India vs County Select XI: पुजारा प्रैक्टिस मैच में भी फ्लॉप (AFP)
नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है. दरअसल भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर बिलकुल रंग में नजर नहीं आ रहा है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद अब टीम इंडिया के टॉप 3 बल्लेबाज प्रैक्टिस मैच (India vs County Select XI) में भी फ्लॉप रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम डरहम में प्रैक्टिस मैच खेल रही है जहां काउंटी सेलेक्ट इलेवन के गेंदबाजों के आगे रोहित शर्मा (Rohit Sharma), मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और चेतेश्वर पुजारा नाकाम साबित हुए. मयंक अग्रवाल का विकेट देख आपको अफसोस होगा और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) जिस तरीके से आउट हुए उसे देख फैंस की हंसी नहीं रुकेगी.
काउंटी सेलेक्ट इलेवन के खिलाफ भारतीय टीम ने विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, अश्विन जैसे दिग्गजों को आराम दिया है और टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई. कप्तान रोहित शर्मा क्रीज पर संभलकर खेलने की कोशिश करते दिखे लेकिन वो नाकाम साबित हुए. रोहित महज 9 रन बनाकर पैवेलियन लौटे.
पुजारा-मयंक भी फेल
मयंक अग्रवाल रंग में दिखाई दे रहे थे और दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 6 चौकों की मदद से 28 रन बना लिये थे लेकिन एक बेहद ही खराब शॉट ने उनकी पारी का अंत कर दिया. लिंडन जेम्स की इन स्विंग गेंद पर मयंक अग्रवाल ड्राइव खेलने गए और गेंद उनके बैट और पैड्स के बीच में से विकेट पर जा लगी. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने भी सेट होने के बाद अपना विकेट गंवाया. पुजारा ने 47 गेंदों में 21 रन बनाए और वो ऑफ स्पिनर जैक कार्सन की गेंद पर LBW आउट हुए. कार्सन की गेंद पर पुजारा आगे बढ़े और फिर उन्होंने गेंद को पैड्स से खेलना चाहा लेकिन वो चकमा खा गए और विकेटकीपर रियू ने उनकी स्टंप उड़ा दी.
सुंदर-आवेश खान विरोधी टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल
बता दें इस प्रैक्टिस मैच में भारत के रिजर्व तेज गेंदबाज आवेश खान और ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर विरोधी टीम की ओर से खेल रहे हैं. भारतीय तेज गेंदबाज को मैच खेलने का मौका देने के लिए दोनों टीमों की सहमति से ऐसा किया गया. गौरतलब है कि 1987 में पाकिस्तान के भारत दौरे के दौरान 14 साल के सचिन तेंदुलकर को ब्रेबोर्न स्टेडियम में भारत के खिलाफ मैच के दौरान इमरान खान की टीम की ओर से रिजर्व फील्डर के रूप में उतारा गया था.
Brilliant from @TrentBridge's Lyndon James who picks up his second.
Agarwal bowled for 28
Live Stream ➡️ https://t.co/ZoY9QkxDQk#CountyXIvIndia @CountyChamp pic.twitter.com/PWOlck8Y5o
— Durham Cricket (@DurhamCricket) July 20, 2021
Carson x Rew, Pujara gone. @SussexCCC @SomersetCCC
Live Stream ➡️ https://t.co/JeTNRWzv2g pic.twitter.com/aB1jPQLNTT
— Durham Cricket (@DurhamCricket) July 20, 2021
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cheteshwar Pujara, Cricket news, India Vs England, India vs England 2021, India vs England Test Series, Mayank agarwal, Rohit sharma
कहीं आपने भी तो नहीं डाउनलोड कर लिया ChatGPT का फेक ऐप? तुरंत कर दें डिलीट, वरना लेने के देने पड़ जाएंगे!
कियारा आडवाणी कर चुकीं महेश बाबू संग रोमांस, साउथ स्टार संग खूब जमीं जोड़ी, शानदार है दोनों का ऑनस्क्रीन लव
दो दिग्गज रेस से बाहर, डेढ़ साल का इंतजार खत्म कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगा रणजी सुपरस्टार?