होम /न्यूज /खेल /IND VE ENG: सुनील गावस्कर बोले- अजिंक्य रहाणे, पुजारा को निकाल भी दिया जाए तो वो हल्ला नहीं मचाएंगे

IND VE ENG: सुनील गावस्कर बोले- अजिंक्य रहाणे, पुजारा को निकाल भी दिया जाए तो वो हल्ला नहीं मचाएंगे

सख्त हाथों का इस्तेमाल- स्विंग होती गेंदों को सही तरीके से खेलने का सबसे अहम तरीका हल्के हाथ होते हैं. मतलब बल्ले को हल्के हाथ से पकड़ने से गेंद स्लिप तक नहीं जाती. लेकिन भारतीय बल्लेबाज सख्त हाथों से गेंद को खेलते रहे और नतीजा विराट कोहली से लेकर चेतेश्वर पुजारा तक. रहाणे से लेकर ऋषभ पंत तक सभी स्लिप में ही पकड़े गए.  (AFP)

सख्त हाथों का इस्तेमाल- स्विंग होती गेंदों को सही तरीके से खेलने का सबसे अहम तरीका हल्के हाथ होते हैं. मतलब बल्ले को हल्के हाथ से पकड़ने से गेंद स्लिप तक नहीं जाती. लेकिन भारतीय बल्लेबाज सख्त हाथों से गेंद को खेलते रहे और नतीजा विराट कोहली से लेकर चेतेश्वर पुजारा तक. रहाणे से लेकर ऋषभ पंत तक सभी स्लिप में ही पकड़े गए. (AFP)

India vs England, 2nd Test: चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) लगातार खराब प्रदर्शन ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) बेहद खराब फॉर्म में चल रहे हैं. पिछले एक साल से ये दोनों खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं बना पा रहे हैं जिसके बाद इनपर सवाल उठने लाजमी ही हैं. टेस्ट टीम के मिडिल ऑर्डर की रीड की हड्डी माने जाने वाले इन खिलाड़ियों को अब बाहर करने की बात भी होने लगी है. हालांकि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) इस बात से सहमत नहीं हैं. सुनील गावस्कर का मानना है कि सिर्फ रहाणे और पुजारा ही अकेले फेल नहीं रहे हैं, दूसरे बल्लेबाजों ने भी इस दौरान रन नहीं बनाए हैं.

    सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने सोनी स्पोर्ट्स चैनल पर बातचीत के दौरान कहा कि ये दोनों खिलाड़ी लो प्रोफाइनल हैं इसलिए इनपर सवाल खड़े किये जा रहे हैं. अगर इनको टीम से निकाल भी दिया जाएगा तो ये हल्ला नहीं मचाएंगे. गावस्कर बोले, ‘वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में रहाणे ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा 49 रन बनाए थे. तो इस दौरान किसी खिलाड़ी ने रन नहीं बनाए. ईमानदारी से कहूं तो सिर्फ इन्हीं खिलाड़ियों पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं क्योंकि इनकी छवि उतनी बड़ी नहीं है. अगर इन्हें बाहर कर दिया जाएगा तो कोई हल्ला नहीं मचेगा.’

    रहाणे-पुजारा का खराब प्रदर्शन
    मेलबर्न टेस्ट में शतक के बाद से रहाणे का बल्ला बिलकुल खामोश रहा है. पिछली 15 पारियों में रहाणे ने सिर्फ एक अर्धशतक ठोका है. रहाणे का आखिरी अर्धशतक फरवरी 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में बना था. मतलब पिछली 8 पारियों में वो अर्धशतक लगाने में भी नाकाम रहे हैं. हालांकि गावस्कर ने कहा कि रहाणे को आप खेलने दीजिये. गावस्कर बोले, ‘हां उन्होंने रन ज्यादा नहीं बनाए हैं ये एक चिंता का विषय है लेकिन उससे ज्यादा चिंता की बात उनकी तकनीकी खामियां होनी चाहिए, कुछ ऐसा ही पुजारा के साथ भी देखना चाहिए. अजिंक्य रहाणे जिस तरह से आउट स्विंग गेंद पर आउट हो रहे हैं वो चिंता की बात है लेकिन इसपर काम कौन कर रहा है? सिर्फ पुजारा नहीं वहां सपोर्ट स्टाफ भी है. अगर आप एक ही तरीके से लगातार आउट हो रहे हैं तो मतलब आपकी तकनीक में कुछ खामी है लेकिन वहां ऐसे लोग भी हैं जिन्हें आपकी मदद करनी चाहिए.’

    IND vs ENG: लॉर्ड्स में केएल राहुल के शानदार शतक पर रोहित शर्मा ने कह डाली बड़ी बात

    रहाणे की तरह चेतेश्वर पुजारा भी बेहद खराब फॉर्म में हैं. पिछली 10 टेस्ट पारियों में वो एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. बता दें साल 2020 से पुजारा, रहाणे और विराट कोहली का टेस्ट औसत 30 से भी कम है. पुजारा ने पिछली 13 टेस्ट मैचों की 23 पारियों में 25.09 की औसत से 552 रन बना पाए हैं. अजिंक्य रहाणे ने पिछले 13 टेस्ट की 22 पारियों में 25.76 की औसत से महज 541 रन बनाए हैं. विराट ने 10 टेस्ट की 16 पारियों में महज 24.19 की औसत से 387 रन ही बनाए हैं.

    Tags: Ajinkya Rahane, Cheteshwar Pujara, India vs England 2nd Test, India vs England Test Series, Sunil gavaskar

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें