IND vs ENG 1st T20 : साउथम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 50 रनों से हरा दिया और 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 198 रन बनाए जिसके बाद इंग्लैंड टीम 19.3 ओवर में 148 रन ही बना सका. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक जमाया और 4 विकेट भी झटके.
India vs England 1st T20I Updates: भारतीय टीम ने टेस्ट मैच में मिली हार का बदला टी20 में ले लिया. उसने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का पहला टी20 मैच गुरुवार को 50 रनों से जीता. साउथम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 198 रन बनाए जिसके बाद इंग्लैंड टीम 19.3 ओवर में 148 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक जमाया और 51 रन बनाए. उन्होंने 4 विकेट भी झटके.
इस मैच से रोहित शर्मा की वापसी हुई. उन्होंने साथ ही लगातार बतौर कप्तान 13 टी20 मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया. वह कोरोना पॉजिटिव होने के कारण एजबेस्टन टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन पाए थे. वहीं, लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह को अंतरराष्ट्रीय डेब्यू का मौका मिला. उन्होंने इस मैच में 2 विकेट झटके. इंग्लैंड की कमान विकेटकीपर जोस बटलर के पास है.
टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में रोहित शर्मा आखिरी बार इसी साल फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला में खेलते नजर आए थे. धर्माशाला में सीरीज के उस तीसरे टी20 मैच को भारत ने 6 विकेट से अपने नाम किया था. रोहित इससे पहले टेस्ट सीरीज के पुनर्निधारित 5वें टेस्ट मैच का हिस्सा बनने वाले थे और टीम इंडिया की कमान संभालते लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने के कारण उन्हें आइसोलेशन में जाना पड़ा.
भारत (प्लेइंग-XI): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल
इंग्लैंड (प्लेइंग-XI): जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मलान, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, सैम करेन, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, रीस टॉपली और मैथ्यू पार्किंसन
भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच कब खेला जाएगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टी20 मुकाबला गुरुवार (7 जुलाई) को खेला जाएगा.
भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला टी20 मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टी20 मुकाबला साउथम्प्टन में खेला जाएगा.
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच कितने बजे से खेला जाएगा?
भारत और आयरलैंड के बीच सीरीज का पहला टी20 मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस 10 बजे होगा.
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के पहले टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें ?
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के पहले टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट आप सोनी सिक्स और सोनी एचडी पर देख सकते हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के पहले टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव एप पर देख सकते हैं. मैच की लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट News18 Hindi को फॉलो कर सकते हैं.
India Won 1st T20I: साउथम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 50 रनों से हरा दिया. इसी के साथ मेहमान टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. अर्शदीप सिंह ने पारी के अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर मैथ्यू पार्किंसन को दीपक हुडा के हाथों कैच कराया और इंग्लिश टीम की पारी 148 रन पर सिमट गई. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक जमाया और 4 विकेट भी झटके.
WICKET: युवा पेसर अर्शदीप सिंह ने रीस टॉपली के तौर पर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट लिया. उन्होंने पारी के 18वें ओवर की अंतिम गेंद पर टॉपली को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया. मैथ्यू पार्किंसन बल्लेबाजी को उतरे.
WICKET: हर्षल पटेल ने पारी के 16वें ओवर की अंतिम गेंद पर टाइमल मिल्स को भेजा पवेलियन, इंग्लैंड को 120 के टीम स्कोर पर लगा 8वां झटका. मिल्स ने 8 गेंदों पर 1 छक्के की मदद से 7 रन का योगदान दिया. रीस टॉपली बल्लेबाजी को उतरे.
WICKET: सैम करेन को हार्दिक पंड्या ने पारी के 14वें ओवर की 5वीं गेंद पर पवेलियन भेजा. उन्हें विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक ने लपका. सैम ने 4 गेंदों पर 4 ही रन बनाए. टाइमल मिल्स बल्लेबाजी को उतरे.
WICKET: स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने तीसरे (पारी के 13वें) ओवर में 2 विकेट लिए. ओवर की 5वीं गेंद पर दिनेश कार्तिक ने मोईन अली को स्टंप आउट किया. मोईन ने 20 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 36 रन बनाए. क्रिस जॉर्डन बल्लेबाजी को उतरे.
WICKET: इंग्लैंड को 94 के टीम स्कोर पर लगा 5वां झटका, युजवेंद्र चहल ने हैरी ब्रुक को भेजा पवेलियन. हैरी ने 23 गेंदों पर 28 रन की अपनी पारी में 2 चौके और 1 छक्का जड़ा. सैम करेन बल्लेबाजी को उतरे.
इंग्लैंड ने 199 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट पर 72 रन बना लिए हैं. हैरी ब्रुक 25 और मोईन अली 13 रन बनाकर क्रीज पर है. मेजबान टीम को जीत के लिए 127 रन की जरूरत है जबकि उसके 6 विकेट बाकी हैं.
WICKET: इंग्लैंड को चौथा झटका जेसन रॉय (4) के तौर पर लगा, जिन्हें हार्दिक पंड्या ने हर्षल पटेल के हाथों कैच कराया. रॉय ने 16 गेंदों का सामना किया और 4 ही रन बना सके. मोईन अली बल्लेबाजी को उतरे.
WICKET: हार्दिक पंड्या ने अपने पहले (पारी के 5वें) ही ओवर में 2 विकेट झटके. उन्होंने डेविड मलान को दूसरी गेंद पर आउट करने के बाद अंतिम गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन (0) को विकेट के पीछे कार्तिक के हाथों कैच करा दिया. हैरी ब्रुक बल्लेबाजी को उतरे.
WICKET: इंग्लैंड को 27 रन के टीम स्कोर पर लगा दूसरा झटका, डेविड मलान को हार्दिक पंड्या ने पवेलियन भेजा. हार्दिक की गेंद को थर्ड मैन दिशा में खेलना चाहते थे, लेकिन मलान के बल्ले से लगकर गेंद ने सीधे स्टंप ही उखाड़ दिया. डेविड मलान ने 14 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौकों की मदद से 21 रन बनाए. लियाम लिविंगस्टोन बल्लेबाजी को उतरे.
डेविड मलान ने पारी का पहला चौका पेसर भुवनेश्वर कुमार के दूसरे (पारी के तीसरे) ओवर की तीसरी गेंद पर लगाया. इस ओवर में कुल 7 रन बने. इंग्लैंड ने 199 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 ओवर में 1 विकेट खोकर 12 रन बना लिए हैं. डेविड मलान 6 जबकि जेसन रॉय 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.
WICKET: भुवनेश्वर कुमार ने पारी के शुरुआती ओवर की 5वीं गेंद पर जोस बटलर को बोल्ड कर दिया. इसी के साथ इंग्लैंड का पहला विकेट 1 रन के टीम स्कोर पर गिर गया. भुवी की गजब की इनस्विंगर और उसे समझने में बटलर गलती कर बैठे. डेविड मलान बल्लेबाजी को उतरे.
इंग्लैंड की पारी शुरू. 199 रन के लक्ष्य का पीछा करने को जेसन रॉय और कप्तान जोस बटलर ओपनिंग के लिए उतरे. पेसर भुवनेश्वर कुमार करेंगे पारी का पहला ओवर.
भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 198 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 199 रन का लक्ष्य रखा. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 51 रन का योगदान दिया. उन्होंने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक भी जड़ा. हार्दिक ने 33 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्का लगाया. उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंदों की तूफानी पारी में 39 रन ठोके. दीपक हुडा ने 17 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 33 रन का योगदान दिया जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 14 गेंदों पर 5 चौकों की बदौलत 24 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन और स्पिनर मोईन अली ने 2-2 विकेट लिए. रीस टॉपली, टाइमल मिल्स और मैथ्यू पार्किंसन को 1-1 विकेट मिला.
2 Wickets in 2 Balls: भारतीय टीम ने पारी के अंतिम ओवर में लगातार गेंदों पर 2 विकेट गंवा दिए. दिनेश कार्तिक को टाइमल मिल्स ने तीसरी गेंद पर सैम करेन के हाथों कैच कराया. उन्होंने 7 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 11 रन बनाए. फिर हर्षल पटेल (3) को जोस बटलर ने रन आउट कर दिया. अर्शदीप सिंह अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय मैच में बल्लेबाजी के लिए उतरे.
WICKET: हार्दिक पंड्या को रीस टॉपली ने पारी के 18वें ओवर में पवेलियन भेजा जिससे टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट पर 180 रन हो गया. टॉपली ने उन्हें चौथी गेंद पर हैरी ब्रुक के हाथों कैच कराया. हार्दिक ने 33 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाए. हर्षल पटेल बल्लेबाजी को उतरे.
मैथ्यू पार्किंसन के पारी के 17वें ओवर की चौथी गेंद पर अक्षर पटेल जेसन रॉय को कैच थमा बैठे. उन्होंने 12 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 17 रन बनाए. फिर 5वीं गेंद पर हार्दिक पंड्या ने लॉन्ग ऑफ में छक्का जड़ा. ओवर की अंतिम गेंद पर हार्दिक ने सिंगल लेकर निजी स्कोर 50 रन पहुंचाया. हार्दिक के टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का यह पहला अर्धशतक है.
टीम इंडिया ने 15 ओवर में 4 विकेट खोकर 157 रन बना लिए हैं. हार्दिक पंड्या 23 गेंदों पर 40 जबकि अक्षर पटेल 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.
WICKET: भारतीय टीम का चौथा विकेट सूर्यकुमार यादव के तौर पर गिरा. उन्हें क्रिस जॉर्डन के पारी के 12वें ओवर की चौथी गेंद पर जोस बटलर ने लपका. उन्होंने 19 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के जड़े. अक्षर पटेल बल्लेबाजी को उतरे.
मैथ्यू पार्किंसन के पारी के 10वें ओवर की चौथी गेंद पर हार्दिक पंड्या ने चौका लगाया जिससे भारतीय टीम के 100 रन पूरे हो गए. हार्दिक ने लॉन्ग ऑफ दिशा में गेंद को चौके के लिए भेजा और टीम का स्कोर 3 विकेट पर 101 रन हो गया. टीम इंडिया ने 10 ओवर में 3 विकेट पर 105 रन बना लिए हैं. सूर्यकुमार यादव 27 जबकि हार्दिक 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.
India vs England 1st T20I Updates: भारतीय टीम ने टेस्ट मैच में मिली हार का बदला टी20 में ले लिया. उसने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का पहला टी20 मैच गुरुवार को 50 रनों से जीता. साउथम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 198 रन बनाए जिसके बाद इंग्लैंड टीम 19.3 ओवर में 148 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक जमाया और 51 रन बनाए. उन्होंने 4 विकेट भी झटके.
इस मैच से रोहित शर्मा की वापसी हुई. उन्होंने साथ ही लगातार बतौर कप्तान 13 टी20 मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया. वह कोरोना पॉजिटिव होने के कारण एजबेस्टन टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन पाए थे. वहीं, लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह को अंतरराष्ट्रीय डेब्यू का मौका मिला. उन्होंने इस मैच में 2 विकेट झटके. इंग्लैंड की कमान विकेटकीपर जोस बटलर के पास है.
टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में रोहित शर्मा आखिरी बार इसी साल फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला में खेलते नजर आए थे. धर्माशाला में सीरीज के उस तीसरे टी20 मैच को भारत ने 6 विकेट से अपने नाम किया था. रोहित इससे पहले टेस्ट सीरीज के पुनर्निधारित 5वें टेस्ट मैच का हिस्सा बनने वाले थे और टीम इंडिया की कमान संभालते लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने के कारण उन्हें आइसोलेशन में जाना पड़ा.
भारत (प्लेइंग-XI): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल
इंग्लैंड (प्लेइंग-XI): जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मलान, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, सैम करेन, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, रीस टॉपली और मैथ्यू पार्किंसन
भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच कब खेला जाएगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टी20 मुकाबला गुरुवार (7 जुलाई) को खेला जाएगा.
भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला टी20 मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टी20 मुकाबला साउथम्प्टन में खेला जाएगा.
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच कितने बजे से खेला जाएगा?
भारत और आयरलैंड के बीच सीरीज का पहला टी20 मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस 10 बजे होगा.
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के पहले टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें ?
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के पहले टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट आप सोनी सिक्स और सोनी एचडी पर देख सकते हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के पहले टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव एप पर देख सकते हैं. मैच की लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट News18 Hindi को फॉलो कर सकते हैं.
PHOTOS: बागेश्वर स्कूल हादसे को याद कर शरीर में आज भी पैदा होने लगती है सिहरन; 18 बच्चों की हो गई थी मौत
दूरदर्शन के सीरियल ‘स्वराज’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे PM मोदी, गृह मंत्री शाह, बीजेपी अध्यक्ष नड्डा भी थे मौजूद
PHOTOS: सूरत में 48 घंटे में 15 इंच रिकॉर्ड बारिश से 'जलप्रलय'! कई इलाकों में नाव के सहारे निकले लोग