टीम इंडिया ने पूरे 50 साल, 13 दिन के बाद ओवल में टेस्ट मैच जीता. भारत ने पिछली बार इंग्लैंड को ओवल के मैदान पर 24 अगस्त, 1971 में हराया था. वो मैच भारत ने 4 विकेट से जीता था. अब भारत ने एक बार फिर ओवल में इंग्लैंड को 157 रनों से हराया है. (AFP)
नई दिल्ली. लॉर्ड्स (India vs England 2nd Test) के ऐतिहासिक मैदान पर टीम इंडिया ने सोमवार को इतिहास रच दिया. भारतीय टीम ने मेजबान इंग्लैंड को महज 51.5 ओवर में 120 रनों पर ढेर कर कमाल की जीत (India Wins Lords Test) हासिल की. एक समय ऐसा लग रहा था कि ये मैच इंग्लैंड जीत सकता है लेकिन टीम इंडिया ने गेंद और बल्ले से कमाल का खेल दिखाकर ये मैच अपने नाम कर लिया. भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट 151 रनों से जीता और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त हासिल की. लॉर्ड्स में भारत को जीत पूरी टीम की वजह से मिली लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे जिनके योगदान के बिना ये जीत शायद नहीं मिल पाती.
.
Tags: Cricket news, India Vs England, India vs England 2nd Test, Jasprit Bumrah, KL Rahul, Mohammed Shami
तरबूज खाने के तुरंत बाद 5 चीजों का सेवन खतरनाक, पहुंचा सकता है अस्पताल, पेट में एसिड-गैस भी कर सकती है परेशान
57 साल के हुए 'स्विंग के सुल्तान', नेट्स से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट तक मचाया तहलका, एक नजर उनके रिकॉर्ड्स पर
पहले निभाया राखी का बंधन, फिर जमकर किया रोमांस, अमिताभ बच्चन-हेमा मालिनी भी भाई-बहन बनने के बाद बने लवर्स