उमेश यादव ने यासिर अली को किया बोल्ड. (AP)
नई दिल्ली. चटगांव टेस्ट (Chattogram Test) में भारतीय बल्लेबाजों के बाद गेंदबाज भी गदर मचा रहे हैं. भारतीय टीम द्वारा पहली पारी में 404 रन बनाने के बाद अपनी पहली पारी का आगाज करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई है. टीम के दो बड़े विकेट महज पांच रन पर ही गिर गए हैं. दूसरे दिन के टी ब्रेक तक मेजबान टीम का स्कोर 10 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 37 रन है.
भारतीय टीम के लिए पहली सफलता तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दिलाई. सिराज ने नजमुल हुसैन शांतो (0) को पंत के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन की राह दिखाई. इसके कुछ पल बाद ही उमेश यादव ने एक तेजतर्रार गेंद पर यासिर अली (04) को बोल्ड कर दिया. इस दौरान वहां उपस्थित जिस किसी ने भी इस छण को देखा. वह एक पल के लिए रोमांचित हो गया. इसके अलावा मैच में उमेश ने ऑफ स्पिनर मेहदी हसन की गेंद पर 100 मीटर का छक्का भी जड़ा.
Umesh Yadav on Fire🔥🔥 #INDvsBANpic.twitter.com/5bBG8bCjem
— Umesh Yadav❤Fan Page (@fan_Strongman) December 15, 2022
यह भी पढ़ें- ओए होए! 3 बार गेंद हवा में उछली, फिर भी गिरते पड़ते ब्रॉडी ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, VIDEO
चटगांव टेस्ट की पहली पारी में भारत ने बनाए 404 रन
चटगांव टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम पहली पारी में 404 रन बनाने में कामयाब हुई है. टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए चेतेश्वर पुजारा सर्वाधिक 90 रन बनाने में कामयाब रहे. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 86 और रविचंद्रन अश्विन ने 58 रनों का योगदान दिया. इन तीनो बल्लेबाजों के अलावा पंत ने 46 और कुलदीप यादव 40 रन बनाने में कामयाब रहे.
What a hitting shot by Umesh yadav 100 miter six#Umeshyadav pic.twitter.com/KlKXDKl6Yh
— Adnan Ansari (@AdnanAn71861809) December 15, 2022
मेहदी हसन मिराज और तैजुल इस्लाम ने लिए 4-4 विकेट
बांग्लादेशी टीम के लिए पहली पारी में मेहदी हसन मिराज और तैजुल इस्लाम सर्वाधिक चार-चार सफलता प्राप्त करने में कामयाब रहे. मिराज ने 31.5 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 112 रन खर्च कर यह सफलता प्राप्त की. वहीं इस्लाम ने 46 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 133 रन खर्च करते हुए चार विकेट चटकाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Bangladesh, Team india, Umesh yadav
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठेंगे बाहर, टीम मैनेजमेंट का फैसला: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!