस लौटे थे. अब साल के जाते जाते गिल के बल्ले से एक और शतकीय पारी देखने को मिली. चटगांव टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक पूरा किया.
चटगांव में शानदार शतक
टेस्ट करियर में गिल ने पहली बार शतक का आंकड़ा पारी किया. 84 बॉल पर 6 चौके जमाते हुए इस बल्लेबाज ने अपने पचास रन पूरे किए. वहीं पहली बार टेस्ट में शतक पूरा करने के लिए 147 गेंद का सामना किया. 10 चौके और 2 छक्के जमाते हुए उन्होंने यह मुकाम हासिल किए.
गिल का टेस्ट करियर
अब के छोटे से करियर में इस युवा ने अपनी छाप छोड़ने में कामयाबी पाई है. 15 टेस्ट मैच से उनके खाते में 709 रन हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट में 91 रन की यादगार पारी उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी पारी थी. शतक बनाने के बाद अब वह अपने पहले शतक को बनाने में कामयाब रहे. गिल 151 गेंद पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 110 रन की पारी खेल आउट हुए.
.
Tags: India vs Bangladesh, Shubman gill
मिडिल क्लास फैमिली के लिए बेस्ट हैं ये बजट कारें, स्टाइल और फीचर्स से लोडेड, माइलेज ऐसा कि नहीं होगी कोई चिंता
कागज से नहीं बनता आपके हाथ में रखा नोट, इस चीज का होता है इस्तेमाल, जवाब जानकर नहीं होगा भरोसा पर 100 फीसदी सच
1 हज़ार रुपये सस्ते हुए Vivo के ये दो फोन, कम दाम में 64 मेगापिक्सल कैमरा देख हर कोई खरीदने लगा