IND VS ENG: तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के फैंस से भिड़े मोहम्मद सिराज (AFP)
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स (India vs England) के मैदान पर जो करिश्माई जीत हासिल की है, उसे देख पूरी दुनिया दंग है. बड़ी बात ये है कि भारत ने ये मैच किसी एक खिलाड़ी नहीं बल्कि अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर जीता है. टीम इंडिया की जीत में केएल राहुल ने शतक लगाया तो वहीं रोहित शर्मा ने भी शानदार अर्धशतक ठोका. रहाणे और पुजारा की धैर्य से भरी पारी ने मुश्किल मौके पर टीम इंडिया को संभाला. बुमराह और शमी ने भी बल्ले से अपना कमाल दिखाया और उसके बाद गेंदबाजी में भी इन दोनों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की खबर ली. लेकिन इस टेस्ट को जिताने में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का योगदान बेहद अहम रहा, जिन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर 8 विकेट झटके. दूसरी पारी में सिराज के 4 विकेटों ने तो पूरा खेल ही पलट दिया और अब इस तेज गेंदबाज का लोहा पूरी दुनिया मान रही है. वैसे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी सिराज की गेंदबाजी का कायल हो चुका है. पूर्व कप्तान सलमान बट्ट (Salman Butt) ने सिराज को वर्ल्ड क्लास गेंदबाज करार दिया है.
सलमान बट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि आखिर क्यों मोहम्मद सिराज दूसरे गेंदबाजों से अलग दिखाई देते हैं. सलमान बट्ट ने कहा कि उनकी बॉडी लैंग्वेज (शारीरिक भाषा) दूसरे गेंदबाजों से बेहतर है. उनके आने से टीम इंडिया की गेंदबाजी और ज्यादा मजबूत हो गई है. सलमान बट्ट बोले, ‘सिराज ने लॉर्ड्स टेस्ट में अपना 100 फीसदी दिया. उनके चेहरे के हाव-भाव अलग ही होते हैं. एक विपक्षी खिलाड़ी के तौर पर जब मैं सिराज की आंखों में देखूंगा तो मुझे उनका सामना करने के लिए बेहतर होना होगा. आप आसानी से सिराज का सामना नहीं कर सकते.’
सिराज की आक्रमकता उनकी सफलता की वजह-बट्ट
सलमान बट्ट ने कहा कि सिराज की आक्रामकता टेस्ट क्रिकेट में उन्हें सफलता दिला रही है. बट्ट ने कहा, ‘सिराज जब भी गेंदबाजी करते हैं तो ऐसा लगता है कि विकेट गिरने वाला है. उनकी आक्रामकता कामयाबी की बड़ी वजह है. सिराज भारत के दूसरे गेंदबाजों से काफी अलग हैं.’ बता दें मोहम्मद सिराज के लिए ये बात जहीर खान ने भी कही है. पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का भी मानना है कि सिराज के अंदर बेहतरीन टेस्ट गेंदबाज बनने का पूरा हुनर है. मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कुल 11 विकेट झटक लिये हैं. सबसे ज्यादा 12 विकेट जसप्रीत बुमराह ने झटके हैं. पूरी टेस्ट सीरीज में इन दोनों तेज गेंदबाजों के बीच जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है.
.
Tags: Cricket news, India vs England 2021, India vs England 2nd Test, Mohammed siraj, Salman butt