केएल के पास अब लॉर्ड्स पर सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय बनने का मौका है. अभी इस लिस्ट में राहुल तीसरे नंबर पर हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर वीनू मांकड़ (184) के नाम है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिलीप वेंगसरकर (157) हैं, जिन्हें कर्नल भी कहा जाता है, लिस्ट में तीसरा नंबर सौरव गांगुली (131) का हैं. केएल राहुल ने अपनी शतकीय पारी में पहली बाउंड्री 108वीं गेंद पर लगाई. उन्होंने 107 गेंद पर सिर्फ 22 रन बनाए थे. इसके बाद मोईन अली की गेंद पर छक्का लगाकर पहली बार गेंद को बाउंड्री के बाद भेजा. (PIC: AP)
नई दिल्ली. जिस पिच पर विराट कोहली पहली गेंद पर आउट हो गए. जिस पिच पर पुजारा और रहाणे जैसे बल्लेबाज टिक नहीं पाए, वहां भारतीय टीम को केएल राहुल (KL Rahul) ने संभाला. केएल राहुल (India vs England, 1st Test) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में शानदार 84 रन बनाए. केएल राहुल ने 214 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में 12 चौके लगाए. केएल राहुल की ये पारी बेहद खास है. क्योंकि राहुल की इस पारी की वजह से ही भारत को पहली पारी में 95 रनों की अहम बढ़त हासिल हुई जो कि इस मैच का नतीजा भारत के पक्ष में डाल सकती है. साथ ही केएल राहुल के टेस्ट करियर के लिए भी ये पारी खास हो सकती है.
दरअसल केएल राहुल पिछले दो सालों से टेस्ट टीम से बाहर थे. केएल राहुल को जब इंग्लैंड दौरे के लिए चुना गया था तो किसी ने नहीं सोचा होगा कि ये खिलाड़ी टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल होगा. लेकिन केएल राहुल को किस्मत का साथ मिला. पहले शुभमन गिल चोटिल हुए और फिर टेस्ट मैच से दो दिन पहले मयंक अग्रवाल को भी चोट लग गई. केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली और इस कलात्मक बल्लेबाज ने अर्धशतकीय पारी खेल अपना अहमियत साबित कर दी.
IND vs ENG 1st Test: राहुल और जडेजा ने दिखाया कमाल, भारत ने पहली पारी में हासिल की 95 रन की बढ़त
केएल राहुल को ओपनिंग नहीं कराना चाहती थी टीम इंडिया!
ऐसी खबरें थी कि केएल राहुल अगर टेस्ट मैच खेले तो वो मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे. लेकिन मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल की चोट के बाद केएल राहुल को ओपनिंग पर ही उतारना पड़ा और उनके लिए ये फैसला कहीं ना कहीं अच्छा ही साबित हुआ. केएल राहुल ने जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे गेंदबाजों का बखूबी सामना किया. उन्होंने आउट स्विंग गेंदों को बखूबी छोड़ा और धीरे-धीरे अपनी पारी को आगे बढ़ाया. केएल राहुल ने रोहित शर्मा के साथ 97 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. इसके बाद उन्होंने जडेजा के साथ 60 रनों की अहम साझेदारी भी की, जिसने भारत को इंग्लैंड के स्कोर से पार पहुंचाया. राहुल जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे उसे देख लग रहा था कि ये बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में अपनी वापसी शतक के जश्न के साथ मनाएगा लेकिन एंडरसन की खूबसूरत गेंद ने उनकी पारी को थाम दिया.
.
Tags: Cricket news, India Vs England, India vs England Test Series, KL Rahul