भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने दोनों की बल्लेबाजी देखकर मजेदार ट्वीट किया, जो अब काफी वायरल हो रहा है. चहल ने लिखा कि ये भारतीय लोअर ऑर्डर स्वीप भी मारेगा, पुल भी मारेगा, ड्राइव भी मारेगा, लेग साइड की बॉल ऑफ साइड भी मारेगा.(AFP)
नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में चल रहा टेस्ट मैच (India vs England, 2nd Test) एक अलग ही स्तर पर पहुंच गया. खेल के पांचवें दिन इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर जमकर निशाना साधा और उनके खिलाफ कुछ ऐसी बातें कहीं जिसके बाद ये भारतीय खिलाड़ी भड़क गया. इसके बाद बुमराह और बटलर के बीच काफी देर तक बहस हुई और अंपायरों को बीच-बचाव करना पड़ा. बुमराह से इंग्लैंड के खिलाड़ियों को भिड़ता देख कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी काफी आक्रामक मूड में दिखे और उन्होंने लॉर्ड्स की बालकनी से गालियां दी और जमकर तालियां बजाई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये घटना भारतीय पारी के 92वें ओवर के तुरंत बाद घटी जब मार्क वुड ने जसप्रीत बुमराह (Japrit Bumrah) को कुछ कहा और इस खिलाड़ी ने उन्हें जवाब दिया. इसके बाद विकेटकीपर जोस बटलर ने बुमराह को कुछ ऐसा कहा कि ये खिलाड़ी काफी नाराज दिखाई दिया. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट भी बीच में आए और बुमराह ने उन्हें भी जवाब दिया. ये सब देख मैदान पर खड़े दोनों अंपायरों ने भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को कुछ समझाना चाहा लेकिन बुमराह उन्हें बताते नजर आए कि इंग्लैंड के खिलाड़ी अपनी हद पार कर रहे हैं.
Heat is on, Bumrah . #ENGvIND pic.twitter.com/ImuEAHiHAG
— Jon | Michael | Tyrion (@tyrion_jon) August 16, 2021
विराट कोहली ने लॉर्ड्स की बालकनी से दी गालियां
मैदान पर जो कुछ हो रहा था वो सब कप्तान विराट कोहली देख रहे थे. लॉर्ड्स की ऐतिहासिक बालकनी में खड़े विराट कोहली उस वक्त बेहद आक्रामक हो गए जब बुमराह ने वुड की पहली गेंद पर चौका लगाया. विराट कोहली ने काफी गुस्से में तालियां बजाई और वो गालियां भी देते नजर आए. विराट कोहली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
Virat Kohli is getting fired up at Lord’s. pic.twitter.com/bzM2PReKoD
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 16, 2021
IND vs ENG: विराट कोहली 21 महीने और 49 पारी से शतक नहीं लगा सके, औसत 57 से घटकर 41 पर आया
ये सब कैसे शुरू हुआ?
इंग्लैंड और भारत के बीच इतनी गरमा-गरमी नहीं देखी जाती लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने जेम्स एंडरसन को आउट करने के लिए लगातार बाउंसर की बौछार की. कुछ गेंद एंडरसन के शरीर पर भी लगी और अंत में उन्हें शमी ने आउट कर दिया. आउट होने से निराश एंडरसन ने पैवेलियन लौटते वक्त भारतीय खिलाड़ियों को कुछ कहा. खेल के चौथे दिन भी एंडरसन और विराट कोहली के बीच शब्दों की जंग होती दिखाई दी और यही सिलसिला खेल के पांचवें दिन भी चलता रहा.
.
Tags: Cricket news, India Vs England, India vs England 2nd Test, Jasprit Bumrah, Jos Buttler, Lords Test, Virat Kohli
'अखंड भारत' से लेकर समुद्र मंथन तक... नए संसद में लगीं प्राचीन भारत को दर्शाती ये खास कलाकृतियां
सलमान ही नहीं, संजय दत्त ने भी ठुकराया ऑफर, रातोंरात चमकी जॉन अब्राहम की किस्मत, सुपरहिट हुई फिल्म
ChatGPT का ऐप हो गया है लॉन्च, मिलेंगे कई नए फीचर्स, ये सब करने में आएगा काम, इसके जवाब जानकर आप भी रह जाएंगे दंग!