होम /न्यूज /खेल /VIDEO: उमेश की दहाड़, यासिर को किया ऐसा बोल्ड कि हवा में उड़ गया स्टंप, 100 मीटर का छक्का भी जड़ा

VIDEO: उमेश की दहाड़, यासिर को किया ऐसा बोल्ड कि हवा में उड़ गया स्टंप, 100 मीटर का छक्का भी जड़ा

उमेश यादव ने यासिर अली को किया बोल्ड. (AP)

उमेश यादव ने यासिर अली को किया बोल्ड. (AP)

India vs Bangladesh: उमेश यादव ने एक तेजतर्रार गेंद पर यासिर अली (04) को बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई है. इस दौर ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

उमेश यादव ने यासिर अली को किया बोल्ड
हवा में कुछ दूर तक उड़ता दिखा स्टंप
चटगांव टेस्ट की पहली पारी में भारत ने बनाए 404 रन

नई दिल्ली. चटगांव टेस्ट (Chattogram Test) में भारतीय बल्लेबाजों के बाद गेंदबाज भी गदर मचा रहे हैं. भारतीय टीम द्वारा पहली पारी में 404 रन बनाने के बाद अपनी पहली पारी का आगाज करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई है. टीम के दो बड़े विकेट महज पांच रन पर ही गिर गए हैं. दूसरे दिन के टी ब्रेक तक मेजबान टीम का स्कोर 10 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 37 रन है.

भारतीय टीम के लिए पहली सफलता तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दिलाई. सिराज ने नजमुल हुसैन शांतो (0) को पंत के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन की राह दिखाई. इसके कुछ पल बाद ही उमेश यादव ने एक तेजतर्रार गेंद पर यासिर अली (04) को बोल्ड कर दिया. इस दौरान वहां उपस्थित जिस किसी ने भी इस छण को देखा. वह एक पल के लिए रोमांचित हो गया. इसके अलावा मैच में उमेश ने ऑफ स्पिनर मेहदी हसन की गेंद पर 100 मीटर का छक्का भी जड़ा.

यह भी पढ़ें- ओए होए! 3 बार गेंद हवा में उछली, फिर भी गिरते पड़ते ब्रॉडी ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, VIDEO

चटगांव टेस्ट की पहली पारी में भारत ने बनाए 404 रन

चटगांव टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम पहली पारी में 404 रन बनाने में कामयाब हुई है. टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए चेतेश्वर पुजारा सर्वाधिक 90 रन बनाने में कामयाब रहे. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 86 और रविचंद्रन अश्विन ने 58 रनों का योगदान दिया. इन तीनो बल्लेबाजों के अलावा पंत ने 46 और कुलदीप यादव 40 रन बनाने में कामयाब रहे.

मेहदी हसन मिराज और तैजुल इस्लाम ने लिए 4-4 विकेट

बांग्लादेशी टीम के लिए पहली पारी में मेहदी हसन मिराज और तैजुल इस्लाम सर्वाधिक चार-चार सफलता प्राप्त करने में कामयाब रहे. मिराज ने 31.5 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 112 रन खर्च कर यह सफलता प्राप्त की. वहीं इस्लाम ने 46 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 133 रन खर्च करते हुए चार विकेट चटकाए.

Tags: India vs Bangladesh, Team india, Umesh yadav

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें