IND vs BAN: रोहित शर्मा और विराट कोहली से भी ज्यादा तूफानी बल्लेबाज हैं उमेश यादव, टेस्ट क्रिकेट में 17 गेंदों पर ठोक दिए 55 रन
News18Hindi Updated: November 16, 2019, 9:23 AM IST

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शॉट लगाते उमेश यादव
टेस्ट क्रिकेट में उमेश यादव (Umesh Yadav) ने अपनी पिछली 17 गेंदों पर सिर्फ चौके- छक्को की ही बरसात की है
- News18Hindi
- Last Updated: November 16, 2019, 9:23 AM IST
इंदौर. उमेश यादव (Umesh Yadav) टेस्ट क्रिकेट में भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से भी ज्यादा तूफानी बल्लेबाज हैं. यह हम नहीं बल्कि उनके ही आंकड़े कह रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में उमेश यादव (Umesh Yadav) ने पिछली 17 गेंदों पर 55 रन बनाए लिए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर टेस्ट मैच के दूसरे दिन उमेश यादव जैसे ही बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए, वे टी20 फॉर्मेट की तरह बल्लेबाजी करने लगे. दिन का खेल समाप्त होने तक उमेश यादव ने 10 गेंदों पर 25 रन बना लिए हैं. जिसमें उन्होंने एक चौका और तीन छक्के लगाए.
गेंदबाजी के बाद अब बल्लेबाजी निखारने में लगे उमेश
दिन पर दिन भारत का यह स्टार गेंदबाज बल्लेबाजी में भी अपने हाथ साफ कर रहा है. अगर टेस्ट क्रिकेट में उनकी पिछली 17 गेंदों को देखा जाए तो वह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली से भी ज्यादा तूफानी बल्लेबाज नजर आते हैं. पिछली 17 गेंदों पर उन्होंने 6,6,0,1,6,0,6,0,6,0,0,6,2,0,4,6,6 की मदद से 55 रन बनाए. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट में पिछली 17 गेंदों पर out,0,0,1,0,1,0,0,2,0,4,0,0,4,0,0,out सहित कुल 12 रन बनाए. जबकि रोहित ने out, 0,0,0,0,0,4,0,0,0,0,0,0,2,out,1,0 सहित कुल सात रन बनाए. हालांकि भारतीय कप्तान कोहली ने अपने पिछले टेस्ट मैच में 12 रन और उससे पहले नाबाद 254 रन की पारी खेली थी, जबकि रोहित ने पिछले टेस्ट मैच में 212 रन की पारी खेली थी. दोनों की बल्लेबाज अपनी छोटी पारी को बड़ी पारी में बदलने का दम रखते हैं.
वहीं दूसरी तरफ उमेश यादव (Umesh Yadav) की बल्लेबाजी में सुधार होने से टीम का निचला क्रम भी मजबूत होने लगा है. उमेश ने पिछले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 गेंदों पर 31 रन जड़कर तहलका मचा दिया था. उन्होंने अपनी छोटी, मगर आक्रामक पारी में पांच छक्के जड़े थे.
गेंदबाजी में भी किया कमाल
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी में 493 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा 60 और उमेश यादव (Umesh Yadav) 25 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं मयंक अग्रवाल ने 243 रन बनाए. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों के सामने मेहमान टीम के बल्लेबाज टिक नहीं पाए और पूरी टीम पहले ही दिन 150 रन पर सिमट गई.मोहम्मद शमी को तीन सफलता मिली तो ईशांत शर्मा, आर अश्विन और उमेश यादव को दो-दो सफलता मिली. गेंदबाजी में कमाल करने के बाद तीसरे दिन देखना होगा कि उमेश यादव अपनी इस पारी को कितना आगे तक लेकर जाते हैं.मयंक अग्रवाल ने जड़ा दोहरा शतक, मगर कप्तान कोहली की ये मांग नहीं कर सके पूरी
मयंक अग्रवाल को पसंद है पबजी गेम, कहा- इससे मिलता है आराम
गेंदबाजी के बाद अब बल्लेबाजी निखारने में लगे उमेश
दिन पर दिन भारत का यह स्टार गेंदबाज बल्लेबाजी में भी अपने हाथ साफ कर रहा है. अगर टेस्ट क्रिकेट में उनकी पिछली 17 गेंदों को देखा जाए तो वह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली से भी ज्यादा तूफानी बल्लेबाज नजर आते हैं. पिछली 17 गेंदों पर उन्होंने 6,6,0,1,6,0,6,0,6,0,0,6,2,0,4,6,6 की मदद से 55 रन बनाए. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट में पिछली 17 गेंदों पर out,0,0,1,0,1,0,0,2,0,4,0,0,4,0,0,out सहित कुल 12 रन बनाए. जबकि रोहित ने out, 0,0,0,0,0,4,0,0,0,0,0,0,2,out,1,0 सहित कुल सात रन बनाए. हालांकि भारतीय कप्तान कोहली ने अपने पिछले टेस्ट मैच में 12 रन और उससे पहले नाबाद 254 रन की पारी खेली थी, जबकि रोहित ने पिछले टेस्ट मैच में 212 रन की पारी खेली थी. दोनों की बल्लेबाज अपनी छोटी पारी को बड़ी पारी में बदलने का दम रखते हैं.

उमेश यादव ने गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए दो विकेट लिए
गेंदबाजी में भी किया कमाल
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी में 493 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा 60 और उमेश यादव (Umesh Yadav) 25 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं मयंक अग्रवाल ने 243 रन बनाए. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों के सामने मेहमान टीम के बल्लेबाज टिक नहीं पाए और पूरी टीम पहले ही दिन 150 रन पर सिमट गई.मोहम्मद शमी को तीन सफलता मिली तो ईशांत शर्मा, आर अश्विन और उमेश यादव को दो-दो सफलता मिली. गेंदबाजी में कमाल करने के बाद तीसरे दिन देखना होगा कि उमेश यादव अपनी इस पारी को कितना आगे तक लेकर जाते हैं.
Loading...
मयंक अग्रवाल को पसंद है पबजी गेम, कहा- इससे मिलता है आराम
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए क्रिकेट से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 16, 2019, 9:20 AM IST
Loading...